CTET एवं TET से संबन्धित सामान्य ज्ञान
1. वह अवस्था जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं व घटनाओं के विषय में चिंतन प्रारंभ करता हैं, कौन-सा है ?
- (A) औपचारिक-संक्रियात्मक अवस्था
- (B) पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था
- (C) संवेदी-प्रेरक अवस्था
- (D) मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था
2. मन का मानचित्रण संबंधित है ?
- (A) साहसिक कार्यों की क्रिया-योजना से
- (B) बोध बढ़ाने की तकनीक से
- (C) मन की क्रियाशीलता पर अनुसंधान से
- (D) मन का चित्र बनाने से
3. विशेष रूप से प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियों की सीखने सम्बन्धी समस्याओं को संबोधित करने का सबसे बेहतर तरीका है ?
- (A) महँगी और चमकदार सहायक सामग्री का प्रयोग करना
- (B) सरल और रोचक पाठ्य-पुस्तकों का प्रयोग करना
- (C) कहानी-कथन पद्धति का प्रयोग करना
- (D) अक्षमता के अनुरूप विभिन्न शिक्षण-पद्धतियों का प्रयोग करना
4. निम्न में से कौन-सा बच्चे की सामाजिक-मनोवैज्ञानिक आवश्यकतओं के साथ संबद्ध नहीं है ?
- (A) संवेगात्मक सुरक्षा की आवश्यकता
- (B) शरीर से अपशिष्ट पदार्थों का नियमित रूप से बाहर निकलना
- (C) सान्निध्य की आवश्यकता
- (D) सामाजिक अनुमोदन अथवा सराहना की आवश्यकता
5. वह कौन-सा कथन है जहाँ बच्चे के संज्ञानात्मक विकास को सबसे बेहतर तरीके से परिभाषित किया जा सकता है ?
- (A) विद्यालय एवं कक्षा पर्यावरण
- (B) खेल का मैदान
- (C) सभागार
- (D) घर