Bollywood Quiz - Bollywood GK In Hindi - Bollywood Question

हिंदी फिल्मों से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ/समान्य ज्ञान का Quiz यहाँ संग्रह किया गया है। जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं।

Film Quiz Questions | फिल्म प्रश्नोत्तरी| Bollywood GK Question | Film Quiz

1. प्रथम मौलिक फिल्म बनानेवाले व्यक्ति कौन थे ?

  • (A) जे. एफ. मदन
  • (B) आर्देशिर ईरानी
  • (C) दादा साहब फाल्के
  • (D) आर. जी टोर्नी

ADVERTISEMENT

2. प्रथम रंगीन फिल्म के निर्माता कौन थे ?

  • (A) आर्देशिर ईरानी
  • (B) जे. एफ. मदन
  • (C) सुचेत सिंह
  • (D) धीरेन गांगुली

3. भारतीय रजत-पट पर दोहरी भूमिका निभाने वाली प्रथम महिला कलाकार का नाम क्या था ?

  • (A) कुसुम कुमारी
  • (B) मन्दाकिनी
  • (C) फातिमा बेगम
  • (D) जुबैदा

4. सबसे पहले सवाक फिल्म किसने बनाई ?

  • (A) ह्वी शांताराम
  • (B) आर्देशिर ईरानी
  • (C) विमल रॉय
  • (D) प्रमथेश चंद्र बरुआ

5. सवाक हिंदी फिल्मों का प्रथम हास्य कलाकार किसे माना जाता है ?

  • (A) गोप
  • (B) मास्टर मोहन
  • (C) दीक्षित
  • (D) चार्ली

6. सबसे पहले कोई हिंदी गाना किसकी आवाज में रिकॉर्ड किया गया था ?

  • (A) वजीर मोहम्मद खान
  • (B) के. सी. डे
  • (C) मोती लाल
  • (D) कुंदन लाल सहगल

ADVERTISEMENT

7. डबल रोल करनेवाले प्रथम कलाकार का नाम क्या है ?

  • (A) पी. जयराज
  • (B) अण्णा सालुंके
  • (C) पृथ्वीराज कपूर
  • (D) बलराज साहनी

8. बोलती फिल्मों की प्रथम नायिका कौन थीं ?

  • (A) जुबैदा
  • (B) जेबुन्निसा
  • (C) जमुना देवी
  • (D) जददन बाई

9. प्रथम महिला निर्देशक कौन थीं ?

  • (A) सई परांजपे
  • (B) फातिमा बेगम
  • (C) भानु अथैया
  • (D) मीरा नायर

10. प्रथम महिला कैमरामैन का नाम क्या था ?

  • (A) रेणु सलूजा
  • (B) आशा दत्त
  • (C) हनी ईरानी
  • (D) अचल नागर

11. अपनी संतान को फ़िल्मी दुनिया में लानेवाले प्रथम व्यक्ति कौन थे ?

  • (A) देविका रानी
  • (B) ह्वीं शांताराम
  • (C) दादा साहब फाल्के
  • (D) जड्न बाई

12. सिनेमा स्कोप फिल्म बनानेवाले प्रथम गुरुदत्त थे, उन्होंने ऐसी कौन सी फिल्म बनाई थी ?

  • (A) व्यासा
  • (B) कागज के फूल
  • (C) बाजी
  • (D) साहब, बीवी और गुलाम

ADVERTISEMENT

13. प्रयोगात्मक फ़िल्में बनानेवाला प्रथम व्यक्ति किसे माना जाता है ?

  • (A) राज कपूर
  • (B) मनमोहन देसाई
  • (C) देवानंद
  • (D) कमल हासन

14. फिल्म उद्योग के प्रथम प्रोडक्शन एक प्रसिद्ध अभिनेता थे, उसका नाम क्या था ?

  • (A) जानकीदास
  • (B) गुरुदद्त
  • (C) अशोक कुमार
  • (D) श्याम

15. प्रथम संगीतकार-जोड़ी किसे माना जाता है ?

  • (A) हुस्नलाल -भगतराम
  • (B) कल्याणजी-वीरजी शाह
  • (C) शंकर-जयकिशन
  • (D) कल्याणजी-आनंदजी

Hindi Movie Quiz - फिल्म से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Movie Quiz Questions

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook