MP GK In Hindi - MP GK - MP GK Question

मध्य प्रदेश (MP) से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। मध्य प्रदेश जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान | GK MP In Hindi | MP GK Hindi | GK MP

1. मध्य प्रदेश का एकीकरण किस वर्ष हुआ था ?

  • (A) 1954
  • (B) 1955
  • (C) 1956
  • (D) 1959

ADVERTISEMENT

2. मध्य प्रदेश कितने संभागों में विभाजित है ?

  • (A) 12
  • (B) 13
  • (C) 14
  • (D) 10

3. जनसंख्या की दृष्टि से देश में मध्य प्रदेश का स्थान है ?

  • (A) तीसरा
  • (B) छठा
  • (C) पांचवा
  • (D) सातवां

4. मध्य प्रदेश का राजकीय वृक्ष है ?

  • (A) नीम का वृक्ष
  • (B) बरगद का वृक्ष
  • (C) पीपल का वृक्ष
  • (D) नारियल का वृक्ष

5. मध्य प्रदेश का राजकीय पशु है ?

  • (A) सियार
  • (B) गधा
  • (C) हाथी
  • (D) ब्रांडेरी बारहसिंगा

6. मध्य प्रदेश का राजकीय दिवस है ?

  • (A) 1 नवंबर
  • (B) 1 दिसंबर
  • (C) 1 जून
  • (D) 2 जून

ADVERTISEMENT

7. मध्य प्रदेश में लोक सभा सदस्यों की संख्या ?

  • (A) 20
  • (B) 25
  • (C) 29
  • (D) 30

8. मध्य प्रदेश में राज्य सभा सदस्यों की संख्या ?

  • (A) 9
  • (B) 11
  • (C) 12
  • (D) 15

9. मध्य प्रदेश में विधान सभा सदस्यों की संख्या ?

  • (A) 215
  • (B) 230
  • (C) 250
  • (D) 305

10. मध्य प्रदेश की राजधानी है ?

  • (A) इंदौर
  • (B) भोपाल
  • (C) जबलपुर
  • (D) उज्जैन

11. मध्य प्रदेश में जिला पंचायत की संख्या है ?

  • (A) 50
  • (B) 55
  • (C) 60
  • (D) 40

12. मध्य प्रदेश में विकास खंडों की संख्या है ?

  • (A) 230
  • (B) 250
  • (C) 303
  • (D) 313

ADVERTISEMENT

13. मध्य प्रदेश से प्रकाशित होने वाला पहला समाचार पत्र इनमें से कौन था ?

  • (A) आफताब
  • (B) सेवक (महासमुंद)
  • (C) साप्ताहिक, ग्वालियर अखवार'
  • (D) साप्ताहिक 'मालवा अखवार'

14. मध्य प्रदेश योजना मंडल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?

  • (A) श्री प्रकाश चंद्र सेठी
  • (B) श्री भगवन्तराव मण्डलोई
  • (C) श्री पट्टाभि सीतारमैया
  • (D) श्री रविशंकर शुक्ल

15. मध्य प्रदेश योजना मंडल का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?

  • (A) मुख्य मंत्री
  • (B) योजना विभाग के सचिव
  • (C) प्रसिद्ध अर्थशास्त्री
  • (D) योजना मंत्री

Madhya Pradesh GK - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - MP GK Quiz

मध्य प्रदेश भारत के मध्य में स्थित एक राज्य है जिसकी राजधानी भोपाल है मध्य प्रदेश राज्य का गठन 1 नवम्बर 1956 को किया गया ।

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook