CG GK - Chhattisgarh GK - Chhattisgarh GK In Hindi

छत्तीसगढ़ भारत के 28 राज्यों में से एक है इसका गठन 1 नवम्बर 2000 को हुआ। छत्तीसगढ़ से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है।

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान | छत्तीसगढ़ जीके | CG GK In Hindi

1. छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1 नवम्बर 2000 ई.
  • (B) 10 नवम्बर 2000 ई.
  • (C) 15 नवम्बर 2000 ई.
  • (D) 20 नवम्बर 2000 ई.

ADVERTISEMENT

2. प्राचीन काल में छत्तीसगढ़ क्षेत्र को किस नाम से जाना जाता था ?

  • (A) उत्तर कोशल
  • (B) दक्षिण पांचाल
  • (C) उत्तर पांचाल
  • (D) दक्षिण कोशल

3. स्थापना के आधार पर छत्तीसगढ़ का भारत के राज्यों में क्रम है ?

  • (A) 25 वां
  • (B) 26 वां
  • (C) 27 वां
  • (D) 28 वां

4. छत्तीसगढ़ में आर्यों का प्रवेश व प्रसार किस काल में हुआ ?

  • (A) उत्तर-वैदिक काल में
  • (B) ऋग्वैदिक काल में
  • (C) ये दोनों में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

5. छत्तीसगढ़ पर सबसे लम्बी अवधि तक किसने शासन किया ?

  • (A) कल्चुरियों ने
  • (B) अंग्रेजों ने
  • (C) मराठों ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

6. छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय भाषा है ?

  • (A) हिंदी
  • (B) गौड़ी
  • (C) अंग्रेजी
  • (D) छत्तीसगढ़ी

ADVERTISEMENT

7. छत्तीसगढ़ सरकार के राज्य प्रतीक चिन्ह की आकृति कैसी है ?

  • (A) गोलाकार
  • (B) सर्पाकार
  • (C) आयताकार
  • (D) वर्गाकार

8. छत्तीसगढ़ सरकार के राज्य प्रतीक चिन्ह में किस फसल की बालियाँ अंकित है ?

  • (A) गेंहूं
  • (B) ज्वार
  • (C) बाजरा
  • (D) धान

9. छत्तीसगढ़ राज्य में लोक सभा के कितने निर्वाचन क्षेत्र हैं ?

  • (A) 9
  • (B) 11
  • (C) 13
  • (D) 18

10. छत्तीसगढ़ विधान सभा भवन का नामकरण किसके नाम पर किया गया है ?

  • (A) आराधना
  • (B) भावना
  • (C) साधना
  • (D) संवेदना

11. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के आवास का क्या नाम रखा गया है ?

  • (A) कामना
  • (B) कनक
  • (C) करुणा
  • (D) कांटा

12. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?

  • (A) प्रभात कुमार
  • (B) दिनेश नंदन सहाय
  • (C) सी. रंगराजन
  • (D) भाई महावीर

ADVERTISEMENT

13. छत्तीसगढ़ पर सबसे लम्बी अवधि तक किसने शाशन किया ?

  • (A) कल्चुरियों ने
  • (B) अंग्रेजों ने
  • (C) मराठों ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

14. छत्तीसगढ़ के सरकार के द्वारा "प्रहार" नामक एक अभियान प्रारम्भ किया गया है. इस अभियान का उद्देश्य क्या है?

  • (A) राज्य से बेरोजगारी दूर करना
  • (B) BSF जवानों को प्रोत्साहित करना
  • (C) नक्सलवाद को दूर करना
  • (D) इनमें से कोई नहीं

15. छत्तीसगढ़ का मातृ राज्य कौन-सा है ?

  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) बिहार

CG GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - CG GK Questions

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook