History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

751. दिल्ली के अंतिम मुग़ल बादशाह थे ?

  • (A) फर्रुखसियर
  • (B) औरंगजेब
  • (C) बहादुरशाह जफर
  • (D) मुहम्मद शाह

ADVERTISEMENT

752. चोल राजाओं ने किस धर्म को संरक्षण प्रदान किया ?

  • (A) शैव धर्म
  • (B) जैन धर्म
  • (C) बौद्ध धर्म
  • (D) वैष्णव धर्म

753. यादव सम्राटों की राजधानी कहाँ थी ?

  • (A) वारंगल
  • (B) द्वारसमुद्र
  • (C) देवगिरि
  • (D) कल्याणी

754. 'सिंध का बाग़' या 'मृतकों का टीला' हड़प्पा सभ्यता के किस पुरास्थल को कहा गया है ?

  • (A) कालीबंगा
  • (B) लोथल
  • (C) हड़प्पा
  • (D) मोहनजोदाड़ो

755. "कांग्रेस की स्थापना ब्रिटिश सरकार की एक पूर्व-निश्चित गुप्त योजना के अनुसार की गई।" यह किस पुस्तक में लिखा गया है?

  • (A) इण्डिया टुडे
  • (B) गोरा
  • (C) द पॉवर्टी एण्ड अनब्रिटिश रूल इन इण्डिया
  • (D) नवजीवन

756. ऐसा कौन-सा प्रथम सूफ़ी साधक था, जिसने अपने आपको अनलहक घोषित किया था ?

  • (A) इब्नुल अरबी
  • (B) फ़रीदुद्दीन अत्तार
  • (C) मंसूर हल्लाज
  • (D) जलालुद्दीन रूमी

ADVERTISEMENT

757. 'अष्ट दिग्गज' निम्न में से किस राजा से सम्बन्धित थे ?

  • (A) यशोवर्मन
  • (B) राजेन्द्र प्रथम
  • (C) शिवाजी
  • (D) कृष्णदेव राय

758. जैन साहित्य को निम्नलिखित में से इस नाम से भी जाना जाता है ?

  • (A) बखार
  • (B) ग्रन्थ
  • (C) आगम
  • (D) निगम

759. मुगल बादशाह अकबर से वैवाहिक संबंध स्थापित करने वाला राजपूत राजवंश था ?

  • (A) कछवाहा
  • (B) राठौर
  • (C) सिसोदिया
  • (D) इनमें से कोई नहीं

760. लार्ड वेलेस्ली की सहायक संधि (Subsidiary aliance) को स्वीकार करने वाला पहला मराठा सरदार था ?

  • (A) दौलतराव सिंधिया
  • (B) रघुजी भोंसले
  • (C) पेशवा बाजीराव II
  • (D) इनमें से कोई नहीं

761. पानीपत की “तीसरी लड़ाई” इनमें से कौन से वर्ष में हुई थी ?

  • (A) 1761
  • (B) 1771
  • (C) 1769
  • (D) 1799

762. भारतीय रंगमंच के अंदर “यवनिका का शुभरंभ” इनमें से किसके द्वारा किया गया था ?

  • (A) कुषाणों ने
  • (B) शकों ने
  • (C) यूनानियों ने
  • (D) पार्थियनों ने

ADVERTISEMENT

763. किसके दरबार की शोभा, चरक और नागार्जुन इनमें से थे ?

  • (A) कुमारगुप्त
  • (B) कनिष्क
  • (C) चन्द्रगुप्त मौर्य
  • (D) अशोक

764. बक्सर का युद्ध किस संधि से समाप्त हुआ था ?

  • (A) बक्सर की संधि
  • (B) इलाहाबाद की संधि
  • (C) बंगाल की संधि
  • (D) इनमें से कोई नहीं

765. अवध का ब्रिटिश साम्राज्य में विलय कब किया गया ?

  • (A) 1856
  • (B) 1858
  • (C) 1860
  • (D) 1854

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook