History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

721. अपने पिता की हत्या करके निम्नलिखित में से कौन गद्दी पर बैठा?

  • (A) बिम्बिसार
  • (B) सूरसेन
  • (C) समुद्रगुप्त
  • (D) अजातशत्रु

ADVERTISEMENT

722. अवंति का राजा कौन था?

  • (A) बिम्बिसार
  • (B) अवंतिपुत्र
  • (C) अजातशत्रु
  • (D) चंडप्रद्योत

723. बुद्ध का जन्म किस वंश में हुआ था?

  • (A) लिच्छवी
  • (B) शाक्य
  • (C) नन्दवंश
  • (D) इनमें से कोई नहीं

724. अजातशत्रु के बाद मगध में किसका शासन स्थापित हुआ?

  • (A) शिशुनाग
  • (B) धननन्द
  • (C) उदायिन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

725. औद्योगिक क्रान्ति निम्न में से किस देश में सर्वप्रथम प्रारम्भ हुई थी ?

  • (A) फ्रान्स
  • (B) इंगलैंड
  • (C) इटली
  • (D) रूस

726. औद्योगिक क्रांति के फलस्वरूप समाज में कौन-सा वर्ग उत्पन्न हुआ ?

  • (A) बुद्धिजीवी वर्ग
  • (B) मध्यम वर्ग
  • (C) पूँजीपति वर्ग
  • (D) कृषक वर्ग

ADVERTISEMENT

727. किस आविष्कार ने कपास उद्योग को बढ़ावा देने में मदद की ?

  • (A) फ्लाइंग शटल
  • (B) हस्तकरघा
  • (C) वाटरलूम
  • (D) पॉवर लूम

728. "राजा को मंदिर का धन जब्त कर लेना चाहिए" - यह कथन किसका है ?

  • (A) सेल्यूकस
  • (B) कौटिल्य
  • (C) मैगस्थनिज
  • (D) भर्तृहरि

729. "भारत अरब नहीं है, इसे दारुल इस्लाम में परिवर्तित करना व्यवहारिक रूप से संभव नहीं है." यह कथन किससे सम्बंधित है ?

  • (A) अलाउद्दीन खिलजी
  • (B) दारा शिकोह
  • (C) बलबन
  • (D) इल्तुतमिश

730. मेटरनिख कहाँ का चांसलर था ?

  • (A) जर्मनी
  • (B) ऑस्ट्रिया
  • (C) प्रशा
  • (D) इटली

731. फ्रांस की क्रांति का प्रमुख कारण था ?

  • (A) गिरफ्तारी पत्र
  • (B) निरंकुश शासन
  • (C) मनसबदारी प्रथा
  • (D) प्रजातंत्र शासन

732. फ्रांस में किस शासक वंश की स्थापना वियना कांग्रेस के द्वारा की गई थी ?

  • (A) बूर्बो वंश
  • (B) जार शाही
  • (C) ऑलिया वंश
  • (D) हैब्सबर्ग

ADVERTISEMENT

733. गार्डन सीटी की अवधारणा किसने विकसित की थी ?

  • (A) नेपोलियन
  • (B) विलियम
  • (C) एबेनेजर हावर्ड
  • (D) हॉसमान

734. निम्नलिखित में कौन भारतीय किसान यूनियन के नेता थे ?

  • (A) चौधरी चरण सिंह
  • (B) मोरारजी देसाई
  • (C) जयप्रकाश नारायण
  • (D) महेन्द्र सिंह टिकैत

735. गैरीबाल्डी पेशे से क्या था ?

  • (A) जमींदार
  • (B) किसान
  • (C) नाविक
  • (D) सिपाही

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook