History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

January History GK Questions In Hindi - जनवरी की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल February History GK Questions In Hindi - फरवरी की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल March History GK Questions In Hindi - मार्च की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

811. इन्डियन अनरेस्ट का लेखक कोन था ?

  • (A) एनी बेसेंट
  • (B) लाला लाजपतराय
  • (C) वेलेंटाइन शिरोल
  • (D) दादाभाई नोरोजी

ADVERTISEMENT

812. स्वदेश वाहिनी के संपादक थे ?

  • (A) सी.एन. मुदलियार
  • (B) के.रामकृष्ण पिल्लै
  • (C) सी.आर.रेड्डी
  • (D) सी.वी.रमन पिल्लै

813. निम्नलिखित में किस भाषा में दी इन्डियन ओपिनियन पत्र नही छापा जाता था ?

  • (A) गुजराती
  • (B) तमिल
  • (C) उर्दू
  • (D) अंग्रेजी

814. हंटर कमीशन की रिपोर्ट में किसके विकास पर विशेष जोर दिया गया था ?

  • (A) उच्च शिक्षा
  • (B) प्राथमिक शिक्षा
  • (C) तकनीकी शिक्षा
  • (D) बालिका शिक्षा

815. 6 जनवरी 1066 को किस राजा का इंग्लैंड के राजा के रूप में राज्याभिषेक हुआ था ?

  • (A) हेरोल्ड द्वितीय
  • (B) एडवर्ड द कॉन्फेसर
  • (C) हेनरी प्रथम
  • (D) विलियम द कॉन्करर

816. 6 जनवरी 1838 को किस आविष्कार का पहला प्रदर्शन किया गया था ?

  • (A) रेडियो
  • (B) टेलीग्राफ
  • (C) टेलीविजन
  • (D) टेलीफोन

ADVERTISEMENT

817. 6 जनवरी 1912 को किस वैज्ञानिक ने महाद्वीपीय विस्थापन का सिद्धांत प्रस्तुत किया ?

  • (A) अल्फ्रेड वेगेनर
  • (B) चार्ल्स डार्विन
  • (C) निकोला टेस्ला
  • (D) अल्बर्ट आइंस्टीन

818. 6 जनवरी 1929 को कौन सी प्रसिद्ध कैथोलिक मिशनरी कलकत्ता, भारत पहुंचीं ?

  • (A) फ्लोरेंस नाइटिंगेल
  • (B) एनी बेसेंट
  • (C) मदर टेरेसा
  • (D) हेलेन केलर

819. 6 जनवरी को किस प्रसिद्ध अभिनेता की पुण्यतिथि मनाई जाती है ?

  • (A) राजेश खन्ना
  • (B) अमिताभ बच्चन
  • (C) ओम पुरी
  • (D) दिलीप कुमार

820. 6 जनवरी 1989 को किस भारतीय प्रधानमंत्री के हत्यारों को फांसी दी गई ?

  • (A) इंदिरा गांधी
  • (B) राजीव गांधी
  • (C) लाल बहादुर शास्त्री
  • (D) मोरारजी देसाई

821. 6 जनवरी, 1912 को कौन सा अमेरिकी राज्य संघ में शामिल हुआ ?

  • (A) हवाई
  • (B) न्यू मेक्सिको
  • (C) एरिज़ोना
  • (D) अलास्का

822. 22 नवंबर 1995 को किस प्रसिद्ध एनिमेटेड फिल्म का प्रीमियर हुआ था ?

  • (A) शेरखान
  • (B) टॉय स्टोरी
  • (C) फाइंडिंग निमो
  • (D) कोको

ADVERTISEMENT

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook