History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

781. गडकरी विद्रोह का केंद्र था ?

  • (A) कोल्हापुर
  • (B) सूरत
  • (C) सिलहट
  • (D) बिहारशरीफ

ADVERTISEMENT

782. 1857 की बरेली विद्रोह का नेता कोन था ?

  • (A) कुवर सिंह
  • (B) मोलवी अहमदुल्ला शाह
  • (C) बिरजिस कादिर
  • (D) खान बहादुर खान

783. आजादी की पहली लड़ाई 1857 में किसने भाग नही लिया ?

  • (A) लक्ष्मीबाई
  • (B) बहादुरशाह जफर II
  • (C) भगत सिंह
  • (D) तात्या टोपे

784. निम्नलिखित में से किसने 1857 में अंग्रजो से संघर्ष किया ?

  • (A) राम प्रसाद बिस्मिल
  • (B) शहादत खान
  • (C) माखनलाल चतुर्वेदी
  • (D) चन्द्रशेखर आजाद

785. भारत में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य तात्कालिक कारण थे ?

  • (A) अंग्रेजो का धर्म में हस्तक्षेप का संदेह
  • (B) सैनिक असंतोष
  • (C) भारत का आर्थिक शोषण
  • (D) लार्ड डलहोजी की हडप निति

786. किस इतिहासकार ने लिखा तथाकथित प्रथम राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम न तो प्रथम न ही राष्ट्रीय और न ही स्वतंत्रता संग्राम था ?

  • (A) वी.डी. सावरकर
  • (B) एस.एन सेन
  • (C) आर.सी. मजुमदार
  • (D) इनमे से कोई नही

ADVERTISEMENT

787. मेरठ ने विद्रोह आरम्भ हुआ ?

  • (A) 4 जून 1857
  • (B) 11 मई 1857
  • (C) 3 जुलाई 1857
  • (D) 10 मई 1857

788. भूदान आंदोलन किसने प्रारम्भ किया था ?

  • (A) जयप्रकाश नारायण
  • (B) विनोबा भावे
  • (C) राम मनोहर लोहिया
  • (D) महात्मा गांधी

789. लाइफ डिवाइन पुस्तक के लेखक कोन है ?

  • (A) रवीन्द्रनाथ टेगोर
  • (B) राधाकृष्णन
  • (C) अरविंद घोष
  • (D) महात्मा गांधी

790. भारत का राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसने तेयार किया था ?

  • (A) पिंगाली वेंकैया
  • (B) विजय लक्ष्मी पंडित
  • (C) सरोजिनी नायडू
  • (D) एनी बेसेंट

791. क्षुधित पाषाण के रचियता है ?

  • (A) शरत चन्द्र चटर्जी
  • (B) रवीन्द्रनाथ टेगोर
  • (C) प्रेमचंद
  • (D) जयशंकर प्रसाद

792. विश्व इतिहास की झलक के रचियता है ?

  • (A) लियो टालस्टाय
  • (B) महात्मा गांधी
  • (C) जवाहरलाल नेहरु
  • (D) इनमे से कोई नही

ADVERTISEMENT

793. 27 दिसम्बर 1911 में पहली बार जन-गण-मन कहा पर गायी गई ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) कोलकाता
  • (C) साबरमती
  • (D) बम्बई

794. भारत में पहला समाचारपत्र किसने शुरू किया था ?

  • (A) सैयद अहमद खा
  • (B) रवीन्द्रनाथ टेगोर
  • (C) जेम्स हिक्की
  • (D) दादाभाई नोरोजी

795. पोस्ट ऑफिस के लेखक कोन है ?

  • (A) मुल्कराज आनंद
  • (B) शरत चन्द्र चटर्जी
  • (C) विष्णु शर्मा
  • (D) रवीन्द्र नाथ टेगोर

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook