Electronics Gk - Electronics Gk In Hindi - Electrical GK Questions

इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions

1. लाईट परिपथ के लिए MCB काम में लेंगे ?

  • (A) हरे रंग की नॉब वाली
  • (B) लाल रंग की नॉब वाली
  • (C) नीले रंग की नॉब वाली
  • (D) काले रंग की नॉब वाली

ADVERTISEMENT

2. टंगस्टन का प्रतिरोध तापमान के बढ़ने से ?

  • (A) घटता है
  • (B) बढ़ता है
  • (C) कोई परिवर्तन नहीं होता है
  • (D) ये सभी

3. सोल्डर तार बनाया जाता है ?

  • (A) लैंड व टिन का
  • (B) जिंक व तांबे का
  • (C) तांबे व लैड का
  • (D) इनमें से कोई नहीं

4. कैपेसीटर शक्ति गुणांक बढ़ाने के लिए लगाये जाते हैं ?

  • (A) सप्लाई के समानांतर में
  • (B) सप्लाई के प्रतिरोध डालकर
  • (C) सप्लाई के सीरीज में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

5. छतों में फैन बॉक्स लगाए जाते हैं ?

  • (A) केसिंग - केपिंग वायरिंग में
  • (B) क्लीट वायरिंग में
  • (C) कंड्यूट वायरिंग में
  • (D) वायरिंग में

6. गिलबर्ट मात्रक है ?

  • (A) चुंबकत्व वाहक बल का
  • (B) विद्युत वाहक बल का
  • (C) चालकता का
  • (D) विद्युतशीलता का

ADVERTISEMENT

7. अधिक क्षमता के मोटर जनरेटर सेट में प्रयुक्त मोटर प्रायः ?

  • (A) पिंजरा प्रारूपी प्रेरण मोटर
  • (B) तुल्यकाली मोटर
  • (C) डी. सी. कम्पाउंडर मोटर
  • (D) उपर्युक्त में कोई नहीं

8. इलेक्ट्रॉन गन मुख्य भाग है ?

  • (A) कैथोड रे आइसोलोस्कोप का
  • (B) ट्रांजिस्टर टेस्टर का
  • (C) सिंगनल जेनरेटर का
  • (D) उपर्युक्त सभी

9. निम्न में से किस हिटिंग विधि में पावर फैक्टर उच्चतम होता है ?

  • (A) प्रतिरोध हीटिंग
  • (B) इन्डक्शन हीटिंग
  • (C) आर्क हीटिंग
  • (D) डाइलैक्ट्रिक हीटिंग

10. रेफ्रीजरेटरों में लगने वाली रिले होती है ?

  • (A) मैग्नेटिक टाइप
  • (B) साधारण स्विच द्वारा
  • (C) नॉन-मैग्नेटिक
  • (D) उपर्युक्त सभी

11. सैकण्डरी विद्युत यंत्र होते हैं ?

  • (A) डिपलैक्टिंग टार्क वाले
  • (B) कन्ट्रोलिंग टार्क वाले
  • (C) डैम्पिंग टार्क वाले
  • (D) ये सभी

12. सिलिका जैल में रखा जाता है ?

  • (A) कन्जरवेटर में
  • (B) ब्रीदर में
  • (C) बकोल्ज रिले में
  • (D) टैंक के अंदर

ADVERTISEMENT

13. ट्रांसफॉर्मर में प्राथमिक एवं द्वितीयक कुण्डलियों का युग्मन होता है ?

  • (A) विद्युतीय
  • (B) यांत्रिक
  • (C) चुंबकीय
  • (D) ये सभी

14. निम्न में से रोटर का बलाघूर्णा उच्चतम होगा ?

  • (A) शेडेड ध्रुव मोटर
  • (B) यूनिवर्सल मोटर
  • (C) कैपेसिटर मोटर
  • (D) उपयुर्क्त सभी का समान होगा

15. छोटी आकृति का परन्तु अधिक क्षमता का कैपेसिटर होता है ?

  • (A) माइका कैपेसिटर
  • (B) पेपर कैपेसिटर
  • (C) सिरासिक कैपेसिटर
  • (D) इलेक्ट्रोलाइटिक कैपेसिटर

Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook