General Awareness In Hindi - General Awareness

सामान्य जागरूकता के सवाल का संग्रह जो की सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।

General Awareness GK - General Knowledge Questions

1. भारत के किस समाचार-पत्र को यूनेस्को किंग सेंजोंग पुरस्कार-2009 मिला ?

  • (A) खबर लहरिया
  • (B) दैनिक हिन्दुस्तान
  • (C) अमर उजाला
  • (D) आज

ADVERTISEMENT

2. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकों की समस्याओं के निवारण के लिए एक बहू-उद्देशीय ई-गवर्नेंस प्लेटफार्म शुरू किया है, इस प्लेटफार्म को क्या नाम दिया गया है?

  • (A) प्रबंधन
  • (B) उन्नति
  • (C) प्रगति
  • (D) निराकरण

3. अप्रैल2015 में किस भारतीय बैंक ने 'एशियन बैंकर अचीवमेंट पुरस्कार' 2015 जीता है?

  • (A) पंजाब नेशनल बैंक
  • (B) भारतीय महिला बैंक
  • (C) केनरा बैंक
  • (D) भारतीय स्टेट बैंक

4. हाल में दिंवगत हुए मल्ली मस्तान बाबू का सम्बन्ध निम्न में से किस क्षेत्र से था?

  • (A) कुश्ती
  • (B) वालीबाल
  • (C) पर्वतारोहण
  • (D) फुटबाल

5. ऑपरेशन दुर्गा का शुभारंभ हुआ ?

  • (A) 14 अप्रैल 2017
  • (B) 15 मार्च 2017
  • (C) 15 अगस्त 2017
  • (D) इनमें से कोई नहीं

6. मोबाइल फोन पर "भारत का पहला डिजिटल बैंक" का शुभारंभ किस बैंक ने किया है ?

  • (A) एचडीएफसी
  • (B) ऐक्सिस बैंक
  • (C) आईसीआईसीआई
  • (D) भारतीय स्टेट बैंक

ADVERTISEMENT

7. 2014 गाजा संघर्ष पर UNHRC के स्वतंत्र आयोग के जांच के लिए नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

  • (A) अल्फ्रेड गोवन
  • (B) माइकल ब्लूमबर्ग
  • (C) लियोन पनेत्ता
  • (D) मैरी मैक गोवन डेविस

8. ग्लोबल ई -कॉमर्स कंपनी ई -बे के साथ किस राज्य के हथकरघा निगम ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) गुजरात
  • (C) हरियाणा
  • (D) राजस्थान

9. GIPC के अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान दिया गया है ?

  • (A) 12
  • (B) 14
  • (C) 19
  • (D) 29

10. 2014 ज्ञानपीठ पुरस्कार के विजेता" बाल चन्द्र नेमदे " किस भाषा के लेखक है ?

  • (A) मराठी
  • (B) कोंकणी
  • (C) बंगाली
  • (D) गुजराती

11. कौनसा मेट्रो शहर भारत का पहला वाईफ़ाई सक्षम शहर बन गया है

  • (A) मुंबई
  • (B) नई दिल्ली
  • (C) कोलकाता
  • (D) चेन्नई

12. भारत और अमरीका के बीच "पेस(PACE)" कार्यक्रम किस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था लिए शुरू किया गया है ?

  • (A) स्वच्छ ऊर्जा
  • (B) व्यापार
  • (C) कपड़ा
  • (D) कृषि

ADVERTISEMENT

13. "एशिया के लिए धुरी(Pivot to Asia) " विदेश नीति किस देश की एक रणनीति है?

  • (A) अमेरिका
  • (B) जापान
  • (C) चीन
  • (D) भारत

14. कौन सा देश नवजात शिशु से "अंग दान" करने में सफल हो गया है ?

  • (A) भारत
  • (B) यूके
  • (C) फ्रांस
  • (D) अमेरीका

15. "दीनदयाल अंत्योदय योजना " किस क्षेत्र के साथ जुडी हुई है ?

  • (A) महिला सशक्तिकरण
  • (B) गरीबी उन्मूलन
  • (C) कौशल विकास
  • (D) वित्तीय समावेशन

General Awareness GK - सामान्य जागरूकता के सवाल

General Gk 2021 GK Sanvidhan GK
आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook