Famous Person GK In Hindi - Famous Person GK - Famous Person GK Questions

प्रसिद्ध व्यक्तित्व पर सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी है। Famous Person GK प्रश्नोत्तरी UPSC, SSC, SSC-CGL, SSC-GD, IBPS, NDA आदि सहित किसी भी सरकारी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। विभिन्न Defence exams, Bank Exams , Railways Exams में भारत की प्रसिद्ध हस्तियों पर सामान्य ज्ञान के प्रश्न हमेशा पूछे जाते हैं।

प्रसिद्ध व्यक्तित्व पर सामान्य | Famous Person GK Quiz

1. ऐतिहासिक स्थल गांधी चौराहा (Gandhi Square) निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है ?

  • (A) नई दिल्ली
  • (B) पिटरमैरिट्ज़बर्ग
  • (C) जोहानसबर्ग
  • (D) अहमदाबाद

ADVERTISEMENT

2. महात्मा गांधी जिला जिसे हिलक्रॉफ्ट या लिटिल इंडिया के नाम से जाना जाता है, निम्नलिखित में से किस देश में स्थित एक जातीय परिक्षेत्र है ?

  • (A) दक्षिण अफ्रीका
  • (B) ऑस्ट्रेलिया
  • (C) इंग्लैंड
  • (D) अमेरिका

3. ‘द लाइफ ऑफ महात्मा गांधी’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

  • (A) लेस्ली स्टेलमैन
  • (B) डेविड शिमेल
  • (C) लुई फिशर
  • (D) स्टीफन स्पेंडर

4. महात्मा गांधी की आत्मकथा, ‘द स्टोरी ऑफ माई एक्सपेरिमेंट्स विद ट्रुथ’ मूल रूप से निम्नलिखित किस पत्रिका में साप्ताहिक किस्तों में प्रकाशित हुई थी ?

  • (A) सत्याग्रह पत्रिका
  • (B) इंडियन ओपिनियन
  • (C) हरिजन
  • (D) नवजीवन

5. महात्मा गांधी की याद में हर साल पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस किस दिन मनाया जाता है ?

  • (A) 2 अक्टूबर
  • (B) 15 जून
  • (C) 15 अगस्त
  • (D) 30 जनवरी

6. अंग्रेजी भाषा की समाचार पत्रिका एशियावीक (Asiaweek) ने किस वर्ष महात्मा गांधी को “एशियन ऑफ द सेंचुरी” नाम दिया था ?

  • (A) 2000
  • (B) 2005
  • (C) 1995
  • (D) 1999

ADVERTISEMENT

7. सविनय अवज्ञा आंदोलन (Civil disobedience movement) महात्मा गांधी द्वारा किस वर्ष शुरू किया गया था ?

  • (A) 1930
  • (B) 1928
  • (C) 1932
  • (D) 1935

8. महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता कहने वाले पहले व्यक्ति कौन थे ?

  • (A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
  • (B) मदन मोहन मालवीय
  • (C) सुभाष चंद्र बोस
  • (D) राजा राम मोहन राय

9. अकादमी पुरस्कार विजेता फिल्म ‘गांधी’, जिसमें महात्मा गांधी की कहानी और भारत के लिए स्वतंत्रता जीतने के उनके संघर्ष को दर्शाया गया है, उसमें महात्मा गांधी की भूमिका किसने निभाई थी ?

  • (A) अक्षय खन्ना
  • (B) रॉबर्ट डी‍निरो
  • (C) अनुपम खेर
  • (D) बेन किंग्सले

10. विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार के लिए गांधीजी के आंदोलन का निम्नलिखित में से कौन सा लक्ष्य था ?

  • (A) राज्य का कल्याण
  • (B) कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देना
  • (C) पूर्ण स्वतंत्रता
  • (D) उपरोक्त सभी