Bank Gk - Bank GK Question - Banking Gk - Bank Gk In Hindi

बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।

बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge

1. भारत में कितने सार्वजनिक संस्था बैंक हैं ?

  • (A) 27
  • (B) 29
  • (C) 25
  • (D) अन्य

ADVERTISEMENT

2. बैंक प्रदान करती हैं ?

  • (A) केन्द्रीय सेवाएँ
  • (B) प्रत्यक्ष सेवाएँ
  • (C) वित्तीय सेवाएँ
  • (D) अन्य

3. भारतीय रिज़र्व बैंक कब स्थापित हुआ ?

  • (A) 1 April 1935
  • (B) 25 March 1947
  • (C) 17 December 1937
  • (D) अन्य

4. भारतीय रिज़र्व बैंक का मुख्यालय कहाँ हैं ?

  • (A) नागपुर
  • (B) दिल्ली
  • (C) मुंबई
  • (D) भोपाल

5. भारतीय रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?

  • (A) 2 September 1950
  • (B) 19 March 1947
  • (C) 1 January 1949
  • (D) 26 January 1950

6. भारतीय रिज़र्व बैंक का बैंक दर कितना हैं ?

  • (A) 6 %
  • (B) 7.75 %
  • (C) 7 %
  • (D) 5 %

ADVERTISEMENT

7. भारतीय महिला बैंक का स्थापना कब हुआ ?

  • (A) 19 November 2013
  • (B) 15 August 2014
  • (C) 26 January 2013
  • (D) अन्य

8. भारतीय स्टेट बैंक का स्थापना कब हुआ था ?

  • (A) 1 April 1935
  • (B) 1 January 1949
  • (C) 17 December 1951
  • (D) July 1, 1955

9. भारत का सबसे पहला बैंक है ?

  • (A) भारतीय रिज़र्व बैंक
  • (B) बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी
  • (C) भारतीय स्टेट बैंक
  • (D) आन्ध्रा बैंक

10. बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी बैंक का स्थापना कब हुआ था ?

  • (A) 1805
  • (B) 1915
  • (C) 1770
  • (D) 1750

11. भारत में केन्द्रीय बैंक व्य्वसाय कार्य किस बैंक द्वारा प्रस्तुत किया जाता है ?

  • (A) भारतीय रिज़र्व बैंक
  • (B) भारतीय स्टेट बैंक
  • (C) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • (D) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

12. विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?

  • (A) वाशिंगटन डी. सी. में
  • (B) जेनेवा में
  • (C) हेग में
  • (D) पेरिस में

ADVERTISEMENT

13. 'वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट' निम्नलिखित में से किस संस्था का प्रकाशन है ?

  • (A) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष
  • (B) विश्व व्यापर संगठन
  • (C) विश्व बैंक
  • (D) अंकटाड

14. भारतीय रिजर्व बैंक निम्नलिखित में से किस दर का निर्धारण नहीं करता है ?

  • (A) बैंक दर
  • (B) रिवर्स रेपो दर
  • (C) आयकर दर
  • (D) रेपो दर

15. ग्रामीण क्षेत्र के बहुसंख्य लोग ऋण की आवश्यकता को पूरा करने के लिए निम्नलिखित में से किसके पास जाते हैं ?

  • (A) साहूकार
  • (B) आरबीआई
  • (C) नाबार्ड
  • (D) विदेशी बैंक

Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge

GK Quiz GK Question सामान्य ज्ञान

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook