Technology GK In Hindi - Technology gk questions in hindi - Technical gk in hindi

तकनीक ने मानव जीवन को बदल दिया है और यह निरंतर विकसित हो रहा है, नई समस्याओं का समाधान ढूंढ़ते हुए। यह विभिन्न क्षेत्रों में नए और सुधारित तकनीकी समाधानों का निर्माण करता है और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करता है। "तकनीक" एक बहुपरकारी शब्द है जिसका उपयोग विज्ञान और उद्योग के क्षेत्र में प्रगट होते हुए किया जाता है। तकनीक विभिन्न उपाधियों को शामिल करती है, जैसे कि इंजनियरी, कंप्यूटर विज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, और अन्य शाखाएं। यह नई और सुधारित उपायों और तकनीकी उत्पादों का निर्माण, विकसन, और उपयोग करने का क्षेत्र है।

कुछ मुख्य तकनीकी क्षेत्र इस प्रकार है :

  1. कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science): कंप्यूटर विज्ञान तकनीकी गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है जो कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर, डेटा संग्रहण, और नेटवर्किंग के संबंध में है।
  2. बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology): बायोटेक्नोलॉजी में जीवन और जैव विज्ञान का समृद्धिपूर्ण उपयोग होता है, जैसे कि जीवन और स्वास्थ्य से संबंधित अनुसंधान और उत्पादों का निर्माण।
  3. इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics): इलेक्ट्रॉनिक्स में सूचना प्रोसेसिंग, संचार, और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का अध्ययन शामिल है।
  4. मैटेरियल साइंस (Material Science): इस क्षेत्र में विभिन्न सामग्रियों के गुणधर्मों, उत्पादन, और उपयोग का अध्ययन होता है जो नए सामग्रियों के विकास में मदद करता है।
  5. इंजनियरिंग (Engineering): इंजनियरिंग विभिन्न क्षेत्रों में काम करता है और विभिन्न प्रकार के इंजनियरिंग शाखाएं शामिल हैं, जैसे कि सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, और कंप्यूटर इंजनियरिंग।

Technology gk quiz | विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी MCQ | Science and Technology gk in hindi | टेक्नोलॉजी सामान्य ज्ञान प्रश्न

1. जियोटेल मिशन (Geotail mission) नासा और किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी की संयुक्त परियोजना थी ?

  • (A) अमेरिका
  • (B) जापान
  • (C) ऑस्ट्रेलिया
  • (D) भारत

ADVERTISEMENT

2. IIT मद्रास द्वारा विकसित स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का क्या नाम है ?

  • (A) TamilOS
  • (B) BharOS
  • (C) IndOS
  • (D) MadrasOS

3. बेकरी और डिस्टिलरी के आसपास उगने वाले कवक का नाम क्या है ?

  • (A) डिस्टिल्ड फंगस
  • (B) बीयर फंगस
  • (C) बेकरी फंगस
  • (D) व्हिस्की फंगस

4. पानी के नीचे ध्वनि रिकॉर्ड करने के लिए उपयोग किए जाने वाले कम लागत वाले माइक्रोफोन का नाम क्या है ?

  • (A) एच20फोन
  • (B) हाइड्रोफ़ोन
  • (C) स्नोफ़ोन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

5. किस अंतरिक्ष एजेंसी ने ‘एओलस सैटेलाइट’ (Aeolus Satellite) विकसित किया है ?

  • (A) ISRO
  • (B) NASA
  • (C) ESA
  • (D) JAXA

6. समुद्री बर्फ (Sea Ice) क्या है ?

  • (A) जमा हुआ समुद्री जल
  • (B) जमा हुआ नमक
  • (C) जमी हुई चीनी
  • (D) जमा हुआ CO2

ADVERTISEMENT

7. X-59, जिसे ‘सन ऑफ कॉनकॉर्ड’ के नाम से भी जाना जाता है, किस देश का प्रायोगिक सुपरसोनिक विमान है ?

  • (A) चीन
  • (B) अमेरिका
  • (C) रूस
  • (D) संयुक्त अरब अमीरात

8. किस देश ने गर्भावस्था के दौरान शिशु की सुरक्षा के लिए महिलाओं में उपयोग के लिए पहली रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस वैक्सीन को मंजूरी दी ?

  • (A) भारत
  • (B) फ्रांस
  • (C) ऑस्ट्रेलिया
  • (D) अमेरिका

9. हाल के एक अध्ययन के अनुसार, किस खगोलीय पिंड की आयु कम से कम 4.46 अरब वर्ष आंकी गई है ?

  • (A) चंद्रमा
  • (B) धरती
  • (C) मंगल ग्रह
  • (D) सूरज

10. पृथ्वी पर सामान्य दिन-रात चक्र की तुलना में, अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा दिन के उजाले की अवधि कितनी लंबी होती है ?

  • (A) 45 मिनटों
  • (B) 1 घंटा
  • (C) 3 घंटे
  • (D) 12 घंटे

Mobile related Gk in hindi

!!!!...मोबाइल फ़ोन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य....!!!!!

➨ भारत में मोबाइल फोन सेवा का शुभारम्भ कब हुआ?

उत्तर. 1994

➨ सेल फोन बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी कम्पनी कौन-सी है?

उत्तर. नोकिया

➨ ट्राई ( TRAI ) क्या है?

उत्तर. भारतीय दूरसंचारनियामक प्राधिकरण

➨ देश का पहला मोबाइल बैंक कहाँ कार्यरत है?

उत्तर. खरगौन (मध्य प्रदेश )

➨ भारत में मोबाइल फोन सेवा प्रारम्भ करने वाली पहली कम्पनी कौन सी है?

उत्तर. ऑस्ट्रेलिया की टेल्स्ट्रा व भारत की बी.के.मोदी ग्रुप की संयुक्त उपक्रम कम्पनी

➨ देश में मोबाइल फोन सेवा प्रारम्भ करनेवाली कम्पनी की मोबाइल सेवा के तहत मोबाइल फोन पर पहली बात कब और किनके बीच हुई थी?

उत्तर. ज्योति बसु (प. बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री) व सुखराम (तत्कालीन संचार मंत्री) के बीच, 22 अगस्त, 1994

➨ मोबाइल फोन के लिए प्रयुक्त मानक जीएसएम (GSM) का पूरा रूप क्या है?

उत्तर. Global System for Mobile Communication

➨ मोबाइल नेटवर्क स्थापित करने की व्यवस्था सीडीएमए (CDMA) का पूर्णरूप क्या है?

उत्तर. Code Division Multiple Access

➨ भारत में तीसरी पीढ़ी की मोबाइल सेवा में 3-जी क्या हैं?

उत्तर. Third Generation

➨ एमएनपी ( MNP ) का फूलफॉर्म बताएं?

उत्तर. मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलिटी

➨ सेल्यूलर फोन के पिता कौन हैं?

उत्तर. डॉ. मार्टिन कूपर (मोटोरोला के )

➨किस कम्पनी ने भारत में मोबाइल के क्षेत्र में क्रांति ला दी, जिसके कारण यह गांवों तक आसानी से पहुँचा?

उत्तर. रिलायंस

➨ मोबाइल फोन को किस-किस नाम से जानते हैं?

उत्तर. सेल या सेल्युलर फोन

➨ फोन पर हिन्दी साइटों को देखने हेतु मुफ्त एवं बेहतरीन ब्राउजर कौन-सी है?

उत्तर. ऑपेरा मिनी तथा ऑपेरा मोबाइल

➨ ब्रॉडबैंड सेवा को मूल अधिकार घोषित करने वाला पहला देश कौन-सा हैं?

उत्तर. फिनलैंड

Hindi GK Quiz - जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर - GK Question Quiz

Science GK GK Question Computer GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook