Rail GK In Hindi - Railway GK - Railway GK In Hindi
हिंदी में नवीनतम, करंट अफेयर्स और भारतीय रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न जो रेलवे परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं । रेलवे जीके प्रश्न हिंदी में । RRB NTPC, JE, ग्रुप-डी के अंतर्गत 10वीं,12वीं, ग्रेजुएट और डिप्लोमा पास होल्डरर्स के लिए टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल जैसे हजारों पदों के लिए रेलवे जीके से जुड़ें प्रश्नों का संग्रह है यहाँ।
रेलवे सामान्य ज्ञान | Railway GK In Hindi | Railway Question
1. भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ?
- (A) 1953
- (B) 1853
- (C) 1895
- (D) 1858
ADVERTISEMENT
2. भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
- (A) 1950
- (B) 1898
- (C) 1955
- (D) 1960
3. भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेल कौन सी है?
- (A) राजधानी एक्सप्रेस
- (B) शताब्दी एक्सप्रेस
- (C) विवेक एक्सप्रेस
- (D) समझौता एक्सप्रेस
4. भारत में सबसे तेज़ चलनेवाली गाड़ी कौन सी है?
- (A) शताब्दी एक्सप्रेस
- (B) विवेक एक्सप्रेस
- (C) थार एक्सप्रेस
- (D) लाइफ लाईन एक्सप्रेस
5. रेल इन्जिन के आविष्कारक कौन हैं?
- (A) जॉर्ज ऑरेवल
- (B) अब्दुल गफ्फार खान
- (C) जॉर्ज स्टीफेंसन
- (D) अन्य
6. रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गयी ?
- (A) 1915
- (B) 1903
- (C) 1899
- (D) 1905
ADVERTISEMENT
7. भारत की प्रथम रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गयी?
- (A) 44 किमी
- (B) 34 किमी
- (C) 24 किमी
- (D) 36 किमी
8. भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई?
- (A) कोलकाता
- (B) गोरखपुर
- (C) दिल्ली
- (D) मुंबई
9. सबसे लंबी रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है?
- (A) इलाहाबाद में
- (B) हाजीपुर में
- (C) चेन्नई में
- (D) गोरखपुर में
10. भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है?
- (A) मेघालय
- (B) तेलंगाना
- (C) ओडिशा
- (D) अन्य
11. स्वतन्त्र भारत का पहला रेल बजट किन्होंने प्रस्तुत किया था?
- (A) जॉर्ज स्टीफेंसन
- (B) अब्दुल रहीम
- (C) जॉन मथाई
- (D) अन्य
12. भारतीय रेल का स्लोगन क्या है?
- (A) राष्ट्र की जीवन रेखा
- (B) राष्ट्र की कार्रवाई सड़क
- (C) राष्ट् सेवा की रोड
- (D) अन्य
ADVERTISEMENT
13. भारतीय रेलवे का रेल लाइन की लम्बाई की दृष्टि से विश्व में कौनसा स्थान है?
- (A) तीसरा
- (B) छटा
- (C) चौथा
- (D) सातवाँ
14. भारत में रेल लाइन बिछाने का श्रेय किसे प्राप्त है?
- (A) जॉन मथाई
- (B) लार्ड डलहौजी
- (C) जॉर्ज स्टीफेंसन
- (D) अन्य
15. भारत में सबसे पहली ट्रेन कहाँ चली थी?
- (A) मुम्बई
- (B) दिल्ली
- (C) कोलकाता
- (D) जयपुर
Railway General Knowledge - भारतीय रेल सामान्य ज्ञान - Railway Exam Question
रेलवे सामान्य ज्ञान 2020, रेलवे सामान्य ज्ञान 2019, रेलवे सामान्य ज्ञान 2021, Railway GK Questions In Hindi - यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए रेलवे सामान्य ज्ञान प्रश्न प्रदान कर रहा हूं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
Rail General Awareness | Rails GK Question | Rails GK Quiz |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook