March History GK Questions In Hindi | March History Quiz In Hindi
मार्च की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के प्रमुख सवाल उसके उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।
1 March History GK in Hindi – 1 मार्च का इतिहास Gk Questions
मार्च की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल | GK questions on historical events of March
1 March History Gk Quiz/MCQ Questions in Hindi
1. 1 मार्च को प्रतिवर्ष किस दिवस के रूप में मनाया जाता है जो भेदभाव के खिलाफ जागरूकता फैलाता है?
(A) विश्व पर्यावरण दिवस
(B) शून्य भेदभाव दिवस
(C) अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस
(D) विश्व स्वास्थ्य दिवस
Answer - (B) शून्य भेदभाव दिवस
2. 1 मार्च 2019 को किस भारतीय वायुसेना के पायलट को पाकिस्तान ने रिहा किया?
(A) अभिनव बिंद्रा
(B) अभिनंदन वर्धमान
(C) राकेश शर्मा
(D) कल्पना चावला
Answer - (B) अभिनंदन वर्धमान
3. विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है, जो आपदाओं से बचाव पर जागरूकता बढ़ाता है?
(A) 1 मार्च
(B) 5 मार्च
(C) 10 मार्च
(D) 15 मार्च
Answer - (A) 1 मार्च
4. 1 मार्च, 1896 को वैज्ञानिक हेनरी बेकरेल ने किस महत्वपूर्ण खोज की थी?
(A) रेडियोधर्मिता (Radioactivity)
(B) एक्स-रे
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) प्रोटॉन
Answer - (A) रेडियोधर्मिता (Radioactivity)
5. 1 मार्च 1872 को विश्व के पहले राष्ट्रीय उद्यान का उद्घाटन कहाँ किया गया?
(A) योसेमिटी राष्ट्रीय उद्यान, अमेरिका
(B) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, भारत
(C) येलोस्टोन राष्ट्रीय उद्यान, अमेरिका
(D) सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान, भारत
Answer - (C) येलोस्टोन राष्ट्रीय उद्यान, अमेरिका
6. 1 मार्च 1919 को किस देश में जापानी औपनिवेशिक शासन के खिलाफ मार्च प्रथम आंदोलन की शुरुआत हुई?
(A) चीन
(B) कोरिया
(C) वियतनाम
(D) फिलीपींस
Answer - (B) कोरिया
7. 1 मार्च 1961 को किस अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीस कॉर्प्स की स्थापना की घोषणा की?
(A) ड्वाइट डी. आइज़नहावर
(B) जॉन एफ. केनेडी
(C) लिंडन बी. जॉनसन
(D) रिचर्ड निक्सन
Answer - (B) जॉन एफ. केनेडी
8. 1 मार्च 1995 को किस इंटरनेट कंपनी को आधिकारिक तौर पर शामिल किया गया?
(A) गूगल
(B) याहू!
(C) अमेज़न
(D) ईबे
Answer - (B) याहू!
9. 1 मार्च 2002 को किस पर्यावरण उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया?
(A) इनसैट-3सी
(B) एनविसैट
(C) स्पॉट-5
(D) लैंडसैट 7
Answer - (B) एनविसैट
10. 1 मार्च 1565 को किस शहर की स्थापना पुर्तगाली नाविक एस्तासियो डी सा ने की?
(A) गोवा
(B) मकाऊ
(C) रियो डी जेनेरियो
(D) लिस्बन
Answer - (C) रियो डी जेनेरियो
2 March History Gk Quiz/MCQ Questions in Hindi
1. 2 मार्च 1949 को किस प्रसिद्ध भारतीय व्यक्ति का निधन हुआ था ?
(A) महात्मा गांधी
(B) सरोजिनी नायडू
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) सुभाष चंद्र बोस
Answer - (B) सरोजिनी नायडू
2. 2 मार्च 1952 को भारत में कौन सी पहली सरकारी कंपनी शुरू की गई थी ?
(A) हिंदुस्तान मशीन टूल्स
(B) भारत पेट्रोलियम
(C) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
(D) सिंदरी फैक्ट्री ऑफ अमोनियम सल्फेट
Answer - (D) सिंदरी फैक्ट्री ऑफ अमोनियम सल्फेट
3. 2 मार्च 1969 को कौन से विमान ने अपनी पहली उड़ान भरी थी?
(A) बोइंग 747
(B) कॉनकॉर्ड
(C) एयरबस A320
(D) एयरबस A380
Answer - (B) कॉनकॉर्ड
4. 2 मार्च 1836 को किस राज्य ने मेक्सिको से स्वतंत्रता प्राप्त की थी?
(A) टेक्सास
(B) कैलिफोर्निया
(C) फ्लोरिडा
(D) न्यू मेक्सिको
Answer - (A) टेक्सास
5. 2 मार्च 1962 को किस बास्केटबॉल खिलाड़ी ने एक ही एनबीए गेम में 100 अंक बनाने का रिकॉर्ड बनाया?
(A) माइकल जॉर्डन
(B) कोबे ब्रायंट
(C) विल्ट चेम्बरलेन
(D) लेब्रोन जेम्स
Answer - (C) विल्ट चेम्बरलेन
6. 2 मार्च 1956 को मोरक्को ने किस देश से स्वतंत्रता प्राप्त की थी?
(A) फ्रांस
(B) स्पेन
(C) इटली
(D) पुर्तगाल
Answer - (A) फ्रांस
7. नासा ने 2 मार्च 1972 को किस अंतरिक्ष यान को बृहस्पति के मिशन के लिए प्रक्षेपित किया?
(A) अपोलो 15
(B) वॉयेजर 1
(C) मारिनर 9
(D) पायनियर 10
Answer - (D) पायनियर 10
8. 2 मार्च 1933 को किस प्रतिष्ठित फिल्म का प्रीमियर न्यूयॉर्क शहर में हुआ?
(A) किंग कॉन्ग
(B) गॉन विद द विंड
(C) सिटी लाइट्स
(D) द विजार्ड ऑफ ओज़
Answer - (A) किंग कॉन्ग
9. 2 मार्च 2004 को यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने किस अंतरिक्ष यान को धूमकेतु 67P/चुरियुमोव-गेरासिमेंको की ओर भेजा?
(A) मार्स एक्सप्रेस
(B) रोसेटा
(C) वीनस एक्सप्रेस
(D) गाया
Answer - (B) रोसेटा
10. 2 मार्च 1919 को किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन की स्थापना मॉस्को में हुई, जिसे कॉमिन्टर्न के नाम से भी जाना जाता है?
(A) लीग ऑफ नेशंस
(B) संयुक्त राष्ट्र
(C) वर्ल्ड बैंक
(D) कम्युनिस्ट अंतर्राष्ट्रीय
Answer - (D) कम्युनिस्ट अंतर्राष्ट्रीय
2 March History Gk Quiz/MCQ Questions in Hindi
1. 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day) के रूप में कब घोषित किया गया?
(A) 2010
(B) 2013
(C) 2016
(D) 2005
Answer - (B) 2013
2. प्रसिद्ध शायर फिराक गोरखपुरी, जिन्हें उर्दू साहित्य के लिए पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला, का निधन किस वर्ष 3 मार्च को हुआ था?
(A) 1982
(B) 1992
(C) 2009
(D) 1955
Answer -(A) 1982
3. अलेक्जेंडर ग्राहम बेल (Alexander Graham Bell), जिन्होंने टेलीफोन का आविष्कार किया, का जन्म किस दिन हुआ था?
(A) 1 मार्च
(B) 2 मार्च
(C) 3 मार्च
(D) 4 मार्च
Answer - (C) 3 मार्च
4. 3 मार्च 1839 को किस भारतीय उद्योगपति का जन्म हुआ, जिन्हें “भारतीय उद्योग का जनक” कहा जाता है?
(A) धीरूभाई अंबानी
(B) जमशेदजी टाटा
(C) रतन टाटा
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
Answer - (B) जमशेदजी टाटा
5. 3 मार्च 2009 को श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमला कहां हुआ था?
(A) कराची, पाकिस्तान
(B) ढाका, बांग्लादेश
(C) काबुल, अफगानिस्तान
(D) लाहौर, पाकिस्तान
Answer - (D) लाहौर, पाकिस्तान
6. 3 मार्च 1923 को टाइम पत्रिका का पहला संस्करण किस देश में प्रकाशित हुआ था?
(A) भारत
(B) ब्रिटेन
(C) अमेरिका
(D) फ्रांस
Answer - (C) अमेरिका
7. 3 मार्च 1861 को रूस में किस सम्राट ने सामंतवाद को समाप्त करने के लिए किसानों को मुक्त करने का आदेश दिया था?
(A) ज़ार अलेक्जेंडर द्वितीय
(B) ज़ार निकोलस प्रथम
(C) ज़ार पीटर महान
(D) ज़ार कैथरीन महान
Answer - (A) ज़ार अलेक्जेंडर द्वितीय
8. किस संधि पर 3 मार्च 1918 को हस्ताक्षर किए गए थे, जिसने रूस को प्रथम विश्व युद्ध से बाहर कर दिया?
(A) सेंट जर्मेन की संधि
(B) वर्साय की संधि
(C) पेरिस की संधि
(D) ब्रेस्ट-लिटोव्स्क की संधि
Answer - (D) ब्रेस्ट-लिटोव्स्क की संधि
9. 3 मार्च 1707 को किस मुगल सम्राट का निधन हुआ, जिसके बाद मुगल साम्राज्य का पतन शुरू हुआ?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) औरंगज़ेब
(D) जहाँगीर
Answer -(C) औरंगज़ेब
4 March History Gk Quiz/MCQ Questions in Hindi
1. 4 मार्च को भारतीय नौसेना को क्या प्राप्त हुआ था?
(A) पहला पनडुब्बी जहाज
(B) पहला विमान वाहक पोत
(C) पहला युद्धपोत
(D) पहला नौसैनिक अड्डा
Answer - (B) पहला विमान वाहक पोत
2. 4 मार्च 1788 को क्या शुरू हुआ था?
(A) कलकत्ता गजट
(B) बॉम्बे गजट
(C) मद्रास गजट
(D) दिल्ली गजट
Answer -(A) कलकत्ता गजट
3. 4 मार्च 1858 की क्या महत्वपूर्ण घटना है?
(A) 1857 के विद्रोह की शुरुआत
(B) 1857 के विद्रोह के आरोपियों को अंडमान भेजना
(C) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम
(D) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना
Answer - (B) 1857 के विद्रोह के आरोपियों को अंडमान भेजना
4. 4 मार्च, 2022 को किस प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का निधन हुआ था?
(A) स्टीव वॉ
(B) शेन वॉटसन
(C) डॉन ब्रेडमैन
(D) शेन वॉर्न
Answer - (D) शेन वॉर्न
5. 4 मार्च, 1861 को किस व्यक्ति को अमेरिका का 16वाँ राष्ट्रपति नियुक्त किया गया था?
(A) ड्वाइट डी. आइजनहावर
(B) अब्राहम लिंकन
(C) जॉन एफ. कैनेडी
(D) थॉमस जेफरसन
Answer - (B) अब्राहम लिंकन
5 March History Gk Quiz/MCQ Questions in Hindi
1. 5 मार्च 1931 को गांधी-इरविन समझौता किसके बीच हुआ था?
(A) महात्मा गांधी और लॉर्ड कर्जन
(B) महात्मा गांधी और लॉर्ड इरविन
(C) जवाहरलाल नेहरू और लॉर्ड माउंटबेटन
(D) सुभाष चंद्र बोस और लॉर्ड लिनलिथगो
Answer - (B) महात्मा गांधी और लॉर्ड इरविन
2. 5 मार्च 1872 को जॉर्ज वेस्टिंगहाउस ने किस आविष्कार का पेटेंट कराया?
(A) टेलीफोन
(B) टाइपराइटर
(C) बल्ब
(D) एयर ब्रेक
Answer - (D) एयर ब्रेक
3. 5 मार्च 1953 को किस सोवियत नेता का निधन हुआ?
(A) व्लादिमीर लेनिन
(B) जोसेफ स्टालिन
(C) लियोन ट्रॉट्स्की
(D) मिखाइल गोर्बाचेव
Answer - (B) जोसेफ स्टालिन
4. 5 मार्च 1946 को विंस्टन चर्चिल ने कौन सा प्रसिद्ध भाषण दिया था?
(A) आयरन कर्टेन भाषण
(B) फ्रीडम ऑफ इंडिया भाषण
(C) पीस इन यूरोप भाषण
(D) यूनाइटेड नेशंस भाषण
Answer - (A) आयरन कर्टेन भाषण
5. 5 मार्च 1960 को चे ग्वेरा की प्रसिद्ध तस्वीर किसने ली थी?
(A) स्टीव मैककरी
(B) रॉबर्ट कैपा
(C) अल्बर्टो कॉर्डा
(D) हेनरी कार्टियर-ब्रेसों
Answer - (C) अल्बर्टो कॉर्डा
6. 5 मार्च 1982 को किस रूसी उपग्रह ने बुध की कक्षा में प्रवेश किया?
(A) वेनेरा 13
(B) वेनेरा 14
(C) लूना 17
(D) सोयुज 11
Answer - (B) वेनेरा 14
7. 5 मार्च 2008 को भारत ने किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया?
(A) अग्नि
(B) पृथ्वी
(C) ब्रह्मोस
(D) नाग
Answer - (C) ब्रह्मोस
8. 5 मार्च 1918 को सोवियत संघ ने रूस की राजधानी को कहाँ स्थानांतरित किया?
(A) सेंट पीटर्सबर्ग
(B) मॉस्को
(C) नोवगोरोड
(D) कज़ान
Answer - (B) मॉस्को
9. 5 मार्च 1970 को परमाणु अप्रसार संधि (NPT) कब लागू हुई?
(A) 1972
(B) 1970
(C) 1968
(D) 1970
Answer - (D) 1970
10. 5 मार्च 1979 को स्पेस प्रोब “वॉयजर-1” ने किस ग्रह की पहली विस्तृत तस्वीर भेजी?
(A) बृहस्पति (Jupiter)
(B) शनि (Saturn)
(C) यूरेनस (Uranus)
(D) नेपच्यून (Neptune)
Answer - (A) बृहस्पति (Jupiter)
6 March History Gk Quiz/MCQ Questions in Hindi
1. 6 मार्च 1775 को कौन सी महत्वपूर्ण संधि हस्ताक्षरित हुई थी?
(A) सूरत की संधि
(B) पेरिस की संधि
(C) प्लासी की संधि
(D) वांडीवाश की संधि
Answer - (A) सूरत की संधि
2. 6 मार्च 1915 को किन दो प्रमुख व्यक्तियों की पहली मुलाकात हुई थी?
(A) महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गांधी और रबींद्रनाथ टैगोर
(C) सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह
(D) लाल बहादुर शास्त्री और सरदार पटेल
Answer - (B) महात्मा गांधी और रबींद्रनाथ टैगोर
3. 6 मार्च 1961 को कौन सा प्रमुख अंग्रेजी अखबार शुरू हुआ था?
(A) द हिंदू
(B) द इंडियन एक्सप्रेस
(C) द इकोनॉमिक टाइम्स
(D) द टाइम्स ऑफ इंडिया
Answer - (C) द इकोनॉमिक टाइम्स
4. 6 मार्च 1991 को कौन से भारतीय प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया था?
(A) चंद्रशेखर
(B) इंदिरा गांधी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) वी.पी. सिंह
Answer - (A) चंद्रशेखर
5. 6 मार्च 1957 को कौन सा देश ब्रिटिश उपनिवेशवाद से स्वतंत्र हुआ था?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) घाना
(D) दक्षिण अफ्रीका
Answer - (C) घाना
6. 6 मार्च 1902 को किस प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब की स्थापना हुई थी?
(A) बार्सिलोना
(B) रियल मैड्रिड
(C) मैनचेस्टर यूनाइटेड
(D) एसी मिलान
Answer - (B) रियल मैड्रिड
7. 6 मार्च को कौन सा राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है?
(A) राष्ट्रीय शिक्षक दिवस
(B) राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस
(C) राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस
(D) राष्ट्रीय पुलिस दिवस
Answer - (C) राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस
8. 6 मार्च, 1869 को किसने पहली आवर्त सारणी प्रस्तुत की थी?
(A) अल्बर्ट आइंस्टीन
(B) निकोलस कोपर्निकस
(C) आइजैक न्यूटन
(D) डिमित्री मेंडेलीव
Answer - (D) डिमित्री मेंडेलीव
9. 6 मार्च, 1899 को किस दवा का पेटेंट कराया गया था?
(A) पेनिसिलिन
(B) एस्पिरिन
(C) इंसुलिन
(D) वैक्सीन
Answer - (B) एस्पिरिन
10. 6 मार्च 1946 को किस प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक का निधन हुआ था?
(A) सी.वी. रमन
(B) होमी जहांगीर भाभा
(C) उपेंद्रनाथ ब्रह्मचारी
(D) जगदीश चंद्र बोस
Answer - (C) उपेंद्रनाथ ब्रह्मचारी
7 March History Gk Quiz/MCQ Questions in Hindi
1. 7 मार्च 1971 को बांग्लादेश में किस नेता ने स्वतंत्रता का आह्वान किया?
(A) शेख मुजीबुर रहमान
(B) जियाउर रहमान
(C) हुसैन मोहम्मद एरशाद
(D) खालिदा जिया
Answer - (A) शेख मुजीबुर रहमान
2. 7 मार्च 2009 को किस अंतरिक्ष यान ने केपलर टेलीस्कोप का प्रक्षेपण किया?
(A) एरोस्पेस एक्सप्रेस
(B) स्पेस शटल डिस्कवरी
(C) एटलस V
(D) फाल्कन 9
Answer - (C) एटलस V
3. 7 मार्च 1876 को अलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल ने किस उपकरण का पेटेंट कराया?
(A) टेलीविजन
(B) टेलीफोन
(C) रेडियो
(D) कंप्यूटर
Answer - (B) टेलीफोन
4. 7 मार्च, 1945 को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, अमेरिकी सेना ने किस महत्वपूर्ण नदी को पार किया?
(A) राइन नदी
(B) डेन्यूब नदी
(C) वोल्गा नदी
(D) अमेज़न नदी
Answer - (A) राइन नदी
5. 7 मार्च, 1965 को “ब्लडी संडे” घटना कहाँ हुई थी?
(A) वाशिंगटन डी.सी.
(B) सेल्मा, अलबामा
(C) न्यूयॉर्क सिटी
(D) शिकागो
Answer - (B) सेल्मा, अलबामा
6. 7 मार्च, 2006 को वाराणसी में हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी किस संगठन ने ली थी?
(A) इंडियन मुजाहिदीन
(B) जैश-ए-मोहम्मद
(C) हिजबुल मुजाहिदीन
(D) लश्कर-ए-तैयबा
Answer - (D) लश्कर-ए-तैयबा
7. 7 मार्च 1961 को किस भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और आधुनिक भारत के निर्माता का निधन हुआ?
(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) लाला लाजपत राय
(C) गोविंद बल्लभ पंत
(D) बाल गंगाधर तिलक
Answer - (C) गोविंद बल्लभ पंत
8 March History Gk Quiz/MCQ Questions in Hindi
1. 8 मार्च को कौन सा महत्वपूर्ण दिवस मनाया जाता है?
(A) अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस
(B) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
(C) विश्व शांति दिवस
(D) विश्व पर्यावरण दिवस
Answer - (B) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
2. 8 मार्च 2009 को किस भारतीय गोल्फ खिलाड़ी ने थाइलैंड ओपन खिताब जीता था?
(A) ज्योति रंधावा
(B) अनिर्बान लाहिड़ी
(C) अर्जुन अतवाल
(D) शिव कपूर
Answer - (A) ज्योति रंधावा
3. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पहली बार कब मनाया गया था?
(A) 1909
(B) 1911
(C) 1921
(D) 1945
Answer - (B) 1911
4. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का विचार किसने प्रस्तुत किया था?
(A) महात्मा गांधी
(B) सरोजिनी नायडू
(C) एनी बेसेंट
(D) क्लारा ज़ेटकिन
Answer - (D) क्लारा ज़ेटकिन
5. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सबसे पहले आधिकारिक रूप से किस देश में मान्यता प्राप्त हुआ?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) जर्मनी
(D) फ्रांस
Answer - (B) रूस
6. 8 मार्च 1942 को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी सेना ने किस शहर पर कब्जा किया था?
(A) रंगून
(B) हनोई
(C) बैंकॉक
(D) सिंगापुर
Answer - (A) रंगून
7. 1989 में 8 मार्च को कौन सी भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी का जन्म हुआ था?
(A) मिताली राज
(B) झूलन गोस्वामी
(C) स्टेट स्मृति मंधाना
(D) हरमनप्रीत कौर
Answer - (D) हरमनप्रीत कौर
8. 1908 में महिला मजदूर आंदोलन किस देश में हुआ था, जिसने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की नींव रखी?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) अमेरिका
(D) रूस
Answer - (C) अमेरिका
9. 8 मार्च 1975 को संयुक्त राष्ट्र ने पहली बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को किस रूप में मनाया?
(A) एक वैश्विक उत्सव
(B) एक थीम आधारित उत्सव
(C) केवल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रूप में
(D) केवल यूरोप में
Answer - (B) एक थीम आधारित उत्सव
10. 8 मार्च 1535 को मेवाड़ की रानी कर्णावती ने किस ऐतिहासिक घटना का नेतृत्व किया था?
(A) हल्दीघाटी युद्ध
(B) चित्तौड़गढ़ का जौहर
(C) पानीपत का युद्ध
(D) दिल्ली सल्तनत पर आक्रमण
Answer - (B) चित्तौड़गढ़ का जौहर
9 March History Gk Quiz/MCQ Questions in Hindi
1. 9 मार्च 1822 को किसने नकली दांतों का पेटेंट कराया था?
(A) अमेरिगो वेसपुची
(B) चार्ल्स एग ग्राहम
(C) यूरी गागरिन
(D) हरि नारायण आप्टे
Answer - (B) चार्ल्स एग ग्राहम
2. 9 मार्च 1934 को किस प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री का जन्म हुआ था?
(A) यूरी गागरिन
(B) नील आर्मस्ट्रांग
(C) एलन शेपर्ड
(D) स्कॉट क्रॉसफील्ड
Answer - (A) यूरी गागरिन
3. 9 मार्च 1951 को किस प्रसिद्ध तबला वादक का जन्म हुआ था?
(A) बिस्मिल्लाह खान
(B) अल्लाह रक्खा खान
(C) हरि प्रसाद चौरसिया
(D) जाकिर हुसैन
Answer - (D) जाकिर हुसैन
4. 9 मार्च 1959 को न्यूयॉर्क में किस प्रसिद्ध खिलौने को पहली बार पेश किया गया था?
(A) टेडी बियर
(B) बार्बी डॉल
(C) लेगो ब्लॉक्स
(D) मोनोपॉली गेम
Answer - (B) बार्बी डॉल
5. 9 मार्च 1956 को किस प्रसिद्ध भारतीय राजनयिक का जन्म हुआ था?
(A) शशि थरूर
(B) मनमोहन सिंह
(C) सुषमा स्वराज
(D) पी.वी. नरसिम्हा राव
Answer - (A) शशि थरूर
6. 9 मार्च 1862 को अमेरिकी गृह युद्ध के दौरान कौन सी पहली लड़ाई हुई थी जिसमें युद्धपोतों ने भाग लिया था?
(A) फोर्ट सुम्टर की लड़ाई
(B) बुल रन की लड़ाई
(C) गेटिसबर्ग की लड़ाई
(D) मॉनिटर और मेरिमैक की लड़ाई
Answer - (D) मॉनिटर और मेरिमैक की लड़ाई
7. 9 मार्च 1945 को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान पर किस बमबारी का हमला हुआ था?
(A) हिरोशिमा पर परमाणु बमबारी
(B) नागासाकी पर परमाणु बमबारी
(C) टोक्यो पर आग बमबारी
(D) बर्लिन पर बमबारी
Answer - (C) टोक्यो पर आग बमबारी
8. 9 मार्च 2004 को पाकिस्तान ने किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया था?
(A) ग़ज़नवी
(B) शाहीन-2
(C) अग्नि-3
(D) पृथ्वी-2
Answer - (B) शाहीन-2
9. 9 मार्च 1916 को जर्मनी ने किस देश के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी?
(A) फ्रांस
(B) इटली
(C) रूस
(D) पुर्तगाल
Answer - (D) पुर्तगाल
10. 9 मार्च 1951 को जन्मे उस्ताद ज़ाकिर हुसैन किस वाद्य यंत्र से जुड़े हैं?
(A) बांसुरी
(B) तबला
(C) सितार
(D) सरोद
Answer - (B) तबला
10 March History Gk Quiz/MCQ Questions in Hindi
1. 10 मार्च 1959 को तिब्बत में क्या महत्वपूर्ण घटना घटी?
(A) तिब्बती विद्रोह
(B) चीनी सेना का आगमन
(C) दलाई लामा का जन्म
(D) तिब्बत की स्वतंत्रता
Answer - (A) तिब्बती विद्रोह
2. 10 मार्च 1945 को टोक्यो पर क्या हमला हुआ?
(A) परमाणु बम
(B) आग बम
(C) रासायनिक हमला
(D) बायोलॉजिकल हमला
Answer - (B) आग बम
3. 10 मार्च 1876 को क्या ऐतिहासिक आविष्कार हुआ?
(A) टेलीफोन
(B) रेडियो
(C) टेलीविजन
(D) इंटरनेट
Answer - (A) टेलीफोन
4. 10 मार्च 1969 को भारत में किस सुरक्षा बल की स्थापना हुई?
(A) सीआरपीएफ
(B) सीआईएसएफ
(C) बीएसएफ
(D) आईटीबीपी
Answer - (B) सीआईएसएफ
5. 10 मार्च 1933 को जर्मनी में क्या महत्वपूर्ण घटना घटी?
(A) नाजी पार्टी की स्थापना
(B) द्वितीय विश्व युद्ध की शुरुआत
(C) हिटलर का चांसलर बनना
(D) पहला एकाग्रता शिविर खोला गया
Answer - (D) पहला एकाग्रता शिविर खोला गया
6. 10 मार्च 1952 को क्यूबा में क्या महत्वपूर्ण घटना घटी?
(A) फुलजेन्सियो बाटिस्टा का तख्तापलट
(B) क्यूबा की स्वतंत्रता की घोषणा
(C) फिदेल कास्त्रो का सत्ता में आना
(D) क्यूबा में साम्यवाद की शुरुआत
Answer - (A) फुलजेन्सियो बाटिस्टा का तख्तापलट
7. 10 मार्च 1913 को किस प्रसिद्ध अमेरिकी नागरिक अधिकार कार्यकर्ता का निधन हुआ?
(A) मार्टिन लूथर किंग जूनियर
(B) अब्राहम लिंकन
(C) रूजवेल्ट
(D) हैरियट टबमैन
Answer - (D) हैरियट टबमैन
8. 10 मार्च 1922 को महात्मा गांधी के साथ क्या हुआ?
(A) उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया
(B) उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया
(C) उन्हें अंग्रेजों ने माफी दी
(D) उन्हें गिरफ्तार किया गया और राजद्रोह के आरोप में छह साल की सजा हुई
Answer - (D) उन्हें गिरफ्तार किया गया और राजद्रोह के आरोप में छह साल की सजा हुई
9. 10 मार्च 2000 को क्या आर्थिक घटना घटी?
(A) यूरो की शुरुआत
(B) स्टॉक मार्केट में रिकॉर्ड उछाल
(C) डॉटकॉम बबल फट गया
(D) वैश्विक आर्थिक मंदी शुरू हुई
Answer - (C) डॉटकॉम बबल फट गया
10. 10 मार्च 1897 को किस प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता का निधन हुआ?
(A) सावित्रीबाई फुले
(B) रानी लक्ष्मीबाई
(C) महात्मा गांधी
(D) बीआर अंबेडकर
Answer - (A) सावित्रीबाई फुले
11 March History Gk Quiz/MCQ Questions in Hindi
1. 11 मार्च 2004 को स्पेन में भयंकर ट्रेन बम विस्फोट किस शहर में हुए?
(A) मैड्रिड
(B) बार्सिलोना
(C) सेविल्ला
(D) कोरुना
Answer - (A) मैड्रिड
2. 11 मार्च 2011 को जापान में आये प्रलयंकारी भूकंप और सुनामी को क्या कहा जाता है?
(A) हीरोईन भूकंप
(B) तोहोकू भूकंप
(C) क्योटो भूकंप
(D) ओसाका भूकंप
Answer - (B) तोहोकू भूकंप
3. 11 मार्च 2011 के जापान भूकंप का मैग्निच्यूड पैमाने पर आकलन कितना था?
(A) 7.0
(B) 8.5
(C) 9.0
(D) 9.5
Answer - (C) 9.0
4. 11 मार्च, 1999 को कौन सी भारतीय कंपनी NASDAQ पर सूचीबद्ध होने वाली पहली कंपनी बनी?
(A) TCS
(B) Infosys
(C) Wipro
(D) HCL
Answer - (B) Infosys
5. 11 मार्च, 1990 को किस देश ने सोवियत संघ से स्वतंत्रता की घोषणा की?
(A) लातविया
(B) एस्टोनिया
(C) लिथुआनिया
(D) पोलैंड
Answer - (C) लिथुआनिया
6. 11 मार्च, 1881 को किस भारतीय की प्रतिमा कोलकाता के टाउन हॉल में स्थापित की गई थी?
(A) रवींद्रनाथ टैगोर
(B) रामनाथ टैगोर
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) महात्मा गांधी
Answer - (B) रामनाथ टैगोर
7. 11 मार्च, 1948 को भारत के पहले आधुनिक पोत का जलावतरण कहाँ से हुआ?
(A) मुंबई बंदरगाह
(B) चेन्नई बंदरगाह
(C) कोचीन बंदरगाह
(D) विशाखापत्तनम बंदरगाह
Answer - (D) विशाखापत्तनम बंदरगाह
8. 11 मार्च, 1784 को मैंगलोर संधि किसके बीच हुई थी?
(A) टीपू सुल्तान और निज़ाम
(B) टीपू सुल्तान और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी
(C) हैदर अली और मराठा साम्राज्य
(D) टीपू सुल्तान और फ्रांसीसी सेना
Answer - (B) टीपू सुल्तान और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी
9. 11 मार्च, 1917 को ब्रिटिश सेना ने किस शहर पर कब्जा किया था?
(A) बगदाद
(B) काबुल
(C) दिल्ली
(D) लाहौर
Answer - (A) बगदाद
10. 11 मार्च 1915 को किस प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी का जन्म हुआ था?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) विजय हज़ारे
(C) सुनील गावस्कर
(D) कपिल देव
Answer - (B) विजय हज़ारे
27 March History Gk Quiz/MCQ Questions in Hindi
Q(1). कौन सा देश अप्रैल 2025 में भारत के साथ AIKEYME नामक समुद्री अभ्यास की सह-मेजबानी कर रहा है ?
(A) मॉरीशस
(B) मोज़ाम्बिक
(C) केन्या
(D) तंजानिया
Ans: (D) तंजानिया
Q(2). किस राज्य सरकार ने मार्च 2025 में मानव अंग और ऊतक प्रत्यारोपण अधिनियम को अपनाया है?
(A) तेलंगाना
(B) उत्तर प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) हरियाणा
Ans: (A) तेलंगाना
Q(3). नागार्जुनसागर श्रीसैलम टाइगर रिजर्व (NSTR) किस राज्य में स्थित है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक
Ans: (C) आंध्र प्रदेश
Q(4). बिली जीन किंग कप एशिया-ओशिनिया ग्रुप-1 टेनिस टूर्नामेंट की मेजबानी कौन सा भारतीय शहर कर रहा है?
(A) जयपुर
(B) इंदौर
(C) नई दिल्ली
(D) पुणे
Ans: (D) पुणे / Pune
Q(5). हक्की पिक्की जनजाति मुख्य रूप से किस राज्य में पाई जाती है?
(A) बिहार
(B) कर्नाटक
(C) ओडिशा
(D) असम
Ans: (B) कर्नाटक
Q(6). हाल ही में विश्व मौसम विज्ञान दिवस कब मनाया गया है?
(A) 22 मार्च
(B) 23 मार्च
(C) 24 मार्च
(D) 25 मार्च
Ans: (B) 23 मार्च
Q(7). हाल ही में किस शहर में रविचंद्रन अश्विन के नाम पर एक सड़क का नाम रखा जाएगा?
(A) चेन्नई
(B) बेंगलुरु
(C) भुवनेश्वर
(D) कोच्चि
Ans: (A) चेन्नई
Q(8). हाल ही में किसने 2025 स्टॉकहोम जल पुरस्कार जीता है?
(A) गुंटर ब्लोशेल
(B) डॉ विशाखा त्रिपाठी
(C) डॉ मनसुख मंडाविया
(D) डॉ शिव सिंह
Ans: (A) गुंटर ब्लोशेल
Q(9). हाल ही में चीनी ग्रैंड प्रिक्स 2025 में फॉर्मूला वन की पहली स्प्रिंट रेस किसने जीती है?
(A) मैक्स वर्स्टैपेन
(B) वाल्टर्स कैडी
(C) लुईस हेमिल्टन
(D) एडवर्ड जून
Ans: (C) लुईस हेमिल्टन
Q(10). हाल ही में किस राज्य में CM, मंत्रियों और विधायकों के वेतन में 100% बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है?
(A) तमिलनाडु
(B) दिल्ली
(C) कर्नाटक
(D) केरल
Ans: (C) कर्नाटक
Q(11). हाल ही में महिला वर्ग में SRFI इंडियन टूर PSA चैलेंजर किताब किसने जीता है?
(A) अनाहत सिंह
(B) कोमल यादव
(C) नेहा शर्मा
(D) अंजली शर्मा
Ans: (D) अंजली शर्मा
29 March History Gk Quiz/MCQ Questions in Hindi
Q(1). हाल ही में भारतीय नौसेना और किसने VLSRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?
(A) ISRO
(B) DRDO
(C) NASA
(D) JAXA
Ans: (B) DRDO
Q(2). काला सागर में रूस और यूक्रेन के बीच नौसैनिक संघर्ष विराम पर किस देश की मध्यस्थता में समझौता हुआ है ?
(A) China
(B) America
(C) Turkey
(D) India
Ans: (C) Turkey
Q(3). हाल ही में यूनेस्को औऱ किस राज्य के बीच शिक्षा सुधारो के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं?
(A) Uttar Pradesh
(B) Uttarakhand
(C) Assam
(D) Himachal Pradesh
Ans: (C) Assam
Q(4). हाल ही में किस मंत्रालय ने महिलाओं के नेतृत्व वाली ग्रामीण WASH पहल पर 'रिपल्स ऑफ चेंज' पुस्तक का विमोचन किया?
(A) Ministry of Health and Family Welfare
(B) Ministry of Jal Shakti
(C) Ministry of Women and Child Development
(D) Ministry of Ecology and Environment
Ans: (B) Ministry of Jal Shakti
Q(5). वित्तीय वर्ष 2025-26 में, सिक्किम राज्य सरकार ने कितने करोड़ रुपये का बजट पेश किया है ?
(A) Rs 11,196 crore
(B) Rs 13,196 crore
(C) Rs 15,196 crore
(D) Rs 16,196 crore
Ans: (D) Rs 16,196 crore
Q(6). निम्नलिखित में से विश्व कविता दिवस 2025 की थीम क्या है?
(A) Poetry: Preservation of cultural heritage
(B) Poetry bridge for peace and inclusion
(C) Poetry: Expression of emotions
(D) Poetry for global unity
Ans: (B) Poetry bridge for peace and inclusion
Q(7). अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने ___ पर विवाह पूर्व परामर्श केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है ?
(A) Every state
(B) Every district
(C) Every city
(D) Every rural area
Ans: (B) Every district
Q(8). निम्नलिखित में से किसके द्वारा नए पंबन रेल पुल का उद्धाटन किया जायेगा?
(A) President Draupadi Murmu
(B) Prime Minister Narendra Modi
(C) Railway Minister Ashwini Vaishnav
(D) Home Minister Amit Shah
Ans: (B) Prime Minister Narendra Modi
Q(9). हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने सेना की परिचालन क्षमता बढ़ाने के लिए कितने करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है ?
(A) Rs 4,500 crore
(B) Rs 4,800 crore
(C) Rs 5,700 crore
(D) Rs 6,900 crore
Ans: (C) Rs 5,700 crore
Q(10). हाल ही में किस भारतीय कंपनी ने नौयान ट्रेडिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (NTPL) में 100% हिस्सेदारी हासिल कर ली है?
(A) Bharat Heavy Electricals Limited
(B) Reliance Industries Limited
(C) Welspun Corporation Limited
(D) Tata Consultancy Services
Ans: (B) Reliance Industries Limited
Q(11). हाल ही में किस तारीख को बांग्लादेश ने अपना स्थापना दिवस मनाया है ?
(A) 45740
(B) 45741
(C) 45742
(D) 45743
Ans: (C) 45742
Q(12). हाल ही में भारत और किस देश ने ग्रीन और डिजिटल शिपिंग कॉरिडोर के लिए हस्ताक्षर किए हैं ?
(A) Singapore
(B) France
(C) Sri Lanka
(D) Malaysia
Q(13). निम्नलिखित में से कहाँ ‘जलवायु परिवर्तन, पर्वत और मानवता का भविष्य’ विषय पर पहला सागरमाथा संवाद 2025 आयोजित किया जाएगा ?
(A) Maharashtra
(B) New Delhi
(C) Kathmandu
(D) Tibet
Ans: (C) Kathmandu
Q(14). हाल ही में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को किस राज्य में पुरातात्विक उत्खनन में बड़ी संख्या में पत्थर के ढांचे मिले हैं ?
(A) Mizoram
(B) Kerala
(C) Karnataka
(D) Madhya Pradesh
Ans: (B) Kerala
Q(15). हाल ही में कहाँ 3 दिवसीय निजी क्षेत्र सहयोग मंच 2025 का आयोजन किया गया है?
(A) Bihar
(B) Mumbai
(C) Chhattisgarh
(D) Bengaluru
Ans: (B) Mumbai
Q(16). मानव शरीर में सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है?
(A) अग्न्याशय / Pancreas
(B) यकृत / Liver
(C) थायरॉयड / Thyroid
(D) अधिवृक्क ग्रंथि / Adrenal Gland
Ans: (B) यकृत / Liver
Q(17). भारत का राष्ट्रीय पशु कौन है?
(A) शेर / Lion
(B) हाथी / Elephant
(C) बाघ / Tiger
(D) भालू / Bear
Ans: (C) बाघ / Tiger
Q(18). जल का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) CO₂
(B) H₂O
(C) O₂
(D) CH₄
Ans: (B) H₂O
Q(19). भारतीय संविधान का निर्माण कब हुआ था?
(A) 15 अगस्त 1947 / 15th August 1947
(B) 26 जनवरी 1950 / 26th January 1950
(C) 2 अक्टूबर 1949 / 2nd October 1949
(D) 26 नवंबर 1949 / 26th November 1949
Ans: (D) 26 नवंबर 1949 / 26th November 1949
Q(20). विश्व में सबसे बड़ा महासागर कौन सा है?
(A) हिंद महासागर / Indian Ocean
(B) अटलांटिक महासागर / Atlantic Ocean
(C) प्रशांत महासागर / Pacific Ocean
(D) आर्कटिक महासागर / Arctic Ocean
Ans: (C) प्रशांत महासागर / Pacific Ocean
Q(21). विद्युत धारा की इकाई क्या है?
(A) वोल्ट / Volt
(B) ओम / Ohm
(C) वाट / Watt
(D) ऐंपियर / Ampere
Ans: (D) ऐंपियर / Ampere
Q(22). भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिज़ाइन किसने किया था?
(A) रविंद्रनाथ टैगोर / Rabindranath Tagore
(B) महात्मा गांधी / Mahatma Gandhi
(C) पिंगली वेंकैया / Pingali Venkayya
(D) सुभाष चंद्र बोस / Subhas Chandra Bose
Ans: (C) पिंगली वेंकैया / Pingali Venkayya
Q(23). सबसे हल्का तत्व कौन सा है?
(A) ऑक्सीजन / Oxygen
(B) हाइड्रोजन / Hydrogen
(C) हीलियम / Helium
(D) नाइट्रोजन / Nitrogen
Ans: (B) हाइड्रोजन / Hydrogen
Q(24). भारत का पहला उपग्रह कौन सा था?
(A) भास्कर / Bhaskara
(B) रोहिणी / Rohini
(C) आर्यभट्ट / Aryabhata
(D) इनसैट / INSAT
Ans: (C) आर्यभट्ट / Aryabhata
Q(25). किस ग्रह को 'लाल ग्रह' कहा जाता है?
(A) पृथ्वी / Earth
(B) मंगल / Mars
(C) शुक्र / Venus
(D) बृहस्पति / Jupiter
Ans: (B) मंगल / Mars
Q(26). संविधान में कितने मौलिक अधिकार शामिल हैं?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
Ans: (B) 6
Q(27). कौन सा पदार्थ विद्युत का सबसे अच्छा चालक है?
(A) तांबा / Copper
(B) एल्युमिनियम / Aluminum
(C) चांदी / Silver
(D) लोहा / Iron
Ans: (C) चांदी / Silver
Q(28). भारत का सबसे बड़ा राज्य जनसंख्या के अनुसार कौन सा है?
(A) महाराष्ट्र / Maharashtra
(B) पश्चिम बंगाल / West Bengal
(C) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(D) बिहार / Bihar
Ans: (C) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
Q(29). किस तत्व को 'नीले सोने' के नाम से जाना जाता है?
(A) तांबा / Copper
(B) जल / Water
(C) पेट्रोलियम / Petroleum
(D) प्लेटिनम / Platinum
Ans: (B) जल / Water
Q(30). रक्त में हीमोग्लोबिन का कार्य क्या है?
(A) ऑक्सीजन परिवहन / Oxygen transport
(B) पोषण प्रदान करना / Provide nutrition
(C) संक्रमण से लड़ना / Fight infection
(D) थक्का बनाना / Blood clotting
Ans: (A) ऑक्सीजन परिवहन / Oxygen transport
Q(31). भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1885
(B) 1905
(C) 1915
(D) 1942
Hide Answer
Ans: (A) 1885
Q(32). सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन सा है?
(A) नियाग्रा फॉल्स / Niagara Falls
(B) एंजेल फॉल्स / Angel Falls
(C) विक्टोरिया फॉल्स / Victoria Falls
(D) इगुआज़ु फॉल्स / Iguazu Falls
Hide Answer
Ans: (B) एंजेल फॉल्स / Angel Falls
Q(33). किस ग्रह के सबसे अधिक उपग्रह हैं?
(A) बृहस्पति / Jupiter
(B) शनि / Saturn
(C) यूरेनस / Uranus
(D) नेपच्यून / Neptune
Hide Answer
Ans: (B) शनि / Saturn
Q(34). मानव शरीर में रक्त का pH मान कितना होता है?
(A) 6.5
(B) 7.4
(C) 8.1
(D) 9.2
Hide Answer
Ans: (B) 7.4
Q(35). किस भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिज्ञ ने ब्राह्मणवाद के विरुद्ध स्वाभिमान आंदोलन (Self-Respect Movement) या द्रविड़ आंदोलन (Dravidian Movement) का नेतृत्व किया?
(A) इरोड वेंकटप्पा रामासामी (Erode Venkatappa Ramasamy)
(B) पी. थियागराय चेट्टी (P Theagaraya Chetty)
(C) सी. राजगोपालाचारी (C Rajagopalachari)
(D) सी. अन्नादुरै (C Annadurai)
Hide Answer
Ans: (A) इरोड वेंकटप्पा रामासामी (Erode Venkatappa Ramasamy)
Q(36). भारतीय राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ पहली बार किसी राजनीतिक अवसर पर कब गाया गया था ?
SSC CHSL (16-10-2020) Shift-1
(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1896 / Indian National Congress Session 1896
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1900 / Indian National Congress Session 1900
(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1903 / Indian National Congress Session 1903
(D) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1911 / Indian National Congress Session 1911
Hide Answer
Ans: (A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन 1896 / Indian National Congress Session 1896
Q(37). ‘दिल्ली चलो’ और ‘तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ के नारे किसने दिए?
(A) सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose)
(B) मोहनदास करमचन्द गांधी (Mohandas Karamchand Gandhi)
(C) जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru)
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel)
Hide Answer
Ans: (A) सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose)
Q(38). निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य लार्ड कर्जन के समयकाल में नहीं हुई?
(A) बंगाल विभाजन / Partition of Bengal
(B) भारत लोक सेवा मंडल का गठन / Formation of Indian Public Service Commission
(C) अकाल आयोग का गठन / Formation of Famine Commission
(D) हंटर आयोग का गठन / Formation of Hunter Commission
Ans: (D) हंटर आयोग का गठन / Formation of Hunter Commission
Q(39). सन 1928 में कोलकत्ता में अखिल भारतीय मजदूर एवं किसान पार्टी के अध्यक्ष कौन चुने गये?
(A) एम. एन. जोगलेकर (M. N. Joglekar)
(B) श्रीपाद अमृत डांगे (Shripad Amrit Dange)
(C) साहेल सिंह जोश (Sahel Singh Josh)
(D) मुजफ्फर अहमद (Muzaffar Ahmed)
Hide Answer
Ans: (C) साहेल सिंह जोश (Sahel Singh Josh)
Q(40). निम्नलिखित में से किसने भारत में पहला नियमित व्यापार संघ संचालित किया था?
(A) एम. एन. लोखांडे (M. N. Lokhande)
(B) बी. पी. वाडिया (B. P. Wadia)
(C) शशिपद बनर्जी (Shashipada Banerjee)
(D) एन. एम. जोशी (N. M. Joshi)
Hide Answer
Ans: (B) बी. पी. वाडिया (B. P. Wadia)
Q(41). निम्नलिखित में से किसके शासनकाल में ह्वेनसांग ने पल्लवों की राजधानी कांचीपुरम का भ्रमण किया था?
(A) महेंद्र वर्मन I (Mahendravarman I)
(B) महेंद्र वर्मन II (Mahendravarman II)
(C) नरसिंह वर्मन I (Narasimhavarman I)
(D) परमेश्वर वर्मन II (Parameshwaravarman II)
Hide Answer
Ans: (C) नरसिंह वर्मन I (Narasimhavarman I)
Q(42). कोलकत्ता के विक्टोरिया मेमोरियल का __________ द्वारा निर्माण किया जाना प्रस्तावित किया गया था। ?
(A) लॉर्ड कैनिंग (Lord Canning)
(B) जॉर्ज कर्जन (George Curzon)
(C) विलियम हेस्टिंग्स (William Hastings)
(D) लॉर्ड विलियम बैंटिक (Lord William Bentinck)
Hide Answer
Ans: (B) जॉर्ज कर्जन (George Curzon)
Q(43). किस स्मारक से, गौतम बुद्ध ने दुनिया के लिए बौद्ध धर्म के अपने दिव्य ज्ञान का प्रचार किया था?
(A) हुमायूँ का मकबरा / Humayun's Tomb
(B) महाबोधि मंदिर समूह / Mahabodhi Temple Complex
(C) कुतुब मीनार / Qutub Minar
(D) लालकिला परिसर / Red Fort Complex
Hide Answer
Ans: (B) महाबोधि मंदिर समूह / Mahabodhi Temple Complex
Q(44). किस विश्व विरासत स्मारक को “मुगल वंश के कब्रिस्तान” के रूप में लोकप्रियता प्राप्त हुई है?
(A) हुमायूँ का मकबरा (Humayun's Tomb)
(B) महाबोधि मंदिर समूह (Mahabodhi Temple Complex)
(C) कुतुब मीनार (Qutub Minar)
(D) लाल किला परिसर (Red Fort Complex)
Ans: (A) हुमायूँ का मकबरा (Humayun's Tomb)