History GK - History GK In Hindi - History Questions
इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।
इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions
766. अवध का अंतिम नवाब कौन था ?
- (A) आसफुद्दौला
- (B) वाजिद अली शाह
- (C) शुजाउद्दौला
- (D) सफदरजंग
ADVERTISEMENT
767. शेख सलीम चिश्ती का मकबरा कहाँ है ?
- (A) अजमेर
- (B) फतेहपुर सीकरी
- (C) लखनऊ
- (D) आगरा
768. निजामुद्दीन औलिया का जन्म कहाँ हुआ था ?
- (A) फरखाबाद
- (B) जालौन
- (C) बदायूँ
- (D) कन्नौज
769. इनमें से कौन, से वेद में जुदाई माया और वशीकरण का वर्णन प्राप्त होता है ?
- (A) अथर्ववेद
- (B) सामवेद
- (C) ऋग्वेद
- (D) यजुर्वेद
770. “दिव्य जीवन संघ” के संस्थापक का नाम क्या था ?
- (A) रामकृष्ण परमहंस
- (B) स्वामी विवेकानंद
- (C) मदर टेरेसा
- (D) स्वामी शिवानन्द
771. 1857 के विद्रोह में कानपुर में सैनिको का नेतृत्व किसने किया था ?
- (A) नाना साहेब
- (B) लक्ष्मीबाई
- (C) कुवर सिंह
- (D) तात्या टोपे
ADVERTISEMENT
772. वर्ष 1857 के विद्रोह के निम्न नेताओं में किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया ?
- (A) कुवर सिंह
- (B) मंगल पांडे
- (C) तात्या टोपे
- (D) लक्ष्मीबाई
773. यह पहला भारतीय सिपाही कोन था जिसने चर्बी वाले कारतूस का प्रयोग करने से इनकार कर दिया ?
- (A) शिव राम
- (B) हरदेव
- (C) अब्दुल रहीम
- (D) मंगल पांडे
774. 1857 की क्रांति के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कोन था ?
- (A) लायड जार्ज
- (B) ग्लेडस्टोन
- (C) लार्ड पामस्टर्न
- (D) बेंजामिन डिजरायली
775. 1857 में अंग्रेजी साम्राज्य के विरुद्ध पंजाब में किसने सशस्त्र विद्रोह किया ?
- (A) नामधारी सिखों ने
- (B) अकाली सिखों ने
- (C) निरंकारी सिखों ने
- (D) सैनिको ने
776. बिहार में 1857 की क्रांति के नेता कुवर सिंह का देहांत कब हुआ ?
- (A) 9 मई 1858
- (B) 20 जून 1858
- (C) 17 जून 1858
- (D) 10 अप्रेल 1858
777. किस प्रख्यात भारतीय इतिहासकार ने 1857 की क्रांति को क्रांति नही माना है ?
- (A) एस.एन. सेन
- (B) आर.सी. मजुमदार
- (C) सावरकर
- (D) ताराचंद
ADVERTISEMENT
778. निम्नलिखित में से कोनसा आयोग 1857 का विद्रोह दमन के बाद भारतीय फोज के नवसंगठन से सम्बन्धित है ?
- (A) पील आयोग
- (B) हंटर आयोग
- (C) साइमन कमिशन
- (D) पब्लिक सर्विस आयोग
779. निम्नलिखित में से कोन 1857 के विद्रोह में अंग्रेजो का सबसे कट्टर दुश्मन था ?
- (A) मोलवी इन्दादुल्लाह
- (B) मोलवी अहमदुल्ला शाह
- (C) मोलवी फ्ज्लेहक शाह
- (D) इनमे से कोई नही
780. 1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था ?
- (A) लार्ड कार्नवालिस
- (B) लार्ड डलहोजी
- (C) लार्ड डलहोजी
- (D) लार्ड कैनिग
History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook