Agriculture GK - Agriculture GK In Hindi - Agriculture Questions
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि परीक्षाओं में कृषि विज्ञान (Agriculture Science) से संबंधित पूछे गए प्रश्न।
कृषि विज्ञान सवाल | Agriculture GK Question | Agriculture In Hindi
प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और आनुवंशिकीविद् एमएस स्वामीनाथन को भारत में कृषि का जनक कहा जाता है, क्योंकि उनके प्रयोगों से फसल उत्पादन में वृद्धि हुई। स्वामीनाथन ने टिकाऊ कृषि विकास को भी बढ़ावा दिया जिसे उन्होंने ' सदाबहार क्रांति ' कहा। आंकड़े बताते हैं कि भारत में धान, गेहूं से लेकर गन्ना, चाय, कॉफी, बाजरा, मक्का, दलहन, तिलहन, कपास की खेती प्रमुख रूप से की जाती है, लेकिन वो फसल जो भारत के सबसे ज्यादा क्षेत्रफल में उगाई जाती है, वो धान यानी चावल है ।
भारतीय कृषि पर सामान्य ज्ञान क्विज | Agriculture MCQ In Hindi | Agriculture General Knowledge Questions
1. 'प्रदर्शन विधि' के जनक हैं ?
- (A) जॉन डीवी
- (B) डेनियल बेनोर
- (C) ए. बी. ग्राहम
- (D) सीमैन ए. नैप
2. निम्न में से कौन सा 'वी.ए.एम.' (VAM) कवक है ?
- (A) ग्लोमस स्पीशीज
- (B) फ्यूजेरियम स्पीशीज
- (C) राइजोक्टोनिया स्पीशीज
- (D) पाइथियम स्पीशीज
3. आलू में स्तंभ कैंकर एवं काला पण्डीदार/शल्कावृत का कारक है ?
- (A) दो कवक
- (B) एक कवक एवं एक जीवाणु
- (C) एक कवक
- (D) एक कवक एवं एक विषाणु
4. मूली एवं गोभी के बीच पहला अन्तरजेनेरिक 'संकर' बनाया था ?
- (A) रिम्पू (1890) ने
- (B) हल (1945) ने
- (C) एडम (1982) ने
- (D) कारपेको (1927) ने
5. ट्रिटियम एस्टीवम के भ्रूणपोष में गुणसूत्र संख्या होती है ?
- (A) 44
- (B) 63
- (C) 65
- (D) 67
6. ग्लिरिसिडिया स्पीशीज का उपयोग होता है ?
- (A) हरी खाद के रूप में
- (B) हरी पर्ण खाद के रूप में
- (C) A तथा B दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
7. मॉलिब्डेनम की कमी से होता है ?
- (A) फूलगोभी में व्हिप पुच्छ
- (B) टमाटर में तप्त रोग
- (C) नींबूवर्गीय पीला धब्बा रोग
- (D) ये सभी
8. मैग्नीशियम एक अवयवी भाग है ?
- (A) पॉलीराइबोजोम्स का
- (B) गुणसूत्र का
- (C) पर्णहरित का
- (D) ये सभी
9. जैविक नियंत्रण में न्यूक्लिओपॉलीहेड्रो वायरस (एन.पी.वी.) का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) चना फली छेदक के लिए
- (B) धान के गंधी बग के लिये
- (C) गन्ने के पायरिल्ला के लिये
- (D) इन सभी के लिये
10. धान एवं आलू के लिये नत्रजन उर्वरक के किस रूप को प्राथमिकता देंगे ?
- (A) नाइट्रेट
- (B) अमोनीय
- (C) नाइट्राइट
- (D) इनमें से कोई नहीं
11. अल्प प्रदीप्तकाली पौधों (SDP) में पुष्पन होगा, जब ?
- (A) रातें अल्पकालिक हों
- (B) दिन दीर्घकालिक हों
- (C) रातें दीर्घकालिक हों
- (D) इनमें से कोई नहीं
12. छिड़काव के लिये यूरिया की अधिकतम सांद्रता सीमा होगी ?
- (A) 6 %
- (B) 8 %
- (C) 4 %
- (D) इस तरह की कोई सीमा नहीं
13. मृदा में नमी की मात्रा बढ़ने पर मृदा की ऊष्मीय चालकता ?
- (A) घटेगी
- (B) बढ़ेगी
- (C) कोई परिवर्तन नहीं
- (D) इनमें से कोई नहीं
14. उच्च कार्बनिक पदार्थ से युक्त भारी मृदा की ऊष्मीय चालकता होगी ?
- (A) कम
- (B) अधिक
- (C) कोई संबंध नहीं
- (D) इनमें से कोई नहीं
15. वी. एल. डब्ल्यू. की बहुउद्देशीय अवधारणा दी गई
- (A) सामुदायिक विकास कार्यक्रम द्वारा
- (B) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम द्वारा
- (C) इटावा अग्रगामी योजना
- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Farming Questions - कृषि विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Agriculture Quiz
Most Important General Agriculture one liner GK questions in Hindi 2025
प्रश्न 1 – मधुमक्खी पालन या इसका अध्ययन कहलाता है ?उत्तर – एपिकल्चर।
प्रश्न 2 – धान का पुष्पक्रम क्या कहलाता है?
उत्तर – पेनिकल. ।
प्रश्न 3 -आम का बीजरहित किस्म कौन सी है?
उत्तर – सिंधु ।
प्रश्न 4 – पोमोलॉजी सम्बंधित है-
उत्तर – फल उत्पादन से ।
प्रश्न 5 – कीटों के शरीर कितने खण्डो में विभाजित होता है?
उत्तर – तीन (सिर, वक्ष और उदर) ।
प्रश्न 6 -किसान का मित्र जीव किसे कहते हैं?
उत्तर – केंचुए को (Earthworm) ।
प्रश्न 7 – आलू की कन्द में हल्का हरापन का कारण ______ नामक यौगिक होता है।
उत्तर – सोलेनिन ।
प्रश्न 8 – गाय के दूध में हल्का पीलापन का कारण _____ नामक यौगिक है।
उत्तर – कैरोटीन।
प्रश्न 9 – सर्वाधिक ऊर्जा किस प्रकाश में होता है?
उत्तर – नीला प्रकाश।
प्रश्न 10 – संसार की कुल लाख उत्पादन में भारत का कितना प्रतिशत योगदान है?
उत्तर – 80% ।
प्रश्न 11 – विटामिन शब्द का जनक किसे माना जाता है?
उत्तर – कासिमीर फंक
प्रश्न 12 – कच्चे फलों को पकाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
उत्तर – एथिलीन ।
प्रश्न 13 – वायु या निर्वात में प्रकाश की चाल कितनी होती है?
उत्तर – 3 × 10^8 {3× 10 की घात 8}
प्रश्न 14 – चादर परिरक्षण किससे सम्बंधित है?
उत्तर – जेली से ।
प्रश्न 15 – टमाटर सॉस का ब्रिक्स मान कितना होता है?
उत्तर – 25 ।
प्रश्न 16 – केचप का ब्रिक्स मान कितना होता है?
उत्तर – 28 – 30
प्रश्न 17 – सूरजमुखी के तेल में विशेष रूप से किस अम्ल की मात्रा अधिक पायी जाती है?
उत्तर – लिनोलिक ।
प्रश्न 18 – खरपतवार पर कृत्रिम आवरण चढ़ाने को क्या कहते हैं?
उत्तर – मल्चिंग ।
प्रश्न 19 – धान की फसल में 1 किलोग्राम अनाज उत्पादन करने के लिए लगभग ______ लीटर पानी की आवश्यकता होती है।
उत्तर – 5000 लीटर पानी ।
प्रश्न 20 – चावल में जो प्रोटीन पाया जाता है उसे किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर – ओराईजेनिन (Oryzenin)।
प्रश्न 21 – धान उत्पादन के अंतर्गत क्षेतफल के दृष्टिकोण से किस देश का धान उत्पादन का क्षेतफल सबसे अधिक है?
उत्तर – भारत ।
प्रश्न 22 – चावल उत्पादन में पूरे विश्व में कौन सा देश अग्रणीय है?
उत्तर – चीन.
प्रश्न 23 – चावल के उत्पादन में भारत कौन से स्थान पर है?
उत्तर – दूसरे।
प्रश्न 24 – अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (IRRI) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
उत्तर – मनीला (फिलीपींस) ।
प्रश्न 25 – राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 24 जनवरी ।
प्रश्न 26 – विश्व मछली दिवस (World Fish Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 21 नवम्बर ।
प्रश्न 27 – राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (National Milk Day) कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 26 नवम्बर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया जाता है ।
प्रश्न 28 – धान्य फसलों का राजा कहलाता है (King of Cereal crops)
उत्तर – गेहूँ (Wheat) ।
प्रश्न 29 – धान्य फसलों की रानी कहलाती है (Queen of Cereals)
उत्तर – मक्का (Maize) ।
प्रश्न 30 – पीली क्रांति (Yellow revolution) किससे सम्बंधित है ?
उत्तर – तिलहन उत्पादन.
प्रश्न 31 – मिनी फर्टिलाइजर क्रॉप (Mini fertilizer crop) किसे कहते हैं?
उत्तर – अरहर (Pigeon pea) ।
प्रश्न 32 – आम के फल का प्रकार है-
उत्तर – Drup
प्रश्न 33 – टुंगरो रोग (Tungro) किस फसल से सम्बंधित है?
उत्तर – धान ।
प्रश्न 34 – धान में टुंगरो रोग (Tungro Disease of Paddy) का कारण है-
उत्तर – वायरस ।
प्रश्न 35 – विश्व मृदा दिवस (World Soil Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 5 दिसम्बर को ।
Agriculture One Line Gk In Hindi 2025
प्रश्न 1 – कच्चे दूध को कितने समय के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है ?
उत्तर – 6 – 8 घण्टे के लिए ।
प्रश्न 2 – Whey प्रोटीन कहलाते हैं-
उत्तर – केसीन, एल्ब्युमिन. ।
प्रश्न 3 -किसान क्रेडिट कार्ड की वैधता कितने वर्षों के लिए होती है?
उत्तर – 5 साल के लिए ।
प्रश्न 4 – भारत पूरे विश्व मे फलों के उत्पादन में कितने नम्बर पर है?
उत्तर – दूसरे ।
प्रश्न 5 – भारत पूरे विश्व में आम, केला, तथा अनार के उत्पादन में कितने नम्बर पर है?
उत्तर – पहले नम्बर पर ।
प्रश्न 6 – एक लीटर भैंस के दूध का भार कितना होता है?
उत्तर – 1030 ग्राम ।
प्रश्न 7 – किस पशु के दूध का रंग अधिक पीला होता है?
उत्तर – विदेशी गाय ।
प्रश्न 8 – पेट्रोलियम पदार्थों की बचत के लिए जो संगठन बनाई गई है, उसे क्या कहते हैं?
उत्तर – पी. सी. आर. ए. (P.C.R.A.) – Petroleum Conservation Research Association.
प्रश्न 9 – किसान कॉल सेंटर नम्बर क्या है?
उत्तर – 1800 180 1553
प्रश्न 10 – जलपरिया किसकी एल किस्म है?
उत्तर – धान की ।
प्रश्न 11 – हमारे देश मे लगभग कितने प्रतिशत फल एवं सब्जी बर्बाद हो जाते हैं?
उत्तर – 25 – 30 %
प्रश्न 12 – मोरीकल्चर किससे सम्बंधित है?
उत्तर – शहतूत की खेती से ।
प्रश्न 13 – भेड़ की सबसे लंबी ऊन देने वाली नस्ल है-
उत्तर – लिसिस्टर (Lisister)
प्रश्न 14 – श्वेत क्रांति के तहत विदेशों से प्राप्त वस्तु का आदान प्रदान कौन करता था?
उत्तर – IBC
प्रश्न 15 – दुग्ध उत्पादन बढ़ाने हेतु ‘INDOSWIS’ प्रोजेक्ट कहाँ शुरू किया गया?
उत्तर – केरल ।
प्रश्न 16 – खीस में प्रोटीन की मात्रा कितनी होती है?
उत्तर – 17.5 %
प्रश्न 17 – परमाणु बम किससे आधारित है?
उत्तर – नाभिकीय विखंडन ।
प्रश्न 18 – केंद्रीय भेड़ प्रजनन फार्म कहाँ है?
उत्तर – हिसार ।
प्रश्न 19 – हमारे देश मे सर्वाधिक बकरी कहाँ पायी जाती है?
उत्तर – बिहार में ।
प्रश्न 20 – राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की स्थापना कब हुई?
उत्तर – 1965 में ।
प्रश्न 21 – रेगिस्तान का जहाज किसे कहा जाता है?
उत्तर – ऊंट को ।
प्रश्न 22 – भारतीय डेयरी निगम की स्थापना कब हुई?
उत्तर – 1970.
प्रश्न 23 – भारत मे मक्का का आगमन हुआ-
उत्तर – 16वी शताब्दी में ।
प्रश्न 24 – मृदा में फास्फोरस का स्त्रोत है-
उत्तर – एपिटाइट खनिज ।
प्रश्न 25 – राजेन्द्र क्रांति किसकी एक किस्म है?
उत्तर – मेथी की ।
प्रश्न 26 – सुनहरी क्रांति किससे सम्बंधित है?
उत्तर – फल उत्पादन से ।
प्रश्न 27 – उत्तर प्रदेश का कानपुर क्यो प्रसिद्ध है?
उत्तर – चमड़ा उद्योग के लिए।
प्रश्न 28 – पूसा अरुणिमा किसकी एक संकर किस्म है?
उत्तर – आम की ।
प्रश्न 29 – चांवल का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
उत्तर – चीन ।
प्रश्न 30 – भारतीय केंवाच में कौन सा रसायन पाया जाता है?
उत्तर – L-Dopa.
प्रश्न 31 – लाख बनने में कितने माह का समय लगता है?
उत्तर – 6 माह ।
प्रश्न 32 – नीली क्रांति किससे सम्बंधित है?
उत्तर – मछली पालन।
प्रश्न 33 – भारत में कॉफी की कौन सी किस्म सबसे अधिक उगाई जाती है?
उत्तर – अरेबिका ।
प्रश्न 34 – अण्डे का छिलका (ऊपरी परत) किसका बना होता है?
उत्तर – कैल्शियम कार्बोनेट ।
प्रश्न 35 – ललित किसकी एक उत्तम किस्म है?
उत्तर – अमरूद की ।
Agriculture Gk In Hindi 2025
प्रश्न 1 – गोबर गैस में कितना प्रतिशत मिथेन होता है?
उत्तर – 60 से 70 % ।
प्रश्न 2 – मृदा का प्रमुख कार्बनिक यौगिक है-
उत्तर – ह्यूमस ।
प्रश्न 3 -विटामिन H के रूप में जाना जाता है-
उत्तर – बायोटीन ।
प्रश्न 4 – उच्च PH वाली मृदाओं में किस तत्व की कमी होता है?
उत्तर – Zn और Mn ।
प्रश्न 5 – मृदाओं की जलीय चालकता (Hydraulic conductivity) किसके अनुक्रमानुपाती होता है?
उत्तर – अकेशिका सरंध्रता ।
प्रश्न 6 – माइकोप्लाज्मा सुग्राही है-
उत्तर – टेट्रासाइक्लीन का ।
प्रश्न 7 – कैल्शियम की कमी के लक्षण पौधों पर सर्वप्रथम कहाँ देखे जाते हैं?
उत्तर – शीर्षस्थ पत्तों पर ।
प्रश्न 8 – किस PH मान पर मोलिब्डेनम की उपलब्धता अधिक होती है?
उत्तर – 7.5 PH मान पर ।
प्रश्न 9 – सीड प्लॉट तकनीक किस फसल में अपनाते हैं?
उत्तर – आलू ।
प्रश्न 10 – एजोटोबैक्टर वायुमंडलीय नत्रजन का स्थिरीकरण करता है-
उत्तर – असहजीवी रूप में ।
प्रश्न 11 – रॉक फॉस्फेट का प्रयोग किस प्रकार की मृदा में करते हैं?
उत्तर – अम्लीय मृदा में ।
प्रश्न 12 – सेरीकल्चर किससे सम्बंधित है?
उत्तर – रेशम कीट पालन (रेशम उत्पादन) से ।
प्रश्न 13 – टेलीविजन, रेडियो, मेला, एवं प्रदर्शनी कैसे माध्यम है?
उत्तर – जन संचार के ।
प्रश्न 14 – प्रसार शब्द का प्रथम बार प्रयोग कहाँ हुआ था?
उत्तर – अमेरिका द्वारा।
प्रश्न 15 – धान में पुंकेसरों कई संख्या कितनी होती है ?
उत्तर – 6 (छः)
प्रश्न 16 – गेहूँ एक _______ पौधा है।
उत्तर – C3 पौधा ।
प्रश्न 17 – हाइब्रिड धान की खेती सर्वाधिक प्रचलित है-
उत्तर – चीन में ।
प्रश्न 18 – पौधे फॉस्फोरस को किस रूप में ग्रहण करते हैं?
उत्तर – फॉस्फोरिक एसिड के रूप में ।
प्रश्न 19 – चपाती गेहूँ में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है?
उत्तर – 42.
प्रश्न 20 – मृदा में यूरिया के अपघटन से मिलता है-
उत्तर – अमोनियम कार्बोनेट ।
प्रश्न 21 – सूरजमुखी का तेल एक अच्छी गुणवत्ता का तेल है, क्योंकि इसमें पाया जाता है-
उत्तर – असंतृप्त वसीय अम्ल की अधिक मात्रा।
प्रश्न 22 – कीटों के परिसंचरण तंत्र _____ होता है।
उत्तर – खुला ।
प्रश्न 23 – पपीता की अधिक पपैन देने वाली किस्म कौन सी है?
उत्तर – कोयम्बटूर -2
प्रश्न 24 – गौवंशीय पशुओं में माता महामारी – रोग का मुख्य कारक है-
उत्तर – विषाणु ।
प्रश्न 25 – कीटों का अध्ययन या कीट विज्ञान कहलाता है-
उत्तर – Entomology.
प्रश्न 26 – कीटों में उत्सर्जन की क्रिया किसके द्वारा होता है?
उत्तर – मैल्पीघी नलिकाओं द्वारा।
प्रश्न 27 – केकड़ा (Crab) किस वर्ग में आता है?
उत्तर – वर्ग – क्रस्टेशिया ।
प्रश्न 28 – गेहूँ की फसल में किस प्रकार का परागण होता है?
उत्तर – स्व-परागण।
प्रश्न 29 – अण्डे देने वाली मैमल्स है-
उत्तर – Duck billed platypus.
प्रश्न 30 – हल्दी के संसाधन में कौन सी विधि वैज्ञानिक रूप से उचित है?
उत्तर – चूना, सोडियम कार्बोनेट एवं सोडियम बाइकार्बोनेट के साथ उबालना।
प्रश्न 31 – आयरन, पोटैशियम, नाइट्रोजन, जिंक, सोडियम – इनमे से कौन सा तत्व आवश्यक पोषक तत्वों में शामिल नही है?
उत्तर – सोडियम ।
प्रश्न 32 – जब दो या दो से अधिक फसलों के बीज को एक साथ मिश्रित करके एक ही खेत में उगाया जाता है तो इस प्रकार की खेती क्या कहलाती है?
उत्तर – मिश्रित फसल (Mixed Cropping) ।
प्रश्न 33 – जब फसल उत्पादन के साथ साथ पशुपालन, मुर्गीपालन, मछलीपालन, मधुमक्खीपालन आदि किया जाता है तो यह कहलाता है-
उत्तर – मिश्रित खेती (Mixed Farming) ।
प्रश्न 34 – जब दो या दो से अधिक फसलों को एक ही खेत में निश्चित दूरी पर पंक्तियों में उगाया जाता है तो फसलों को उगाने की यह रीति कहलाती है-
उत्तर – अन्तरासस्यन (Inter Cropping) ।
प्रश्न 35 – वसा, दूध में किस रूप में पाया जाता है?
उत्तर – ईमल्सन (Emulsion) ।
Objective Agriculture questions in Hindi.
प्रश्न 1 – यूरिया में कितना प्रतिशत नाइट्रोजन पाया जाता है ?उत्तर – 46 प्रतिशत ।
प्रश्न 2 – हमारे देश में प्रथम कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना कहाँ हुई थी ?
उत्तर – पांडिचेरी में ।
प्रश्न 3 – हमारे देश मे प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ हुई थी ?
उत्तर – पंतनगर (GB पंत एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी).
प्रश्न 4 – ‘Viticulture’ किससे सम्बंधित है ?
उत्तर – अंगूर उत्पादन ।
प्रश्न 5 – 1 हेक्टेयर कितने एकड़ के बराबर होता है ?
उत्तर – 2.47 एकड़ ।
प्रश्न 6 – Dunlop बैलगाड़ी पर घिसावट की दर कितनी होती है ?
उत्तर – 15% ।
प्रश्न 7 – Rengur किसे कहते हैं ?
उत्तर – काली मिट्टी को ।
प्रश्न 8 – Antisol क्या है ?
उत्तर – जलोढ़ मिट्टी ।
प्रश्न 9 – Pisciculture किससे सम्बंधित है ?
उत्तर – मछली पालन ।
प्रश्न 10 – वर्मीकल्चर में शामिल वर्म (कीड़ा) है
उत्तर – केंचुआ ।
प्रश्न 11 – कुछ पदार्थ निम्न ताप पर अपना विद्युत प्रतिरोध खो देते हैं, इन्हें क्या कहते हैं?
उत्तर – शिरस्थ या शीर्षस्थ चालक ।
प्रश्न 12 – डेयरी फार्म पर सर्वाधिक देखभाल किसकी होती है?
उत्तर – दुधारू पशुओं की ।
प्रश्न 13 – सूरजमुखी किस कुल से सम्बंधित है?
उत्तर – कम्पोजिटी ।
प्रश्न 14 – सांड के वीर्य का pH मान कितना होता है?
उत्तर – 6.5
प्रश्न 15 – केचप कौन सा शब्द है?
उत्तर – चीनी ।
प्रश्न 16 – सिरके में एसीटिक अम्ल की कितनी मात्रा होती है ?
उत्तर – 4 – 10 % ।
प्रश्न 17 – सॉस के लिए किस सब्जी/फल का उपयोग उत्तम माना जाता है?
उत्तर – टमाटर ।
प्रश्न 18 – गाय के दूध का आपेक्षिक घनत्व कितना होता है?
उत्तर 1.028 – 1.030
प्रश्न 19 – भैंस के दूध का आपेक्षिक घनत्व कितना होता है?
उत्तर 1.030 – 1.032
प्रश्न 20 – गाय के दूध में भैंस के दूध की मिलावट पता करने के लिए कौन सा परीक्षण किया जाता है?
उत्तर – हंसा परीक्षण ।
प्रश्न 21 – दूध के फट जाने का कारण है –
उत्तर – अम्लता बढ़ना ।
प्रश्न 22 – खीस से सामान्य दूध कितने दिनों में बनता है?
उत्तर – 4 दिन में ।
प्रश्न 23 – भारत मे मक्का का आगमन कब हुआ?
उत्तर – 16वी शताब्दी में ।
प्रश्न 24 – मृदा में फास्फोरस का स्त्रोत है-
उत्तर – एपिटाइट खनिज।
प्रश्न 25 – बायो गैस में मेथेन गैस की मात्रा कितनी प्रतिशत होती है?
उत्तर – 50 – 60 प्रतिशत ।
प्रश्न 26 – मृदा संरक्षण के पिता कौन कहलाते हैं?
उत्तर – एच. एच. बेनेट ।
प्रश्न 27 – पूसा अवधारणा किसने दिया था?
उत्तर – ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने ।
प्रश्न 28 – पत्ती झुलसा रोग में सबसे पहले पौधे के किस भाग पर प्रभाव पड़ता है?
उत्तर – पत्ती ।
प्रश्न 29 – भारत में हरित क्रांति की शुरुआत कब हुई?
उत्तर – 1967 – 1968
प्रश्न 30 – बेबी कॉर्न की एक वर्ष में कितनी फसल ली जा सकती है?
उत्तर – 3 – 4 ।
प्रश्न 31 – बीजोपचार के बाद बीज की बुआई कब करनी चाहिए ?
उत्तर – बीज सूखने के तुरंत बाद।
प्रश्न 32 – पशुओं का सबसे बड़ा मेला कहाँ लगता है?
उत्तर – सोनपुर ।
प्रश्न 33 – हमारे देश में लगभग कितनी प्रतिशत खेती वर्षा पर निर्भर है?
उत्तर – 55% ।
प्रश्न 34 – धान की SRI पद्धति का पूरा नाम क्या है?
उत्तर – System of Rice Intensification.
प्रश्न 35 – DAP का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर – ड्राई अमोनियम फास्फेट ।
Agriculture Best Gk Questions In Hindi 2025
प्रश्न 1 – डिब्बाबंदी में एक्जास्टिंग (Exhausting) से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर – हवा को निकालना ।
प्रश्न 2 – प्राथमिक कृषि साख समितियों के पंजीकरण हेतु सदस्यों की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?
उत्तर – 18 वर्ष ।
प्रश्न 3 – फेलेरिस माइनर किस फसल का एक महत्वपूर्ण खरपतवार है ?
उत्तर – गेहूँ का ।
प्रश्न 4 – धान की फसल में खरपतवार प्रतियोगिता सबसे अधिक होती है ?
उत्तर – सीधी बुआई वाली फसल में ।
प्रश्न 5 – अधिकतर पौधे नाइट्रोजन को भूमि से किस रूप में प्राप्त करते हैं ?
उत्तर – नाइट्रेट के रूप में ।
प्रश्न 6 – केले के प्रवर्धन हेतु उपयुक्त सकर है ।
उत्तर – तलवार सकर्स (Sword suckers)
प्रश्न 7 – गाय की उम्र का अनुमान लगाने हेतु कौन सी विधि सबसे बेहतर मानी जाती है ?
उत्तर – दांतों की बनावट ।
प्रश्न 8 – जमुनापारी किसकी एक नस्ल है ?
उत्तर – बकरी की ।
प्रश्न 9 – हमारे देश मे ब्रायलर मुर्गियों को रखने की कौन सी पद्धति प्रसिद्ध है ?
उत्तर – पिंजरा प्रणाली (Cage System) ।
प्रश्न 10 – भैंस के दूध का विशिष्ट गुरुत्व गाय के दूध के विशिष्ट गुरुत्व की तुलना में –
उत्तर – ज्यादा होता है ।
प्रश्न 11 – फसल में सिंचाई का सबसे दक्ष प्रकार कौन सी सिंचाई विधि है ?
उत्तर – टपक सिंचाई ।
प्रश्न 12 – जेली जमने में विफल किस कारण से होता है ?
उत्तर – पेक्टिन की कमी से ।
प्रश्न 13 – किस उम्र के पशुओं में एक – टँगिया रोग दिखाई पड़ता है ?
उत्तर – 6 माह से 2 वर्ष ।
प्रश्न 14 – साइट्रस ग्रीनिंग का कारण होता है –
उत्तर – वायरस ।
प्रश्न 15 – वानस्पतिक प्रवर्धन में कौन सा ऊतक शामिल होता है ?
उत्तर – कैम्बियम (Cambium) ।
प्रश्न 16 – किस राज्य में श्वेत क्रांति का उद्भव हुआ था ?
उत्तर – गुजरात ।
प्रश्न 17 – गाय से दूध दोहन की सर्वोत्तम विधि कौन सी है ?
उत्तर – फुल हैंड मिल्किंग ।
प्रश्न 18 – मक्का में प्रोटीन कितनी प्रतिशत होती है ?
उत्तर – 10 %
प्रश्न 19 – गेहूँ में प्रोटीन की मात्रा कितनी होती है ?
उत्तर – 11 – 12 %
प्रश्न 20 – चने में प्रोटीन की मात्रा कितनी होती है ?
उत्तर – 21.1 %
प्रश्न 21 – मूंग में प्रोटीन की मात्रा कितनी होती है ?
उत्तर – 25 %
प्रश्न 22 – राजमा में प्रोटीन की मात्रा होती है
उत्तर – 23 %
प्रश्न 23 – भारत के श्वेत क्रांति में किस संस्था का प्रमुख भूमिका रही है ?
उत्तर – NDDB
प्रश्न 24 – मुर्गी में “असली पेट” (True stomach) किसे कहते हैं ?
उत्तर – प्रोवेंट्रिकुलस (Proventriculus).
प्रश्न 25 – सफेद सोना कहलाता है
उत्तर – कपास ।
प्रश्न 26 – गोल्डन फाइबर किसे कहते हैं ?
उत्तर – जूट ।
प्रश्न 27 – चावल में कार्बोहाइड्रेट की प्रतिशत मात्रा पाई जाती है-
उत्तर – 76 – 79 %
प्रश्न 28 – दुग्ध का हिमांक बिंदु क्या है ? (Freezing point of milk is)
उत्तर – -0.512℃ से -0.572℃
प्रश्न 29 – अंगोल नस्ल के बैल मुख्यतः पाया जाता है-
उत्तर – आंध्रप्रदेश में ।
प्रश्न 30 – नारियल में तेल की मात्रा पाई जाती है-
उत्तर – 60 %
प्रश्न 31 – मूंगफली में तेल की कितनी मात्रा पायी जाती है ?
उत्तर – 45 %
प्रश्न 32 – बायो एनर्जी प्लांट कहलाता है-
उत्तर – जेट्रोफा ।
प्रश्न 33 – एंथ्रेक्स रोग रोग के जीवाणु मिट्टी में कब तक जीवित रह सकते हैं ?
उत्तर – 50 साल तक ।
प्रश्न 34 – पशुओं की कौन सी बीमारी मवेशियों से इंसानों में फैलती है ?
उत्तर – एंथ्रेक्स ।
प्रश्न 35 – गरीब आदमी का सेब कहलाता है-
उत्तर – अमरूद ।
Agriculture General Knowledge In Hindi 2025
प्रश्न 1 – कॉकरोच में कितने स्पाइरेकल (Spiracles) होते हैं ?
उत्तर – 10 जोड़
प्रश्न 2 – बी कल्चर (Bee Culture) कहलाता है ?
उत्तर – एपीकल्चर या मधुमक्खी पालन ।
प्रश्न 3 – सिल्कवर्म की अत्यधिक खाने वाली अवस्था कौन सी होती है ?
उत्तर – लार्वा ।
प्रश्न 4 – अंकुरित होते हुए बाली की दानों में अल्फा एमाइलेज विकर के उत्पादन को कौन बड़ा सकता है ?
उत्तर – जिबरेलिन ।
प्रश्न 5 – किस कुल के पौधों में अधोजायांग (Interior ovary) होता है ?
उत्तर – कुकुरबिटेसी ।
प्रश्न 6 – एम.एस. स्वामीनाथन के द्वारा किसका उपयोग करके शरबती सोनार का विकास किया गया ?
उत्तर – गामा – रे (Gamma – rays)
प्रश्न 7 – निम्न में से किस जंतु में श्वसन बिना श्वसन अंग के होता है ?
उत्तर – केंचुआ ।
प्रश्न 8 – कॉकरोच में इपीफैरिंक्स (Epipharynx) किससे संबंधित है ?
उत्तर – लेब्रम (Labrum)
प्रश्न 9 – फेरिटिमा पासथ्यूमा (Pheretima posthuma) मादा जनन छिद्र किस खंड में होता है ?
उत्तर – 14 वें खण्ड में ।
प्रश्न 10 – आम के लिए उपयोग किया जाने वाला कैनिंग माध्यम है ।
उत्तर – 40% चाशनी + 0.25% साइट्रिक अम्ल ।
प्रश्न 11 – हस्त बहार में पुष्पन का समय है ।
उत्तर – सितम्बर – अक्टूबर ।
प्रश्न 12 – Roughing का उद्देश्य है –
उत्तर – अवांछनीय पौधों को निकालने हेतू (Removing of off-type plants) ।
प्रश्न 13 – आलू की फसल हेतु कंद बीज की उत्तम आकार क्या है ?
उत्तर – 2 – 3 सेंटीमीटर एवं 25 ग्राम ।
प्रश्न 14 – गाडगिल समिति ने कौन से सुझाव दिए है ?
उत्तर – कृषकों को ऋणग्रस्तता से बचाने हेतु।
प्रश्न 15 – फाइटोट्रॉन किसके लिए बना है ?
उत्तर – नियंत्रित वातावरण में पौधों को उगाने के लिए ।
प्रश्न 16 – एक ही भूमि अथवा खेत मे एक निश्चित दूरी पर दो फसलों को उगाने को कहते हैं –
उत्तर – इंटर – क्रॉपिंग
प्रश्न 17 – भारत में उगने वाले खरपतवार जिनकी उत्पत्ति विदेश में हुई है, ऐसी खरपतवार को क्या कहते हैं ?
उत्तर – एलियन खरपतवार (Allien Weeds) ।
प्रश्न 18 – जिंक की कमी से धान की फसल में कौन सा रोग होता है ?
उत्तर – खैरा रोग ।
प्रश्न 19 – अंजीर एवं किसमिश का परिरक्षण किया जाता है –
उत्तर – निर्जलीकरण द्वारा ।
प्रश्न 20 – सिरका किस वर्ग का परिरक्षक है ?
उत्तर – मृदु पूतिरोधी (Mild antiseptic) ।
प्रश्न 21 – छत्तीसगढ़ की बैगनी रंग की धान की किस्म है ?
उत्तर – श्यामला ।
प्रश्न 22 – एक प्रक्षेत्र में बीज, आहार एवं रसायन किसके अंतर्गत आता है ?
उत्तर – Working assets. ।
प्रश्न 23 – 1 हेक्टेयर क्षेत्र में प्याज की फसल लगाने हेतु बीज की आवश्यकता होगी ?
उत्तर – 10 – 12 किलोग्राम ।
प्रश्न 24 – टमाटर में कौन सा वर्णक (Pigments) पाया जाता है ?
उत्तर – लाइकोपिन (Lycopine).
प्रश्न 25 – गोबर की खाद का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर – बुआई से 30 दिन पूर्व ।
प्रश्न 26 – भारतीय परिस्थितियों में कौन सी घास हरियाली (Lawn) बनाने हेतु सर्वाधिक उपयुक्त है ?
उत्तर – दूब घास ।
प्रश्न 27 – जामून से स्क्वैश तैयार करने में किस परिरक्षक का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर – सोडियम बेंजोएट ।
प्रश्न 28 – नाईट्रिफिकेशन कौन सी प्रक्रिया है ?
उत्तर – एरोबिक प्रक्रिया (Aerobic Process).
प्रश्न 29 – गेहूं की सिंचाई में महत्वपूर्ण क्रांतिक अवस्था कौन सी होती है ?
उत्तर – क्राउन रूट अवस्था (CRI Stage) ।
प्रश्न 30 – गेहूँ में प्रथम सिंचाई की सिफारिश कौन सी अवस्था में कई जाती है ?
उत्तर – क्राउन रुट निकलने की अवस्था में (CRI stage) ।
प्रश्न 31 – रेड ग्राम कहलाता है ।
उत्तर – अरहर ।
प्रश्न 32 – जिस फसल की बुआई जुलाई में किया जाता है , ऐसी फसल को कहते हैं ?
उत्तर – खरीफ फसल ।
प्रश्न 33 – जिन फसलों की बुआई अक्टूबर- नवंबर में किया जाता है, ऐसी फसले कहलाती है –
उत्तर – रबी फसल ।
प्रश्न 34 – फसलों की अच्छी बढ़वार के लिए फसल को कृत्रिम रूप से जल देने की क्रिया क्या कहलाती है ?
उत्तर – सिंचाई ।
प्रश्न 35 – धान की फसल के लिए भूमि का उत्तम PH मान होना चाहिए ?
उत्तर – 5.5 – 6.5 ।
Agriculture Gk Questions In Hindi 2025
प्रश्न 1 – विश्व की सबसे पहले खरपतवारनाशी का नाम क्या है ?
उत्तर – 2,4-D
प्रश्न 2 – ‘कल्याण सोना’ किसकी किस्म है ?
उत्तर – गेहूँ की ।
प्रश्न 3 – गोल्डन राइस में किस विटामिन की अधिकता होती है ?
उत्तर – विटामिन ए ।
प्रश्न 4 – ICAR का पूर्ण रूप क्या है ?
उत्तर – Indian Council of Agricultural Research.
प्रश्न 5 – धान में प्रोटीन की कितनी प्रतिशत मात्रा पायी जाती है ?
उत्तर – 6 – 7 प्रतिशत
प्रश्न 6 – गोल क्रांति संबंधित है –
उत्तर – आलू उत्पादन से ।
प्रश्न 7 – मुगा रेशम भारत के किस राज्य से सम्बंधित है ?
उत्तर – असम ।
प्रश्न 8 – भारत में मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है ?
उत्तर – आंध्र प्रदेश ।
प्रश्न 9 – भारत में श्वेत क्रांति के जनक हैं –
उत्तर – डॉ. वर्गीज कुरियन ।
प्रश्न 10 – डॉ. वर्गीज कुरियन को कहा जाता है –
उत्तर – मिल्कमैन ऑफ इंडिया ।
प्रश्न 11 – अनुवांशिकी का जनक किसे कहते हैं ?
उत्तर – ग्रेगर जॉन मेंडल ।
प्रश्न 12 – पुष्पों (पुष्प सामग्री) का सर्वाधिक निर्यात करने वाला देश कौन सा है ?
उत्तर – नीदरलैंड ।
प्रश्न 13 – पुष्पों (Flower products) का सर्वाधिक आयात करने वाला देश कौन सा है ?
उत्तर – जर्मनी ।
प्रश्न 14 – ग्रेगर जॉन मेंडल ने अपने प्रयोग के लिए किस पौधे का चुनाव किया था ?
उत्तर – मटर ।
प्रश्न 15 – फॉस्फोरस की उपलब्धता किस PH पर सर्वाधिक होती है ?
उत्तर – उदासीन (Neutral) ।
प्रश्न 16 – फिलिप्स 66 बाधा प्रणाली का प्रारूप किससे संबंधित है ? (Philips 66 format of hurdle system is related to )
उत्तर – Buzz Session.
प्रश्न 17 – पुष्प (Flower) का अंतर्राष्ट्रीय बाजार कहाँ है ?
उत्तर – इटली ।
प्रश्न 18 – विश्व फ्लोरीकल्चर ट्रेड में भारत का योगदान है ?
उत्तर – 0.6%
प्रश्न 19 – स्वर्ण क्रांति (Golden Revolution) किससे सम्बंधित है ?
उत्तर – बागवानी और शहद ।
प्रश्न 20 – राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान (National Institute of Agriculture Marketing) कहाँ पर स्थित है?
उत्तर – जयपुर (राजस्थान) ।
प्रश्न 21 – भारत में चांवल का उत्पादन किस राज्य में सर्वाधिक होता है ?
उत्तर – पश्चिम बंगाल ।
प्रश्न 22 – भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन का प्रारंभ कब किया गया था ?
उत्तर – वर्ष 2005 – 06 ।
प्रश्न 23 – गाजर घास का वानस्पतिक नाम है ?
उत्तर – पार्थेनियम हिस्टोफोरस ।
प्रश्न 24 – भारत का सबसे बड़ा फॉर्मल गार्डन है ?
उत्तर – वृन्दावन गार्डन (मैसूर- कर्नाटक)
प्रश्न 25 – Flower Capital के नाम से जाना जाता है ?
उत्तर – कैलिफोर्निया ।
प्रश्न 26 – एमेरेन्थस स्पीसीज में बनने वाली कुल बीजों की संख्या अधिक से अधिक हो सकती है –
उत्तर – 175000
प्रश्न 27 – भारत में फ्लोरीकल्चर का सर्वाधिक उत्पादन वाला राज्य कौन सा है ?
उत्तर – तमिलनाडु ।
प्रश्न 28 – भारत का राष्ट्रीय पुष्प कौन सा है ?
उत्तर – कमल (Nelumbo nucifera)
प्रश्न 29 – खरपतवार विज्ञान (Weed Science) के जनक माने जाते हैं –
उत्तर – Jethrotull.
प्रश्न 30 – सबसे बड़े आकार की मधुमक्खी है –
उत्तर – एपिस डार्सटा ।
प्रश्न 31 – प्रथम कृषि गणना कब की गई थी ?
उत्तर – 1970 ।
प्रश्न 32 – नेशनल बोटैनिकल गार्डन कहाँ स्थित है ?
उत्तर – लखनऊ ।
प्रश्न 33 – भारत में गुलाब का पिता माना जाता है (Father of Rose in India).
उत्तर – Dr. Benjamin Peary Pal.
प्रश्न 34 – दुग्ध उत्पादन में भारत का स्थान है।
उत्तर – प्रथम ।
प्रश्न 35 – आम की फल मक्खी का वैज्ञानिक नाम है ।
उत्तर – बैक्टोसेरा डोरसेलिस ।
Agriculture Gk In Hindi 2025
प्रश्न 1 – वह अवांछित या अनावश्यक पौधा जो खेतों में बिना उगाये ही उग जाते हैं और इनकी उपस्थिति में किसान को लाभ की अपेक्षा हानि होती है, कहलाता है –
उत्तर – खरपतवार (Weeds) .
प्रश्न 2 – किस जीव वैज्ञानिक का कहना था कि – “जीव विज्ञान के छात्र-छात्राओं को किताबे कम व प्रकृति का अध्ययन अधिक करना चाहिए।”
उत्तर – जीव वैज्ञानिक लुईस अगासीज ।
प्रश्न 3 – सुपर धान (Super Rice) को किसने विकसित किया था ?
उत्तर – डॉ. गुरुदेव सिंह खुश ने (G. S. Khush).
प्रश्न 4 – हाइब्रिड धान का जनक (Father of Hybrid Rice) किसे कहा जाता है ?
उत्तर – Yuan long ping
प्रश्न 5 – सबसे अधिक खरपतवारनाशी (Weedicide/Herbicide) का प्रयोग किस फसल में होता है ?
उत्तर – धान ।
प्रश्न 6 – सबसे अधिक कीटनाशक (Insecticide) का प्रयोग किस फसल में होता है ?
उत्तर – कपास ।
प्रश्न 7 – रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग कम से कम करते हुए कीट नियंत्रण की अन्य विधियाँ जैसे कृषित विधि, भौतिक/यांत्रिक व जैविक विधियों का समावेश करना कहलाता है –
उत्तर – एकीकृत कीट प्रबंधन (Integrated Pest Management)
प्रश्न 8 – आधुनिक मृदा विज्ञान के जनक कहलाते हैं –
उत्तर – वी. वी. डाकुचेव (V. Vasily Dokuchaev)
प्रश्न 9 – पेडोलॉजी (pedology) के अनुसार मृदा एक _____ है ।
उत्तर – प्राकृतिक पिण्ड ।
प्रश्न 10 – एक निश्चित भूमि पर एक निश्चित अवधि में फसलों की क्रमिक खेती या एक निश्चित क्रम में फसल तथा परती जमीन की खेती कहलाती है –
उत्तर – फसल चक्र।
प्रश्न 11 – उच्च pH वाली मृदाओं में किसकी न्यूनता होती है ?
उत्तर – Zn और Mn की ।
प्रश्न 12 – आलू के पौधे को आलू की खुदाई के पूर्व काटने की क्रिया कहलाती है –
उत्तर – Dehaulming.
प्रश्न 13 – आलू में Dehaulming क्यो किया जाता है ?
उत्तर – गुणता बीज कन्द के लिए ।
प्रश्न 14 – सीड प्लॉट तकनीक किस फसल में अपनाया जाता है ?
उत्तर – आलू ।
प्रश्न 15 – आम का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
उत्तर – मेंगीफेरा इंडिका (Mangifera indica)
प्रश्न 16 – धान का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
उत्तर – ओराइजा सटाइवा (Oryza sativa)
प्रश्न 17 – SRI व8विधि किस फसल में अपनाई जाती है ?
उत्तर – धान ।
प्रश्न 18 – रॉक फास्फेट का उपयोग किस प्रकार की मृदा में किया जाता है ?
उत्तर – अम्लीय मृदा में ।
प्रश्न 19 – धान में कितने पुंकेसर होते हैं ?
उत्तर – 6 पुंकेसर ।
प्रश्न 20 – हाईब्रिड धान की खेती किस देश मे सर्वाधिक प्रचलित है ?
उत्तर – चीन में ।
प्रश्न 21 – हरित क्रांति का प्रभाव सबसे अधिक देखा गया –
उत्तर – धान और गेहूँ की फसल में ।
प्रश्न 22 – जस्ते (Zn) की कमी से धान में कौन सा रोग होता है ?
उत्तर – खैरा रोग ।
प्रश्न 23 – जल उपयोग क्षमता किस प्रकार की सिंचाई में सार्वधिक होती है ?
उत्तर – टपक सिंचाई में ।
प्रश्न 24 – आलू के प्रवर्धन के तरीके हैं –
उत्तर – (a) ट्यूबर से , (b) ट्रू पोटेटो सीड से , (c) माइक्रो ट्यूबर से ।
प्रश्न 25 – धान की फसल में पडलिंग (Puddling) का मुख्य उद्देश्य होता है –
उत्तर – भूमि में अपारगम्य सतह तैयार करना ।
प्रश्न 26 – खड़ी फसल के कटने के पूर्व उसी खेत मे दूसरी फसल बोने की क्रिया कहलाती है –
उत्तर – रिले क्रॉपिंग ।
प्रश्न 27 – प्राथमिक जड़े एवं उनकी शाखाएँ बनाती है –
उत्तर – मूसला जड़ तंत्र ।
प्रश्न 28 – गोल्डेन चावल (Golden Rice) किससे भरपूर होता है ?
उत्तर – बीटा कैरोटीन ।
प्रश्न 29 – केंचुआ किस प्रकार का श्वसन करता है ?
उत्तर – क्यूटेनियस (Cutaneous).
प्रश्न 30 – सोडियम नाइट्रेट में कितना प्रतिशत नाइट्रोजन होता है ?
उत्तर – 16 प्रतिशत ।
प्रश्न 31 – छत्तीसगढ़ की धान की प्रथम उत्परिवर्तित किस्म (First Mutant Rice Variety) कौन सी है ?
उत्तर – ट्राम्बे छत्तीसगढ़ दुबराज म्यूटेंट – 1
प्रश्न 32 – खरीफ फसलों की कटाई कब की जाती है ?
उत्तर – अक्टूबर – नवम्बर में ।
प्रश्न 33 – फसलों की उपज बढाने के लिए यूरिया को कोटिंग किससे की जाती है ?
उत्तर – नीम तेल ।
प्रश्न 34 – छत्तीसगढ़ में किस प्रकार की मृदा सर्वाधिक पायी जाती है ?
उत्तर – लाल पीली मिट्टी ।
प्रश्न 35 – वर्तमान में कोनो वीडर (Cono weeder) किस फसल में ज्यादा उपयोग किया जा रहा है ?
उत्तर – धान ।
प्रश्न 36 – निम्नलिखित पादप पोषकों में कौन सा एक रोग और कीटों के प्रति प्रतिरोध बढाने में उपयोगी है ?
उत्तर – पोटैशियम ।
प्रश्न 37 – मिश्रित धानों में पोचा (Cheff) धानो व धान को अलग करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
उत्तर – विनोइंग (Winnowing).
प्रश्न 38 – ग्लाइफोसेट (Glyphosate) किस प्रकार की खरपतवार को नियंत्रित करने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर – दोनों प्रकार की (संकरी एवं चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार को )
प्रश्न 39 – दो या दो से ज्यादा अलग अलग फसल को एक साथ मिश्रित कर बिना कोई पंक्ति के एक ही खेत में लगाने की प्रक्रिया को कहते हैं –
उत्तर – मिश्रित फसल ।
प्रश्न 40 – भारतवर्ष में कृषि सेन्सस (गणना) कितने वर्षों में कई जाती है ? (in India Agricultural census is conducted every .)
उत्तर – 5 वर्ष ।
प्रश्न 41 – पानी में नमक के घोल को कहा जाता है –
उत्तर – ब्राईन (Brine).
प्रश्न 42 – आरोगाणुता (Asepsis) का मतलब है –
उत्तर – संक्रमण की अनुपस्थिति ।
प्रश्न 43 – भाटा (Brinjal) में कितने प्रकार के फूल पाया जाता है ?
उत्तर – 4 प्रकार के ।
प्रश्न 44 – छायादार पेड़ की केनापी किस प्रकार की होती है ?
उत्तर – गोलाकार ।
प्रश्न 45 – लान/हरियाली (Lawn) स्थापना की सबसे तेज विधि कौन सी है ?
उत्तर – Turfing.
प्रश्न 46 – फसली ऋण (Crop Loan) है –
उत्तर – अल्पकालीन ऋण (Short term loan).
प्रश्न 47 – आम की किस प्रजाति के फल को केले के फल की तरह छिला जा सकता है ?
उत्तर – मेंगीफेरा पाजांग (Mangifera pajang).
प्रश्न 48 – पूसा नन्हा किसकी किस्म है ?
उत्तर – पपीता ।
प्रश्न 49 – भारत के फूल गोभी को किसने प्रस्तावित किया था ?
उत्तर – डॉ. जेमसन (Dr. Jemson).
प्रश्न 50 – पूसा केसर किसकी किस्म है ?
उत्तर – गाजर की ।
50 General Agriculture Objective Questions and Answers in Hindi | Objective Agriculture
प्रश्न 1 – कृषि विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत फल, फूल एवं सब्जियों का अध्ययन किया जाता है –
उत्तर – उद्यान विज्ञान या उद्यानिकी (Horticulture) ।
प्रश्न 2 – ‘Agronomy’ (एग्रोनोमी) शब्द कहाँ से लिया गया है ?
उत्तर – एग्रोनोमी ग्रीक भाषा के दो शब्दों से मिलकर बना है ‘Agros’ एवं ‘Nomos’ [जिसमे Agros’ = Field (भूमि) एवं ‘Nomos’ = Manage (प्रबंधन) होता है ]
प्रश्न 3 – विज्ञान की एक शाखा ‘Entomology’ के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता है ?
उत्तर – कीटों का ।
प्रश्न 4 – हल का आविष्कार हुआ –
उत्तर – 2900 ई.पू. में ।
प्रश्न 5 – 1943 के Great Bengal Famine (बंगाल में महामारी) का कारण था ?
उत्तर – Helminthisporium oryzae (धान का भूरा धब्बा रोग) ।
प्रश्न 6 – Soil – ‘Solum’ से लिया गया है जो कि एक _______ शब्द है ?
उत्तर – लैटिन शब्द ।
प्रश्न 7 – मानसून (Monsoon) शब्द किससे लिया गया है ?
उत्तर – अरेबिक शब्द – ‘Mausim’ से जिसका अर्थ है – सीजन ।
प्रश्न 8 – Fungicide दो लैटिन शब्द Fungus और caedo से मिलकर बना है इसमें caedo का अर्थ क्या होता है ?
उत्तर – मारना (To Kill) .
प्रश्न 9 – मानव ने खेती करना कब प्रारंभ किया ?
उत्तर – 7500 ई. पू.
प्रश्न 10 – मानव का सबसे पहला पालतू जानवर (शिकार के उद्देश्य से) –
उत्तर – कुत्ता ।
प्रश्न 11 – मानव का सबसे पहला पालतू जानवर (पशुपालन के दृष्टिकोण से) –
उत्तर – भेड़ (Sheep) .
प्रश्न 12 – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (Indian Agriculture Research Institute) की स्थापना कब व कहाँ हुई थी ?
उत्तर – 1 अप्रेल 1905, पूसा बिहार में ।
प्रश्न 13 – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council of Agricultural Research) की स्थापना कब व कहाँ हुई थी ?
उत्तर – 16 जुलाई 1929 को नई दिल्ली में ।
प्रश्न 14 – भारत का प्रथम कृषि विश्वविद्यालय कौन सा है ?
उत्तर – गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (पंतनगर, उत्तराखंड)
प्रश्न 15 – भारत की प्रथम कृषि विश्वविद्यालय गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (पंतनगर) की स्थापना कब की गई ?
उत्तर – 17 नवम्बर 1960.
प्रश्न 16 – Indian Agriculture Research Institute का पुराना नाम है –
उत्तर – Imperial Agriculture Research Institute.
प्रश्न 17 – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के पहले महानिदेशक (First DG of ICAR) थे –
उत्तर – Dr. B.P. Pal
प्रश्न 18 – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के पहले प्रेसिडेंट (First President of ICAR) थे –
उत्तर – Sir Muhammad Habibullah.
प्रश्न 19 – एक टन बराबर होता है –
उत्तर – 907 किलोग्राम ।
प्रश्न 20 – क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ?
उत्तर – राजस्थान ।
प्रश्न 21 – भारत में सबसे अधिक वन क्षेत्र किस राज्य में है –
उत्तर – मध्यप्रदेश ।
प्रश्न 22 – भारत की औसत वार्षिक वर्षा है (मिलीमीटर में) –
उत्तर – 1194 mm.
प्रश्न 23 – एक प्रशिद्ध पुस्तक साइलेंट स्प्रिंग (Silent Spring) जो कीटनाशकों के अंधाधुंध उपयोग के कारण होने वाले प्रतिकूल पर्यावरणीय प्रभाव के बारे में बताता है । इस पुस्तक के लेखक कौन है ?
उत्तर – Rachel Carson.
प्रश्न 24 – प्रथम कृषि विज्ञान केन्द्र (KVK) की स्थापना कब और कहां हुई ?
उत्तर – 1974, पांडिचेरी में ।
प्रश्न 25 – राष्ट्रीय बीज निगम (NSC) की स्थापना कब की गई ?
उत्तर – 19 मार्च 1963.
प्रश्न 26 – केंद्रीय धान अनुसंधान संस्थान कहाँ पर स्थापित है ?
उत्तर – कटक (उड़ीसा) ।
प्रश्न 27 – प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PGSY) की शुरुआत कब हुई ?
उत्तर – सन 2000 .
प्रश्न 28 – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत हुई –
उत्तर – 18 फरवरी 2016.
प्रश्न 29 – किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना कब शुरू हुई ?
उत्तर – अगस्त 1998 .
प्रश्न 30 – नाबार्ड {(NABARD) National Bank for Agriculture and Rural Development} की स्थापना कब हुई ?
उत्तर – 12 जुलाई 1982.
प्रश्न 31 – R.B.I. (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) की स्थापना कब हुई ?
उत्तर – 1 अप्रेल 1935.
प्रश्न 32 – IVRI (Indian Veterinary Research Institute) कहाँ पर स्थापित है ?
उत्तर – इज्जतनगर (उत्तरप्रदेश) .
प्रश्न 33 – पृथ्वी/भूमि की ऊपरी उपजाऊ परत क्या कहलाती है जो पेड़ – पौधों को उगने के लिए सहारा प्रदान करती है ?
उत्तर – मृदा (Soil)
प्रश्न 34 – सब्जियों की खेती का अध्ययन कहलाता है –
उत्तर – ओलेरीकल्चर (Olericulture)
प्रश्न 35 – फूलों की खेती का अध्ययन कहलाता है –
उत्तर – फ्लोरीकल्चर (Floriculture)
प्रश्न 36 – फलों की खेती का अध्ययन कहलाता है –
उत्तर – पोमोलॉजी (Pomology)
प्रश्न 37 – घासों की खेती का अध्ययन क्या कहलाता है ?
उत्तर – एग्रोस्टोलॉजी (Agrostology)
प्रश्न 38 – शाक झाड़ियों का अध्ययन क्या कहलाता है ?
उत्तर – अरबोरीकल्चर (Arboriculture)
प्रश्न 39 – रेशम कीट की खेती व उसका अध्ययन क्या कहलाता है ?
उत्तर – सेरीकल्चर (Sericulture)
प्रश्न 40 – रेगिस्तान का अध्ययन क्या कहलाता है ?
उत्तर – इरेमोलॉजी (Eremology)
प्रश्न 41 – मधुमक्खी पालन को क्या कहते हैं ?
उत्तर – एपीकल्चर (Apiculture)
प्रश्न 42 – शहतूत की खेती क्या कहलाता है ?
उत्तर – मोरीकल्चर (Moriculture)
प्रश्न 43 – लाख कीटों का पालन कहलाता है –
उत्तर – लाक कल्चर (Lac Culture)
प्रश्न 44 – मछली पालन कहलाता है –
उत्तर – पिसीकल्चर (Pisciculture)
प्रश्न 45 – अंगूर की खेती का अध्ययन क्या कहलाता है ?
उत्तर – विटीकल्चर (Viticulture)
प्रश्न 46 – चाय की खेती का अध्ययन कहलाता है –
उत्तर – Tsiology.
प्रश्न 47 – सबसे अधिक कीटनाशकों का प्रयोग किस फसल में किया जाता है ?
उत्तर – कपास ।
प्रश्न 48 – धान का उत्पत्ती स्थान (Origin) है –
उत्तर – इंडिया व बर्मा ।
प्रश्न 49 – धान का वानस्पतिक नाम है –
उत्तर – ओराइजा सटाइवा (Oryza sativa).
प्रश्न 50 – धान का पुष्पक्रम (Inflorescence) कहलाता है ?
उत्तर – पेनिकल ।
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook