History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

796. निम्न में से किसे इस्पात का चोखटा की संज्ञा दी गयी ?

  • (A) स्वराज पार्टी
  • (B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
  • (C) भारतीय नागरिक सेवा
  • (D) इनमे से कोई नही

ADVERTISEMENT

797. ब्रिटिश ने भारत में प्रांतीय स्वायतता कब से लागू कर दिया गया था ?

  • (A) इन्डियन कोंसिल एक्ट 1892
  • (B) चेम्सफोर्ड एक्ट 1919
  • (C) भारत सरकार अधिनियम 1935
  • (D) मार्ले मिंटो रिफोर्म्स एक्ट 1909

798. खिलाफत आंदोलन का आरम्भ किया था ?

  • (A) मुहम्मद अली जिन्ना
  • (B) अबुल कलाम आजाद
  • (C) अली बंधुओ ने
  • (D) फखरुद्दीन अली अहमद

799. भारत में सिविल सेवाओ का सूत्रपात किसने किया ?

  • (A) लार्ड डलहोजी
  • (B) लार्ड कार्नवालि
  • (C) लार्ड कर्जन
  • (D) लार्ड रिपिन

800. अमृत बाजार पत्रिका की स्थापना की ?

  • (A) हरिश्चन्द्र मुखर्जी
  • (B) शिशिर कुमार घोष
  • (C) एस.एन. बनर्जी
  • (D) गिरीश चन्द्र घोष

801. निम्न अखबारों में कोनसा मुख्यत उदारवादियो की नीतियों का प्रचारक था ?

  • (A) लीडर
  • (B) यंग इंडिया
  • (C) फ्री प्रेस जर्नल
  • (D) न्यू इंडिया

ADVERTISEMENT

802. झंडा गीत किसने लिखा है ?

  • (A) श्यामलाल गुप्त पार्षद
  • (B) बंकिम चन्द्र चटर्जी
  • (C) रवीन्द्रनाथ टेगोर
  • (D) इनमे से कोई नही

803. नागरिक सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली को सिद्धांतत: स्वीकार किया गया ?

  • (A) 1853
  • (B) 1858
  • (C) 1882
  • (D) 1833

804. किस अधिनियम के तहत लार्ड कार्नवालिस को अपनी कोंसिल के फैसलों को रद्द करने का अधिकार मिला था ?

  • (A) 1793 का चार्टर एक्ट
  • (B) 1786 का एक्ट
  • (C) रेग्युलेटिंग एक्ट 1773
  • (D) 1813 का चार्टर एक्ट

805. उपन्यास दुर्गेश नंदिनी के लेखक है ?

  • (A) तारकनाथ गंगोपाध्याय
  • (B) स्वर्ण कुमारी
  • (C) बंकिम चन्द्र चटर्जी
  • (D) रवीन्द्रनाथ टेगोर

806. भारतीय राजनीति में 1947 के बाद किस महिला ने सर्वाधिक योगदान दिया ?

  • (A) राबड़ी देवी
  • (B) तारकेश्वरी सिन्हा
  • (C) कमला रानी सिंह
  • (D) अरुणा आसफ अली

807. वन्दे मातरम् गीत लिखा था ?

  • (A) बंकिम चन्द्र चटर्जी
  • (B) नव गोपाल मित्रा
  • (C) गिरीश चन्द्र घोष
  • (D) रवीन्द्रनाथ टेगोर

ADVERTISEMENT

808. किस वर्ष उड़ीसा बिहार से पृथक हुआ ?

  • (A) 1933
  • (B) 1930
  • (C) 1937
  • (D) 1936

809. 1878 का वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट किसने रद्द किया ?

  • (A) लार्ड लिटिन
  • (B) लार्ड डलहोजी
  • (C) लार्ड पामस्टर्न
  • (D) लार्ड रिपिन

810. अमेरिका में फ्री हिन्दुस्तान अखबार किसने शुरू किया था ?

  • (A) जी.डी. कुमार
  • (B) लाला हरदयाल
  • (C) तारकनाथ दास
  • (D) रामनाथ पूरी

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook