Jharkhand GK In Hindi - Jharkhand GK - Jharkhand GK Question

झारखण्ड से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो झारखण्ड राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा के तयारी के लिए उपयोगी है। झारखण्ड से संबन्धित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न/सामान्य ज्ञान । ये प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में फिर से पूछे जाने की संभावना है।

Jharkhand GK - झारखण्ड से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल

झारखंड सामान्य ज्ञान | झारखंड का जनरल नॉलेज | Jharkhand General Knowledge

1. झारखंड में पहली जनगणना किस वर्ष हुई थी ?

  • (A) 1800
  • (B) 1850
  • (C) 1872
  • (D) 1990

ADVERTISEMENT

2. झारखंड में कितने प्रतिशत खनिज संचित हैं ?

  • (A) 54 %
  • (B) 58 %
  • (C) 70 %
  • (D) 73 %

3. झारखंड का पहला मुख्यमंत्री कौन था ?

  • (A) अर्जुन मुंडा
  • (B) बाबूलाल मरांडी
  • (C) मधु कोडा
  • (D) शिबू सोरेन

4. झारखंड टूरिस्ट होम स्टे स्कीम की शुरुआत कब हुई थी ?

  • (A) 2005
  • (B) 2008
  • (C) 2009
  • (D) 2011

5. झारखंड में कितने जिले हैं ?

  • (A) 20
  • (B) 23
  • (C) 24
  • (D) 26

6. झारखंड में कितने सदन हैं ?

  • (A) 1
  • (B) 2
  • (C) 3
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

7. झारखंड राज्य का आकर किसके समान है ?

  • (A) चतुर्भुज
  • (B) त्रिभुज
  • (C) आयताकार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

8. झारखंड राज्य का राजकीय पशु कौन सा है ?

  • (A) गाय
  • (B) गेंडा
  • (C) हाथी
  • (D) खरगोश

9. झारखंड राज्य का गठन कब हुआ ?

  • (A) 3 नवंबर 2000
  • (B) 7 नवंबर 2000
  • (C) 11 नवंबर 2000
  • (D) 15 नवंबर 2000

10. झारखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु किस वर्ष शुरू की गई ?

  • (A) 2001
  • (B) 2002
  • (C) 2003
  • (D) 2005

11. झारखंड क्षेत्र स्वागत परिषद का गठन कब हुआ था ?

  • (A) 9 अगस्त 1995
  • (B) 7 अगस्त 1999
  • (C) 19 अगस्त 1990
  • (D) इनमें से कोई नहीं

12. झारखंड में कितने जनजातीय समूह हैं ?

  • (A) 23
  • (B) 32
  • (C) 37
  • (D) 41

ADVERTISEMENT

13. झारखंड में कितने विश्वविद्यालय हैं ?

  • (A) 6
  • (B) 8
  • (C) 7
  • (D) 11

14. झारखंड में मिट्टी के कितने प्रकार हैं ?

  • (A) 5
  • (B) 6
  • (C) 3
  • (D) 2

15. झारखंड किस राज्य से कटकर बना हैं ?

  • (A) बिहार
  • (B) उड़ीसा
  • (C) बंगाल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Jharkhand Quiz - झारखंड से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Jharkhand GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook