March History GK Questions In Hindi | March History Quiz In Hindi
मार्च की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के प्रमुख सवाल उसके उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।
1 March History GK in Hindi – 1 मार्च का इतिहास Gk Questions
मार्च की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल | GK questions on historical events of March
World Health Day Quiz in Hindi – विश्व स्वास्थ्य दिवस प्रश्नोत्तरी
1. विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 1 अप्रैल
(B) 7 अप्रैल
(C) 10 अप्रैल
(D) 17 अप्रैल
Answer- (B) 7 अप्रैल
2. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1948
(B) 1949
(C) 1950
(D) 1960
Answer - (A) 1948
3. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 की थीम क्या है?
(A) “मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार”
(B) “हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य”
(C) “सभी के लिए स्वास्थ्य”
(D) “स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य”
Answer - (D) “स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य”
4. विश्व में सबसे बड़ी स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक क्या है?
(A) कैंसर
(B) हृदय रोग
(C) मधुमेह
(D) मलेरिया
Answer - (B) हृदय रोग
5. विश्व स्वास्थ्य दिवस का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करना
(B) स्वास्थ्य नीतियों का निर्माण करना
(C) स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाना
(D) स्वास्थ्य अनुसंधान को बढ़ावा देना
Answer - (C) स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाना
6. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) जेनेवा
(B) पेरिस
(C) न्यूयॉर्क
(D) लंदन
Answer - (A) जेनेवा
7. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024 की थीम क्या थी?
(A) स्वास्थ्य सभी के लिए
(B) मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार
(C) हमारी पृथ्वी, हमारा स्वास्थ्य
(D) न्यायपूर्ण और स्वस्थ विश्व
Answer - (B) मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार
8. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के संविधान पर कितने देशों ने हस्ताक्षर किए थे?
(A) 61
(B) 65
(C) 75
(D) 100
Answer - (A) 61
9. भारत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) में कब प्रवेश किया?
(A) 12 जनवरी 1947
(B) 12 जनवरी 1948
(C) 7 अप्रैल 1948
(D) 15 अगस्त 1947
Answer - (B) 12 जनवरी 1948
10. विश्व स्वास्थ्य दिवस के दौरान कौन सी गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं?
(A) स्वास्थ्य मेले
(B) खेल प्रतियोगिताएं
(C) सेमिनार और जागरूकता कार्यक्रम
(D) सांस्कृतिक कार्यक्रम
Answer - (C) सेमिनार और जागरूकता कार्यक्रम
World Heritage Day Quiz in Hindi – वर्ल्ड हेरिटेज डे क्विज
1. विश्व धरोहर दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 15 अप्रैल
(B) 18 अप्रैल
(C) 20 अप्रैल
(D) 22 अप्रैल
Answer - (B) 18 अप्रैल
2. विश्व धरोहर दिवस की शुरुआत किस संगठन ने की थी?
(A) UNESCO
(B) UNDP
(C) WHO
(D) ICOMOS
Answer - (D) ICOMOS
3. भारत का पहला UNESCO विश्व धरोहर स्थल कौन सा था?
(A) ताजमहल
(B) अजंता और एलोरा गुफाएं
(C) कुतुब मीनार
(D) महाबोधि मंदिर
Answer - (B) अजंता और एलोरा गुफाएं
4. विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल होने के लिए कौन से मानदंड आवश्यक हैं?
(A) ऐतिहासिक महत्व
(B) प्राकृतिक सौंदर्य
(C) सांस्कृतिक मूल्य
(D) उपरोक्त सभी
Answer - (D) उपरोक्त सभी
5. विश्व धरोहर दिवस का 2025 की थीम क्या है?
(A) आपदाओं और संघर्षों से खतरे में विरासत
(B) जलवायु परिवर्तन और धरोहर संरक्षण
(C) ऐतिहासिक स्थलों का पुनर्निर्माण
(D) प्राचीन सभ्यताओं की खोज
Answer - (A) आपदाओं और संघर्षों से खतरे में विरासत
6. UNESCO विश्व धरोहर स्थलों की सूची में भारत के कितने स्थल शामिल हैं (2025 तक)?
(A) 38
(B) 40
(C) 43
(D) 44
Answer - (C) 43
7. विश्व धरोहर दिवस का उद्देश्य क्या है?
(A) पर्यटन को बढ़ावा देना
(B) सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों को संरक्षित करना
(C) ऐतिहासिक स्थलों का निर्माण करना
(D) केवल सांस्कृतिक स्थलों पर ध्यान देना
Answer - (B) सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों को संरक्षित करना
8. भारत में सबसे हाल ही में जोड़ा गया UNESCO विश्व धरोहर स्थल कौन सा है (2025 तक)?
(A) रामप्पा मंदिर, तेलंगाना
(B) कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान, सिक्किम
(C) मोइदम – अहोम राजवंश की टीला-दफ़नाने की प्रणाली
(D) विक्टोरियन और आर्ट डेको एन्सेम्बल्स, मुंबई
Answer - (C) मोइदम – अहोम राजवंश की टीला-दफ़नाने की प्रणाली
9. UNESCO विश्व धरोहर स्थलों की सूची में सबसे पहला स्थल कौन सा था?
(A) गीज़ा के पिरामिड, मिस्र
(B) ग्रेट बैरियर रीफ, ऑस्ट्रेलिया
(C) गैलापागोस द्वीपसमूह, इक्वाडोर
(D) स्टोनहेंज, इंग्लैंड
Answer - (C) गैलापागोस द्वीपसमूह, इक्वाडोर
10. भारत के किस स्मारक को “विश्व प्रेम का प्रतीक” कहा जाता है और यह UNESCO विश्व धरोहर स्थल भी है?
(A) कुतुब मीनार
(B) ताजमहल
(C) अजंता गुफाएं
(D) हम्पी स्मारक
Answer - (B) ताजमहल