History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

691. इनाम भूमि किसे दिया जाता था ?

  • (A) विद्वान और धार्मिक व्यक्ति
  • (B) राजस्व संग्राहक
  • (C) मनसबदार
  • (D) कुलीन

ADVERTISEMENT

692. उत्तरी भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शासक दिल्ली पर राज करने वाली प्रथम महिला शासक थी ?

  • (A) रजिया सुल्तान
  • (B) नूरजहां
  • (C) मुमताज
  • (D) इनमें से कोई नहीं

693. दिल्ली के प्रथम सुल्तान कौन थे जिन्होंने दक्षिणी भारत को पराजित करने का प्रयास किया ?

  • (A) अलाउद्दीन खल्जी
  • (B) कुतुबुद्दीन ऐबक
  • (C) जलालुद्दीन फिरोज
  • (D) नासिरुद्दीन खुसरो शाह

694. यात्री इब्नबतूता कहाँ से आया था ?

  • (A) मोरक्को
  • (B) मध्य एशिया
  • (C) तुर्की
  • (D) फारस

695. शम्भाजी के बाद मराठा शासन को निम्नलिखित में किसने सरल और कारगर बनाया ?

  • (A) राजा राम
  • (B) नानाजी देशमुख
  • (C) गंगाबाई
  • (D) बालाजी विश्वनाथ

696. शिवाजी के अष्टप्रधान का जो सदस्य विदेशी मामलों की देख-रेख करता था वह था ?

  • (A) सचिव
  • (B) सुमंत
  • (C) पंडित राव
  • (D) पेशवा

ADVERTISEMENT

697. शिवाजी को पहाड़ी चूहा व साहसी डाकू की संज्ञा किसने दी ?

  • (A) जयसिंह
  • (B) औरंगजेब
  • (C) अफजल खां
  • (D) इनमें से कोई नहीं

698. निम्नलिखित यूरोपीय शक्तियों में किसने शिवाजी को तोपें प्रदान की ?

  • (A) पुर्तगाली
  • (B) फ्रांसीसी
  • (C) अंग्रेज
  • (D) डच

699. मराठा राज्य का दूसरा संस्थापक किसे कहा जाता है ?

  • (A) बालाजी बाजीराव
  • (B) बालाजी विश्वनाथ
  • (C) राजाराम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

700. शिवाजी के प्रशासन में पेशवा कहा जाता था ?

  • (A) धार्मिक मामलों के मंत्री को
  • (B) प्रधानमंत्री को
  • (C) न्यायमंत्री को
  • (D) रक्षा मंत्री को

701. निम्नलिखित में से गुरिल्ला युद्ध का पथ-प्रदर्शक कौन था ?

  • (A) औरंगजेब
  • (B) बालाजी
  • (C) शिवाजी
  • (D) अकबर

702. शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को हस्तांतरित किया ?

  • (A) चित्तौड़ की संधि
  • (B) पुरंदर की संधि
  • (C) तोरण की संधि
  • (D) पुणे की संधि

ADVERTISEMENT

703. शिवाजी को राजा की उपाधि किसने प्रदान की थी ?

  • (A) औरंगजेब ने
  • (B) बीजापुर के शासक ने
  • (C) महाराजा जयसिंह ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

704. शिवाजी के राजनीतिक गुरु एवं संरक्षक कौन थे ?

  • (A) समर्थ रामदास
  • (B) शाहजी भोंसले
  • (C) दादाजी कोण्डदेव
  • (D) इनमें से कोई नहीं

705. किसे अंतिम महान पेशवा कहा जाता है ?

  • (A) माधवाराम नारायण
  • (B) रघुनाथ राव
  • (C) नारायण राव
  • (D) माधव राव

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook