Science GK-Science GK In Hindi-General Science In Hindi

भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके

1000 + Top Science Gk

1. आँसुओं (Tears) में कौनसा पदार्थ घुला रहता है ?

  • (A) सामान्य नमक
  • (B) समुद्र
  • (C) स्टार्च
  • (D) ग्लुकोस

2. लोहे पर जंग (Rust) लगती है ?

  • (A) फेरिक ऑक्साइड से
  • (B) जलयोजित फेरस तथा फेरिक ऑक्साइड से
  • (C) क्षारकीय फेरस एवं फेरिक कार्बोनेट से
  • (D) उपर्युक्त सभी के कारण

3. इन्सुलिन (Insuline) की खोज की थी ?

  • (A) बैन्टिग ने
  • (B) डोमेक ने
  • (C) रोनॉल्ड रॉस ने
  • (D) हार्वे ने

4. वनस्पति तेलों को घी में परिवर्तित किया जाता है ?

  • (A) ऊष्मा उपचार (Heat Treatment) से
  • (B) हाइड्रोजनीकरण द्वारा
  • (C) ऑक्सीजन द्वारा
  • (D) एंजाइमो (Enzymes) के द्वारा

5. निम्नलिखित में से कौन सी एक मिश्रधातु है ?

  • (A) जस्ता
  • (B) स्टील
  • (C) सीसा
  • (D) एल्यूमीनियम

6. निम्नलिखित में से कौन सी ईंधन गैस (Fuel gas) नहीं है ?

  • (A) भाप-अंगार गैस (Water gas)
  • (B) प्रोड्यूसर गैस (Producer gas)
  • (C) हास गैस (Laughing gas)
  • (D) मार्श गैस (Marsh gas)

7. निम्नलिखित में से कौनसा तत्व प्रबल क्षारीय ऑक्साइड बनाता है जब ऑक्सीजन में जलता है ?

  • (A) फास्फोरस
  • (B) सोडियम
  • (C) लोहा
  • (D) गंधक

8. फेदम (Fathom) है ?

  • (A) एक मछली होती है
  • (B) एक पौधे का नाम है
  • (C) एक बर्तन को कहते हैं
  • (D) एक माप (Measure) है

9. रिचर स्केल (Richter Scale) किसके नापने में प्रयोग होता है ?

  • (A) भूकम्प की तीव्रता
  • (B) वायु की गति
  • (C) समुद्र की गहराई
  • (D) शरीर का ताप

10. डायनामाइट के आविष्कारक निम्नलिखित में से कौन हैं ?

  • (A) आइन्स्टाइन
  • (B) न्यूटन
  • (C) अल्फ्रेड नोबेल
  • (D) मेडम क्यूरी

11. प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) प्राप्त किया जाता है ?

  • (A) सोडियम बाईकार्बोनेट से
  • (B) जिप्सम से
  • (C) यूरिया से
  • (D) कार्बन से

12. चिकित्सा व युद्ध में उपयोग के लिए किन किरणों पर नवीनतम अनुसन्धान हो रहा है ?

  • (A) एक्स किरणे
  • (B) लेसर किरणें
  • (C) गामा किरणें
  • (D) केथोड किरणें

13. राडार (Radar) में किस प्रकार की तरंगें होती हैं ?

  • (A) विद्युत तरंगें
  • (B) विद्युत चुम्बकीय तरंगें
  • (C) ध्वनि तरंगें
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. आकाश के नीले दिखाई देने का मुख्य कारण है ?

  • (A) सूर्य की रोशनी नीली होती है
  • (B) वायुमण्डल में उपस्थित धूल आदि के कणों द्वारा सौर किरणों का प्रकीर्णन
  • (C) प्रकाश परावर्तन
  • (D) प्रकाश अपवर्तन

15. तेज गति से आता हुआ वाहन हार्न बजाता है, तो उसका पिच ?

  • (A) उतना ही सुनाई देता है
  • (B) अधिक सुनाई देता है
  • (C) कम सुनाई देता है
  • (D) पहले कम और फिर अधिक

Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल

Most Important Science One Liner Question and Answer in Hindi | Science Questions in hindi

सर्वप्रथम रक्तप परिसंचरण तंत्र का अध्यमयन किसने किया था? विलियम हार्वे
दिल की धड़कन को प्रारम्भं करना का कार्य किसका है? पेस मेकर
हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर आधारित है? नाभिकीय संलयन पर
एक द्रव बूंद की प्रवृति गोल आकार लेने की होती हैं जिसका क्या कारण हैं? पृष्ठ तनाव
जल में घुलनशील विटामिन हैं? विटामिन B और C
पृथ्वी का घूर्णन अक्ष इसकी कक्षा के तल पर लंबवत नहीं है , यह झुकाव किसके लिए जिम्मेदार है? पृथ्वी पर मौसम के बदलने के लिए
कौन से एकमात्र भारतीय वैज्ञानिक है जिसने भौतिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कामर प्राप्ता किया हैं? डॉ. सी.वी. रमण
किसने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया था कि सभी वस्तुएँ पृथ्वी की ओर गुरुत्वाकर्षित होती है? ब्रह्मगुप्त
धान का प्रसिद्ध रोग खैरा रोग किसके कारण होता है? जस्ता(Zn) की कमी के कारण
कौन-सा प्रोटीन रक्त को थक्का जमाने में मदद करता है? फाइब्रिनोजेन नामक प्रोटीन
कौन सी जहरीली गैस हमारे रक्त में हीमोग्लोबिन के साथ मिल जाती है और हमारी मृत्यु का कारण बन जाती है? कार्बन मोनोऑक्साइड (Co2)
झरने में जब जल ऊँचाई से गिरता है तो उसका ताप —- हो जाता है? बढ़ जाता है
चन्द्रमा पर कोई भी अन्तरिक्ष यात्री नली की सहायता से नींबू का शर्बत नही पी सकता है क्योंकि? चन्द्रमा पर कोई वायुमण्डल नहीं है
कौनसा जीव अपनी त्वचा से श्वसन करता है? केंचुआ
शरीर के भीतर रक्त परिभ्रमण में —- समय लगता है ? लगभग 23 सेकण्ड
डेसिबल’ क्या हैं? ध्वनि स्तर की एक माप
कॉपर सल्फेट के विलियन में बिजली के बाहक क्या है? आयन
मानव शरीर में परिसंचरण तंत्र के अंतर्गत रक्त महाधमनी में प्रवेश करती है? बाएं शिरा से
आजकल कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश कोन सा है? संयुक्त राज्य अमरीका (USA)
वातावरण की परिस्थिति से बचने के लिए हर साल एक विशेष समय में दूर स्थानों के लिए उड़ान भरने वाले पक्षी क्या कहलाते हैं? प्रवासी पक्षी
जल का सर्वाधिक शुद्ध रूप क्या होता है? वर्षा का जल
मनुष्य में पाचन क्रिया कहाँ प्रारंभ होती है? मुख
सोते समय रक्त दाब घटता है या बढता है? घटता
मानव रक्त का PH मान कितना होता है? 7.4
सोडा वाटर में नींबू का रस डालते हैं तो बुलबुले निकलने लगते हैं क्योंकि इसमें होता है? क्षार
कटे हुए सेब का रंग कुछ देर बाद भूरा हो जाता है क्योंकि वह वायु से क्रिया करके बना लेता है? आयरन ऑक्साइड
थाइरॉइड ग्रन्थि से थाइरॉक्सिन स्त्रावित करने के लिए उत्तजित करने वाला अन्तःस्त्रावी हार्मोन कौन-सा है? TSH
पाचन क्रिया में प्रोटीन किस पदार्थ में बदल जाते है ऐमीनो अम्ल
मुख से निकली लार पाचन करती है? मंड (स्टार्च) का
रानीखेत बीमारी फेलती है? वायरस द्वारा
RBC का कब्रगाह (शमसान) है? प्लीहा
गर्भाशय में विकसित हो रहे भ्रूण को किस संरचना द्वारा पोषण मिलता है? प्लेसेन्टा द्वारा
गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है? अल्ट्रासाउण्ड
विटामिन E विशेषतः किसके लिए महत्वपूर्ण है? लिंग-ग्रंथ्यिों की सामान्य क्रिया से
विटामिन B की कमी से पुरुष में हो जाता? अरक्तता
लैक्टोज किसमें पाया जाता है? दूध
भ्रूण के विकास के लिए किस अंग के द्वारा खाद्य । पूर्ति की जाती है? बीजाण्डसन
गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सूई लगायी जाती है? ऑक्सीटोसीन
रुमैटिक हदय रोग का इलाज किसकी मदद से किया जाता हैं? एस्पिरिन
मनुष्य की लाल रुधिर कोशिकाओं (आर.बी.सी.) का जीवन काल कितना होता हैं? 120 दिन
इटाई-इटाई रोग किस धातु के कारण होता है? कैडमियम
थाइरॉक्सिन की कमी से होने वाला रोग है? घेघा
प्रथम कोशिका की उत्पति किस स्थान पर हुई? जल में
रक्त में श्वेत कणों का मुख्य प्रयोजन क्या ह? संक्रमण से संघर्ष करना
मधुमेह के रोगियों द्वारा प्रयोग में लाये जाने वाले “स्वीटेक्स” में कितनी ऊर्जा होती है? पाँच कैलोरी
कौन-सा हॉर्मोन रक्त में शर्करा की मात्रा नियंत्रित करता है? इंसुलिन
मानव शरीर में औसतन ऑक्सीजन तत्व की प्रतिशतता कितनी होती है? 65 प्रतिशत
चूने में पानी मिलाने पर कौन सी गैस निकलती है? कार्बन डाइऑक्साइड
हरी मेहंदी में निम्न में से कौन सा पदार्थ पाया जाता है जिसके कारण वह लाल हो जाती है? लासोन
जब पृथ्वी सूर्य और चन्द्रमा के बीच आ जाती है, तो कौनसा ग्रहण पड़ता है? चन्द्र ग्रहण
ध्रुवतारा गतिमान आभासित क्यों नहीं होता? क्योंकि वह पृथ्वी के घूर्णन अक्ष की सीध में है।
भारत में तिल की सर्वाधिक उत्पादकता वाला राज्य है? पश्चिमी बंगाल
जब पृथ्वी सूर्य और चन्द्रमा के बीच आ जाती है, तो कौनसा ग्रहण पड़ता है? चन्द्र ग्रहण
ध्रुवतारा गतिमान आभासित क्यों नहीं होता? क्योंकि वह पृथ्वी के घूर्णन अक्ष की सीध में है।
रिबोफ्लाविन किस विटामिन का नाम है? विटामिन B2 का
रिबोफ्लाविन किस विटामिन का नाम है? विटामिन B2 का
कणिकाओं (कॉर्पसल) के बिना रक्त के तरल अंश को कहते हैं? सीरम
विभवान्तर कैसी राशि है सदिश अथवा अदिश? अदिश (Scalar)
विरंजक चूर्ण (Bleaching Power) किसका ऑक्सीक्लोराइड है? कैल्सियम का
कार्नोटाइट (Carnotite) किसका अयस्क है? यूरेनियम का
मानव मूत्र में उत्सर्जित होता है? विटामिन सी
सबसे छोटी जीवित कोशिका है? माइकोप्लाज्मा
पैतृकत्ता सिद्ध करने में सहायक है? DNA और फिंगर प्रिटिंग टेस्ट
पुरुष व स्त्री जीन संघटन होता है? XY और Xx
कम्प्यूटर का पिता (Father of Computer Science) किसे कहा जाता है? चार्ल्स बेवेज Most Important
रुधिर कैंसर का दूसरा नाम हैं? ल्यूकीमिया
शरीर की सबसे लम्बी कोशिका है? तंत्रिका तंत्र
लौह की कमी से कौन-सा रोग होता है? एनीमिया
आयोडिन टेस्ट का प्रयोग किसकी उपस्थिति जाँचने के लिए होता हैं? कार्बोहाइड्रेट
सर्वप्रथम प्रयोगशाला में “जीन” का संष्लेशण किया था? हरगोविन्द खुराना ने
विश्व में, तिल उत्पादन में भारत का स्थान है? दूसरा (Second) (चीन के बाद)
एक लड़का पिता से “क्रोमोसोम” पाता है? 22+Y
इत्र की तीखी गंध अथवा सुगंध की पहचान मस्तिष्क के किस भाग द्वारा होती है? सेरीब्रम
मूत्र दुर्गध देता है? यूरिया के कारण
यूरिया अधिकतम मात्रा में पाया जाता है? मूत्र में
श्वसन क्रिया में निर्माण होता है? ऊर्जा के
रक्तदाब मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहते है? स्फिग्मोमैनोमीटर
जब रक्त में नाइट्रोजनी अपशिष्ट जमा होता है तब कौन-सा अंग काम नहीं कर रहा होता है? वृक्क
कालजार ज्वर का संचरण होता है? सिकता मक्खी को काटने से
मानव-रक्त का रंग लाल होता है? हीमोग्लोबिन के कारण
वयस्क व्यक्ति की हद्य धड़कन दर क्या होती है? प्रति मिनट 70-80 बार
ई.सी.जी. किसकी गतिविधि को दर्शाता है? हृद्य
मानव शरीर में रक्त की अपर्याप्त आपूर्ति को कहते है? इस्कीमिया
रक्त में प्रतिस्कंदक पदार्थ कौन-सा हैं? हिपैरिन
कणिकाओं (कॉर्पसल) के बिना रक्त के तरल अंश को कहते हैं? सीरम
रुधिर कैंसर का दूसरा नाम हैं? ल्यूकीमिया
पुरानी और नष्टप्रायः लाल रक्त कणिकाएँ कहाँ नष्ट हो जाती हैं? प्लीहा
लाल रक्त-कणिकाओं का औसन जीवन-काल लगभग कितने समय का होता हैं? 100-120 दिन
संक्रामक रोग SARS का पुरा नाम हैं? Severe Acute Respiratory Syndrome
“होमो सोपिएन्स” पद का शाब्दिक अर्थ है? मानव-बुद्धिमान
जीवन रक्षक हार्मोन कहते हैं? एड्रीनल को
पत्तियों का रंग पीला होता है? कैरोटीन के निर्माण के कारण
पेड़ व पौधे द्वारा खाना तैयार करने की प्रक्रिया हैं? प्रकाश संष्लेशण (फोटोसिन्थेसिस)
प्रकाश संष्लेशण के लिए आवश्यक है? C0, जल, क्लोरोफिल और सूर्य का प्रकाश
लार में पाया जाता वाला एन्जाइम? टायलिन
एन्जाईम की रचना होती है? अमीनों अम्ल से
पाचन क्रिया में प्रोटीन बदल जाते है? एमीनो अम्ल में
प्रकाश संष्लेशण की क्रिया सबसे अधिक होती है? लाल रंग के प्रकाश में
प्रकाश संष्लेशण में ऑक्सीजन निकलता (उपचयन होता हैं) है? जल से
प्लाज्मोडियम परजीवी है? मलेरिया रोग का
मानव मूत्र में उत्सर्जित होता है? विटामिन सी
सबसे छोटी जीवित कोशिका है? माइकोप्लाज्मा
शरीर की सबसे लम्बी कोशिका है? तंत्रिका तंत्र
लौह की कमी से कौन-सा रोग होता है? एनीमिया
मानव त्वचा का रंग बनता है? मेलानिन से
रक्त-दाब का नियंत्रण कौन करता है? अधिवृक्क (एड्रिनल) ग्रन्थि
रक्त के थक्के जमने के कारण है? आम्बिन
हीमाग्लोबिन का कार्य है? ऑक्सीजन ले जाना
बच्चे का लिंग निर्धारित होता है? पिता के गुणसूत्र (XY) द्वारा
ई.सी.जी. किसकी गतिविधि को दर्शाता है? हृद्य
मानव शरीर में रक्त की अपर्याप्त आपूर्ति को कहते है? इस्कीमिया
रक्त में प्रतिस्कंदक पदार्थ कौन-सा हैं? हिपैरिन
रक्तक में पायी जाने वाली धातु कोनसी है? लोहा
कटे हुए सेब का भूरा होने के कारण है सेब में उपस्थित? आयोडीन
निम्नलिखित में से विलुप्त जंतु प्रजाति है? डोडो पक्षी
कायिक जनन पाया जाता है? आलू में
नर और मादा युग्मक के संयोजन को कहते हैं? निषेचन
एकलिंगी पुष्प है? मक्का
श्वसन क्रिया में निर्माण होता है? ऊर्जा के
श्वसन में शर्करा का होता है? ऑक्सीकरण
अमाशय में भोजन का पाचन किस माध्यम से होता है? अम्लीय माध्यम से
अण्डाणु का निषेचन होता है? फेलोपियन ट्यूब में
फूलभोगी का खाने योग्य भाग हैं? पुष्पक्रम
कोशिका शब्द का निर्माण ? राबर्ट हुक ने
कोशिका का आनुवंशिक पदार्थ है? DNA
कोशिका का अध्ययन है? Cytology
एन्जाइम होते है? प्रोटीन
डायस्टेज एन्जाइम का स्त्रोत है? लार ग्रथिं
आंतरिक संक्रमण तत्वों की कुल संख्या कितनी है? 29
उस विटामिन का नाम, जो किसी भी मांसाहारी भोजन में नहीं मिलता? विटामिन सी
अंधापन किस विटामिन की कमी से होता है? विटामिन- A
कार्बन के दो मुख्य अपरूप है? हीरा एवं ग्रेफाइट
सूर्य में हीलियम की मात्रा कितनी होती है? 26.5%
सूर्य में अन्य तत्व की मात्रा कितनी होती है? 2.5%
सूर्य का केंद्रीय भाग क्या कहलाता है? क्रोड
शरीर की सबसे बड़ी हड्डी है? फीमर
पृथ्वी पर एक व्यक्ति का वजन 600 N है , उसका वजन चाँद पर होगा? 100 N
सोना का आपेक्षिक घनत्त्व है? 19.30
ठोस कोण की इकाई है? स्टेरेडियन
स्त्रियों की नसबंदी को क्या कहा जाता है? टयूबेक्टोमी
भ्रूण के विकास के लिए किस अंग के द्वारा खाघ की पूर्ति होती है? बीजाण्डसन
पुरुषों की नसबंदी को क्या कहते हैं? वैसेक्टॉमी
आरएच फैक्टर नाम किससे संबंधित है? बंदर से संबंधित है।
कौन ठोस, तरल एवं गैस तीनों रूपों में बाहर निकल सकता है ? अधातु
किसकी कोशिकाओं के द्वारा में रक्त में शर्करा (शुगर) के स्तर में वृद्धि का पता लगाया जाता है ? अग्नाशय
पवन की गति को मापने वाला उपकरण है? एनीमोमीटर
प्रकृति में सबसे सशक्त बल है? नाभिकीय बल
मनुष्य के रक्त में श्वेत रक्त रूधिराणओं की कौन-सी किस्म अधिक होती है? न्यूट्रोफिल्स
मानव शरीर की किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर्योजन शक्ति होती है? मस्तिष्क कोशिकाएँ
गर्भाशय में विकसित हो रहे भ्रूण को किस संरचना द्वारा पोषण मिलता है? प्लेसेन्टा द्वारा
वह रुधिर वाहिका कौन-सी है जो जिगर को ऑक्सीजनित रुधिर ले जाती हैं? यकृत धमनी
कौन-सा अंग ग्लाइकोजिन को बालकोस में बदलता है और रक्त को शुद्ध करता हैं? यकृत
जब मानव हद्य में बायें निलय का संकुचन होता हैं तो रक्त किसकी तरफ जाता हैं? महाधमनी
वह लवण जिसके जलीय विलयन का PH मान 7 से कम है क्या कहलाएगा ? अम्लीय लवण
फलों का अध्ययन क्या कहलाता है? पोमोलॉजी
जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की? ल्यूवेन हॉक
जिन पौधों पर बीज बनते हैं किंतु फूल नहीं उगते हैं उन्हें क्या कहते हैं? अनावृतबीजी
पोधें में आवश्यकता से अधिक जल किस प्रक्रिया द्वारा बाहर निकाले जाते हैं ? वाष्पोत्सजर्न
निम्न में से किसे प्रकाशसंश्लेषी अंगक कहते हैं ? पत्ती
पोधें में गैसों के आदान-प्रदान के लिए रहते हैं ? रंध्र
फेफड़ा का आकार होता है ? शंक्वाकार
भोजन का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया है? उपचयन
हॉर्मोन शब्द का नामकरण किसने किया था ? बेलिस एवं स्टारलिंग
पृथक्करण का नियम किसने दिया था ? मेंडल
‘जीव-विज्ञान’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ? लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने
जीव-विज्ञान के जनक के नाम से जाने जाते हैं ? अरस्तू
वनस्पति विज्ञान के जनक के नाम से जाने जाते हैं ? थियोफ्रेस्ट्स
बॉटनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है ? ग्रीक
फाइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ? शैवाल
पर्यावरण का अध्ययन जीव-विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है ? पारिस्थितिकी
डेण्ड्रोलॉजी का संबंध है ? झाड़ियों के अध्ययन से
पुष्पों का अध्ययन कहलाता है? एन्थोलॉजी
वनस्पति संवर्द्धन से संबन्धित विज्ञान की शाखा को कहते हैं ? एग्रीकल्चर
स्पर्मोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ? बीज
एग्रेस्टोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ? घासों का
पीडोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ? भूमि का
पौधों को नाम देने वाले विज्ञान कहलाता है ? वर्गिकी
निम्नलिखित में से किसे वर्गिकी का पितामह कहा जाता है ? लीनियस
विषाणु वृद्धि करता है ? जीवित कोशिका में
साबूदाना किससे बनाया जाता है ? साइकस
फलों का अध्ययन कहलाता है ? पोमोलॉजी
जरााविक -7 है? कृत्रिम हृदय
पित्त स्त्रावित होता हैं? यकृत द्वारा
यकृत (लीवर) में भविष्य के लिए भंडारित रहता हैं? विटमिन-ए
दही खट्टा किसके कारण होता है? लैक्टिक अम्ल की उपस्थिति के कारण
श्वसन में शर्करा का होता है? ऑक्सीकरण
अमाशय में भोजन का पाचन किस माध्यम से होता है? अम्लीय माध्यम से
दही खट्टा किसके कारण होता है? लैक्टिक अम्ल की उपस्थिति के कारण
DNA की संरचना को सबसे पहले किसने रेखांकित किया? वाटसन व क्रिक
‘विकास का सिद्धान्त’ किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था? डार्विन
किस विटामिन की कमी के कारण मसूडों में रक्त आता है और दाँत हिलने लगते हैं? विटामिन C की कमी के कारण
पेट में भोजन को पचाने के लिए निम्नांकित में से किसकी खास आवश्यकता होती है? एन्जाइम
कौन-सा कोशिकांग प्रोटीन संश्लेषण में प्रमुख भूमिका निभाता है? एण्डोप्लाज्मिक रेटिकुलम एवं राइबोसोम
अदरक तथा आलु के खाने योग्य भाग है? तना
हुक का नियम किस सीमा तक परिभाषित है? प्रत्यास्थता की सीमा तक
भारी जल (Heavy Water) में हाइड्रोजन के स्थान पर क्या होता है? ड्यूटीरियम
अण्डाणु का निषेचन होता है? फेलोपियन ट्यूब में
मुख में मण्ड (स्टार्च) का शर्करा में पाचन किसके द्वारा होता है? टायलिन
अर्द्धसूत्री विभाजन होता है? लिंगी जनन करने वालो कोशिकाओं में
मनुष्य की लार में पाया जाना वाला एन्जाइम हैं? एमिलेस
घेघा (गलगंड) किसकी कमी से होता है? आयोडीन
किस विटामिन की कमी के कारण मसूडों में रक्त आता है और दाँत हिलने लगते हैं? विटामिन C की कमी के कारण
यह वैज्ञानिक कौन है, जिसने पहली बार रूधिर परिसंचरण की व्याख्या की थी? हार्वे
हृदय का पहला प्रतिस्थापन किसके द्वारा किया गया था? डॉ. क्रिश्चियन बर्नार्ड
देश में एक मात्र केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय (CAU-Central Agricultural University) -इम्फाल (मणिपुर) की स्थापना किस वर्ष हुई थी? वर्ष 1993 में स्थापित
अधिकतम पोषक तत्व रक्त में कहाँ से अवशोषित किये जाते हैं? छोटी आँत
शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है ? यकृत
मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन का स्त्राव होता है ? रिलैक्सिन
मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ? सेरीब्रम
शरीर का तापक्रम कहाँ नियंत्रित होता है ? हाइपोथैलेमस
अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण किसके द्वारा होता है? कूटपाद
निम्न में कौन-सा एंजाइम लार में पाया जाता है ? टाइलिन
वह प्रक्रिया जिसके द्वारा मनुष्य श्वास ग्रहण करता है। तथा छोड़ता है वह है ? श्वासोच्छ् वास
ऊर्जा उत्पादन के लिए कोशिका प्रायः किसका उपयोग करती है ? ग्लूकोज
किस अभिक्रिया द्वारा पोधें में ऑक्सीजन बाहरी वातावरण से कोशिकाओं में पहुँचता है ? विसरण
श्वसन की अभिक्रिया में खाद्य पदार्थों की परिणति क्या होती है ? विघटन
खाद्य पदार्थों का पोधें में स्थानांतरण का मुख्य रूप रूप कौन-सा है ? सुक्रोज
एक स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप होता है ? 120/80
मनुष्य के मस्तिष्क की सबसे बाहरी झिल्ली है ? ड्यूरामीटर
मनुष्य के सूंघने की क्षमता को नियंत्रित करता है ? ध्राणेंद्रिय पालि
मनुष्य में बुद्धि एवं चतुराई का केंद्र है ? सेरीब्रम
रक्त में ग्लूकोज की मात्रा नियंत्रित रहता है ? इंसुलिन के कारण
ऑक्सीजन है ? एन्जाइम
जैव प्रक्रम के अंतगर्त कौन आता है ? पोषण
गोबरछता किसके अंतगर्त आता है ? मृतजीवी
वायुमंडल में सामान्यतः CO2 पाया जाता है ? 0.03%
छाया में पनपने वाले पोधें को क्या कहते हैं ? सियोकाइट्स
मनुष्य में मुख्य श्वसन अंग क्या है ? फेफड़ा
निम्न में कौन-सी बीमारी श्वसनतंत्र से संबंधित है ? निमोनिया
उच्च रक्त चाप की अवस्था को क्या कहते हैं ? हाइपरटेंशन
मछलियों में उत्सर्जी पदार्थ क्या है ? यूरिया
शरीर को सबसे कठोर तत्व कौन सा है। एनामिल
मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कहां पर होती है? स्टेटस (मध्य कान में)
मानव शरीर में सबसे बड़ी हड्डी कौन कहां पाई जाती है? फीमर (जांघ में)
स्वस्थ मनुष्य की श्वसन दर कितनी है? 16 से 18 बार
मनुष्य का हृदय कितनी बार धड़कता है? 72 बार / मिनट
मानव खोपड़ी में कितनी हड्डियां होती है। 8
मस्तिष्क का वजन कितना होता है? 1350 से 1400ग्राम
मानव शरीर में जल की मात्रा कितनी होती है? 65 से 80%
शरीर में रक्त परिभ्रमण में कितना समय लगता है? 10 सेकंड
सामान्य मनुष्य का रक्तचाप कितना होता है? 90/120 मिलीमीटर
मनुष्य के सुंदर अध्ययन क्या कहलाता है? केलोलॉजी
मानव रक्त का pH मान कितना होता है? 7.4
रक्त की मात्रा शरीर के भार का कितना प्रतिशत होती है? 7%
मनुष्य में रक्त की मात्रा कितनी होती है? 5 से 6 लीटर
रक्त को शुद्ध करने वाला पाउडर कौन सा होता है? किडनी
लाल रक्त कण का जीवन कितने दिन का होता है? 20-120 दिन
श्वेत रक्त कण का जीवन कितने दिन का होता है? 2-4 दिन
सर्वग्राही रक्त समूह कौन सा होता है? AB
सर्वदाता रक्त समूह कौन सा होता है? O
भोजन की पाचन क्रिया कहां से प्रारंभ होती? बड़ी आत
पचे हुए भोजन का अवशोषण किस आत में होता है? बड़ी आत
पित किस अंग द्वारा स्त्रावित होता है? यकृत द्वारा
शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है? यकृत
शरीर का सबसे बड़ा अंग? त्वचा
रक्तचाप मापने का यंत्र कौन सा है? स्फिगमोमनोमीटर
दो समानान्तर दर्पणों के बीच प्रतिबिम्ब बनते हैं? अनन्त
जब कोई जहाज नदी में से समुद्र में प्रवेश करता है तो? ऊपर उठ जाता है
पृथ्वी पर कोई गतिशील पिण्ड विश्राम की अवस्था में निम्नलिखित कारण से आता है ? घर्षण बल के कारण
क्या कारण है कि गेंद किसी ऊँचे स्थान पर अधिक उछलती है? क्योंकि ऊँचे स्थानों पर गुरुत्वाकर्षण बल कम होता है
मात्रा के साथ निम्नलिखित में कौनसा भौतिक गुण प्रभावित नहीं होता है घनत्व
जब सूर्य की रोशनी किसी प्रिज्म में से होकर गुजरती है तो बताइए निम्नलिखित में से किस रंग का अपवर्तन सबसे अधिक होता है? नीला
मैक नम्बर सम्बन्धित है? हवाई जहाज की गति से
जब कोई मनुष्य रोशनी से अंधेरे कमरे में घुसता है तो उसे कुछ समय तक कुछ नहीं दिखाई देता है. बाद में उसे दिखाई देना आरम्भ होता है, क्योंकि उसकी आँख की आइरिस सिकुड़ती है
निम्नलिखित में से कौन सी विद्युत चुम्बकीय तरंगों का तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक है? अवरक्त किरणें
किस धातु का गलनांक सबसे अधिक है? टंगस्टन
सबसे हल्की धातु कौन सी होती है ? लीथियम
जब किसी धातु को गर्म किया जाता है तो उसका घनत्व ? कम हो जाता है
लाल रंग का गुलाब हरी रोशनी में कैसा दिखाई देता है ? काला
दूध की शुद्धता किस यंत्र द्वारा नापी जाती है? लैक्टोमीटर
डायनुमो का कार्य है? यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करना
टेलीविजन का आविष्कार किसने किया? जे. एल. बेयर्ड
हड्डियों और दाँतो में जो रासायनिक पदार्थ विद्यमान रहता है, उसे क्या कहते हैं? कैल्सियम फॉस्फेट
लोहे के पाइप, जिनसे पानी की सप्लाई की जाती है, पर जस्ते (Zn) की परत इसलिए चढ़ाई जाती है कि जंग न लगे. इस परत चढ़ाने की प्रक्रिया को कहते हैं। यशद लेपन
किस अम्ल का उपयोग निर्जलीकारक (Dehydrating Agent) के रूप में किया जाता है? सल्फ्यूरिक अम्ल
विलेय को विलयन से पृथक किया जा सकता है ? वाष्पीकरण (Evaporation) द्वारा
निम्नलिखित में से कौन सी गैस वायुमण्डल में नहीं होती है ? क्लोरीन
पोटैशियम क्लोरेट को गर्म करने पर? ऑक्सीजन गैस निकलती है
सूर्य उदय होते समय व डूबते समय लाल क्यों दिखाई देता है? प्रकीर्णन
घरों में विद्युत् संयंत्र जोड़े जाते हैं ? समान्तर (Parallel) क्रम में
‘लोहे में जंग लगना है एक ? रासायनिक क्रिया
विधुत बल्ब (Bulb) का फिलामेंट किसका बना होता है? टंगस्टन
केतली में पानी का गर्म होना उदाहरण है ? संवहन (Convection) का
एस. आई. में बल का मात्रक क्या है? न्यूटन
वायु क्या है? मिश्रण
यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में किसके द्वारा बदला जाता है? डायनमो
यदि पृथ्वी पर से कोई चट्टान चन्द्रमा पर ले जाई जावेगी तो? उसके भार में कमी आएगी
बिल्ली को रात में अधिक दिखाई देता है ? पुतली की विशेष बनावट की वजह से
ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक कौन सी धातु है ? चाँदी
गर्मी में मकान को सफेद रंग से पुतवाना क्यों पसन्द करते हैं? ऊष्मा के अच्छे परावर्तक होते हैं
“एक ही ताप एवं दाब पर समान आयतन वाली गैसों में अणुओं की संख्या समान होती है” निम्नलिखित में से यह नियम कौनसा है? एवोगेद्रो की परिकल्पना का नियम
‘बायो गैस का मुख्य अवयव है ? मीथेन
जब हम वायुमण्डल में ऊपर की ओर जाते हैं तो ? ताप व दाब दोनों ही घटते हैं
नेत्र के लैंस में फोकस दूरी किस के द्वारा सही रखी जाती है ? सिलियरी माँसपेशियों के द्वारा
सूखी बर्फ (Dry Ice) होती है, ठोस ? कार्बन डाइऑक्साइड
साधारण नमक का वैज्ञानिक नाम क्या है? सोडियम क्लोराइड
लुढ़कती हुई गेंद कुछ दूर लुढ़कने के बाद स्वयं रुक जाती है, निम्नलिखित में से किस कारण से? घर्षण बल
संगमरमर (Marble) किसका रूप है? चूना पत्थर (Lime Stone)
शहरों में तालाब का पानी शुद्ध करने के लिए कौनसी गैस प्रयोग की जाती है। क्लोरीन
लोहे में जंग लगने का मुख्य कारक है ? ऑक्सीजन
कुपोषण से सबसे अधिक किसकी कमी होती है ? प्रोटीन
आँसुओं (Tears) में कौनसा पदार्थ घुला रहता है ? सामान्य नमक
इन्सुलिन (Insuline) की खोज की थी? बैन्टिग ने
निम्नलिखित में से कौन सी एक मिश्रधातु है ? स्टील
प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) प्राप्त किया जाता है? जिप्सम से
चिकित्सा व युद्ध में उपयोग के लिए किन किरणों पर नवीनतम अनुसन्धान हो रहा है ? लेसर किरणें
राडार (Radar) में किस प्रकार की तरंगें होती हैं? विद्युत चुम्बकीय तरंगें
आकाश के नीले दिखाई देने का मुख्य कारण है ? वायुमण्डल में उपस्थित धूल आदि के कणों द्वारा सौर किरणों का प्रकीर्णन
तेज गति से आता हुआ वाहन हार्न बजाता है, तो उसका पिच? अधिक सुनाई देता है
निम्नलिखित में से कौन सी ईंधन गैस (Fuel gas) नहीं है ? हास गैस (Laughing gas)
निम्नलिखित में से कौनसा तत्व प्रबल क्षारीय ऑक्साइड बनाता है जब ऑक्सीजन में जलता है। सोडियम
फेदम (Fathom) है? एक माप (Measure) है
रिचर स्केल (Richter Scale) किसके नापने में प्रयोग होता है। भूकम्प की तीव्रता
डायनामाइट के आविष्कारक निम्नलिखित में से कौन हैं? अलफ्रेड नोबेल
सूती और ऊनी रेशों में अन्तर ज्ञात किया जा सकता है ? जलाकर
बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक ? घट जाएगा
गर्मियों में सफेद कपड़े क्यों पहने जाते हैं ? ऊष्मा के बुरे अवशोषक हैं
निम्नलिखित में से गलत कथन कौन सा है? पारा पानी पर तैरता है
संतरे में कौन सा विटामिन अधिक होता है ? C
चमगादड़ अंधेरे में भी उड़ सकते हैं, क्योंकि उन्हें सहायता प्राप्त होती है? अल्ट्रासोनिक वेव से
एल्यूमिनियम किस खनिज से प्राप्त की जाती है ? बॉक्साइट
जल में स्थाई कठोरता का कारण है? कैल्सियम क्लोराइड
कैलोरी की मापन इकाई है? ऊष्मा
पिक्नोमीटर नामक उपकरण का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है घनत्व
तेल की बूंद पानी पर फैल जाती है क्योंकि तेल का पृष्ठ तनाव पानी से बहुत कम होता है
गुरुत्वाकर्षण नियम की परिभाषा किसने की थी? न्यूटन
पवन की गति को मापने वाला उपकरण है एनीमोमीटर
प्रकृति में सबसे सशक्त बल है नाभिकीय बल
हाइड्रोजन का गुब्बारा ऊपर की ओर मंडराता है क्योंकि गुब्बारे का वजन उसके द्वारा विस्थापित वायु के वजन से कम होता है।
न्यूटन का पहला गति-नियम संकल्पना देता है: जड़त्व की
नाभिक (न्यूक्लियस) के बिना एक परिपक्व स्तानाग्न कोशिका है लोहित कोशिका
आण्विक कक्षा का अभिन्यास किससे नियंत्रित होता है? चुम्बकीय क्वांटम संख्या
किसी तत्व के रासायनिक गुण निम्नलिखित में से कौन तय करता है? इलेक्ट्रॉनों की संख्या
किस न्यूक्लियर कण में कोई द्रव्यमान और कोई आवेश नहीं होता, किंतु प्रचक्रण होता है? न्यूट्रिनो
106 तत्व की खोज किसने की थी? सीबॉर्ग
पदार्थ का परमाणु सिद्धांत’ किसने प्रतिपादित किया था? डाल्टन
परमाणु तत्त्व सं. 29 किससे संबंधित है? D-ब्लॉक
ज्ञात सबसे छोटा प्रोकैरयोटिक जीव है माइकोप्लाज्मा
जीवाणु कोशिका में सूत्रकणिका की संख्या है शून्य
कोशिकाओं में तुरंत ऊर्जा उत्पादन के लिए, हमको क्या लेना चाहिए ग्लूकोस
स्टार्च का शर्करा में परिवर्तन होना किसके लिए अनिवार्य है? रंधी द्वार
गाजर का रंग किसकी मौजूदगी के कारण ऐसा होता है ? कैरोटीन
विषाणु में निम्नलिखित में से कौन सी एक विशेषता नहीं होती? कोशिका भित्ति की मौजूदगी
पृथ्वी से बाहर निकलने का वेग क्या है? 11.2 कि.मी./से.
स्वचालित वाहनों में द्रवचालित ब्रेक किस सिद्धांत पर कार्य करते हैं पास्कल के सिद्धांत पर
यदि एक बर्तन में तैरती हुई बर्फ पिघलती है तो उस बर्तन में पानी तर है कोई परिवर्तन नहीं होता
त्वरण होता है: बल का व्युत्क्रमानुपाती
न्यूटन का पहला नियम,______के रूप में भी जाना जाता है। जड़त्व का नियम
किस धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है सोडियम
विद्युत का सर्वोत्तम चालक है सिल्वर
सोडा वाटर में नींबू का रस डालते हैं तो बुलबुले निकलने लगते हैं क्योंकि इसमें होता है क्षार
कटे हुए सेब का रंग कुछ देर बाद भूरा हो जाता है क्योंकि वह वायु से क्रिया करके बना लेता है आयरन ऑक्साइड
चूने में पानी मिलाने पर कौन सी गैस निकलती है? कार्बन डाइऑक्साइड
हरी मेहंदी में निम्न में से कौन सा पदार्थ पाया जाता है जिसके कारण वह लाल हो जाती है? लासोन
ऑक्सीकरण अभिक्रिया में क्या होता है ऑक्सीजन का जुड़ना
नीले लिटमस पत्र को किस रंग में परिवर्तित कर देता है लाल
क्षार लाल लिटमस को करता है नीला
कटे हुए सेब का भूरा होने के कारण है सेब में उपस्थित आयोडीन
विलुप्त जंतु प्रजाति है डोडो पक्षी
कायिक जनन पाया जाता है आलू में
नर और मादा युग्मक के संयोजन को कहते हैं निषेचन
एकलिंगी पुष्प है मक्का
द्विलिंगी पुष्प निम्नलिखित में से कौन सा है सरसों
रक्त प्लाजा में जल की लगभग मात्रा होती है 90%
वयस्क व्यक्ति का हृदय 1 मिनट में कितनी बार धड़कता है 72 बार
लाल रक्त कणिकाओं को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है RBC
एनीमिया रोग होने पर शरीर में किस चीज की कमी हो जाती है रक्त में हीमोग्लोबिन की
मादा एनाफिलीज मच्छर जब काट लेता है तो उस से कौन सा रोग होता है मलेरिया
चर्म रोग के उपचार में प्रयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप है? रेडियो फॉस्फोरस
बहुत अधिक ऊंचाई पर मनुष्य की लाल रुधिर कणिकाओं? की संख्या बढ़ जाती है
आधुनिक चर्मशोधन उद्योगों में ऐसी कौनसी भारी धातु पाई जाती है, जो विषैली होती है? क्रोमियम
स्ट्रांन्शियम लवण द्वारा बुन्सेन ज्वाला को कौनसा रंग प्रदान किया जाता है ? किरमिजी लाल
कृत्रिम सैटेलाइट के अन्दर व्यक्ति भारहीन महसूस करता है क्योंकि पृथ्वी के आकर्षण का बल? अभिकेन्द्र बल के समान होता है
मानव शरीर में भोजन का रक्त द्वारा अवशोषण कहाँ सर्वाधिक होता है? छोटी आँत
पचे हुए भोजन में मौजूद विषैले पदार्थ का कौन-सा अंग चूषण करता है यकृत
मनुष्य के शरीर में हृदय को एक बार छड़कने के लिए कितना समय लगता है? 0.8 सेकण्ड
सामान्य जीवन काल में मनुष्य का हृदय लगभग कितनी बार धड़कता है? 2 अरब
मानव शरीर में ‘रूधिर बैंक’ (Blood bank) का कार्य कौन करता है? तिल्ली/प्लीहा (spleen)
मानव रक्त प्लाज्मा में प्रायः पानी की प्रतिशत मात्रा में कितनी भिन्नता होती है? 80-82%
मानव शरीर के भीतर खून निम्न में से किसकी उपस्थिति के कारण नहीं जमता है? हिपेरिन
रूधिर के प्लाज्मा में किसके द्वारा एन्टीबॉडी निर्मित होती है? लिम्फोसाइट
लाल रक्त कणिकाएँ (RBC) किस नाम से जानी से जानी जाती है? इरिथ्रोसाइट्स
मनुष्य की लाल रक्त कोशिकाओं का जीवनकाल कितना होता है? 120 दिन
लाल रूधिर कणिकाओं का उत्पादन किसके द्वारा होता है? अस्थि मज्जा
मनुष्य के रक्त में श्वेत रक्त रूधिराणओं की कौन-सी किस्म अधिक होती है ? न्यूट्रोफिल्स
मानव शरीर की किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर्योजन शक्ति होती है? मस्तिष्क कोशिकाएँ
गर्भाशय में विकसित हो रहे भ्रूण को किस संरचना द्वारा पोषण मिलता है? प्लेसेन्टा द्वारा
गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है? अल्ट्रासाउण्ड
भ्रूण के विकास के लिए किस अंग के द्वारा खाद्य । पूर्ति की जाती है? बीजाण्डसन
गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सूई लगायी जाती है?ऑक्सीटोसीन
थाइरॉइड ग्रन्थि से थाइरॉक्सिन स्त्रावित करने के लिए उत्तजित करने वाला अन्तःस्त्रावी हार्मोन कौन-सा है? TSH
मानव शरीर की कौन-सी ग्रन्थि एक साथ अन्तःस्त्रावी तथा बहिस्त्रावी दोनों की तरह कार्य करती है? अग्न्याशय
किस अम्ल के मांसपेशियों में जमा होने के कारण मनुष्य को थकान महसूस होती है? लैक्टिक अम्ल
मनुष्य की आँसू में कौन-सा एन्जाइम होता है, जिससे जीवाणु मर जाते हैं? लाइसोजाइम
किस प्रक्रिया द्वारा श्वसन के दौरान गैसे रुधिर में प्रवेश करती हैं और फिर उसे छोड़ती है? परासरण
आँख के रेटिना की परम्परागत कैमरा के किस भाग से तुलना की जा सकती है? फिल्म
अधिक कठोर शारीरिक कार्य के पश्चात् मांसपेशियों में थकान अनुभव होने का कारण होता है? ग्लूकोज का अवक्षय
मानव शरीर में रक्त का थक्का किस विटामिन से बनता है? विटामिन K
हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए कौन-सा खनिज आवश्यक है? पोटैशियम
उपस्थि तथा हड्डियों के निर्माण और सम्पोषण में आवश्यक तत्व होता है? कैल्सियम
जरााविक -7 है? कृत्रिम हृदय
पित्त स्त्रावित होता हैं? यकृत द्वारा
यकृत (लीवर) में भविष्य के लिए भंडारित रहता हैं? विटमिन-ए
पित्त (Bile) का pH मान होता है? 7.7
कवको का अध्ययन कहलाता है? माइकोलॉजी
शैवालों का अध्ययन कहलाता है? फाइकोलॉजी
प्रोटीन का पाचन होता है? छोटी आंत में
आहार नाल में स्टार्च के पाचन में अंतिम उत्पाद हैं? माल्टोज
फूलभोगी का खाने योग्य भाग हैं? पुष्पक्रम
कोशिका शब्द का निर्माण? राबर्ट हुक ने
कोशिका का आनुवंशिक पदार्थ है? DNA
कोशिका का अध्ययन है? Cytology
पौंधे नाइट्रोजन ग्रहण करते है? नाइट्रेट के रुप में
DNA की खोज किया था? वाटसन एवं क्रिक ने
DNA की इकाईयाँ है? न्यूक्लिओटाईड्स
मधुमेह रोग होता है? इन्सुलिन की कमी से
इन्सुलिन की खोज की? वैटिंग एवं वेस्ट ने
इंसुलिन शरीर में बनती है? अग्नाशय द्वारा
हैजा के रोगाणुओं की खोज किसने की थी? राबर्ट कोच
गाजर का रंग नारंगी होता है, क्योंकि? कैरोटीन के कारण
निर्जलीकरण के दौरान आमतौर पर शरीर से किस पदार्थ की हानि होती हैं? सोडियम क्लोराइड
गोलकृमि एक मानव परजीवी है जो? क्षुद्रांत्र में पाया जाता है
टीनिया सोलियम (फीता कृमि) परजीवी के रुप में रहता हैं? आँत में
कार्बोहाइड्रेट शरीर में किस रूप में संचित रहते हैं? ग्लाइकोजन में
दूध में पायी जानेवाली शर्करा है? लैक्टोज
समसूत्री विभाजन होता है? कायिक कोशिकाओं में
मानव नेत्र कार्य करता है? उत्तल लैंस की तरह
प्रकाश की चाल सर्वाधिक होता है? निर्वात में
गुणसूत्र (क्रोमोसोम) की खोज? वाल्डेयर में
मनुष्य में क्रोमोसोम की संख्या? 46 (23 जोडी)
गुणसूत्रों का निर्माण होता है-? क्रोमेटिन नामक पदार्थ
टमाटर में लाल रंग का कारण है? लाइकोपीन
हल्दी में पीला रंग का कारण है? कुरकुमिन
अदरक तथा आलु के खाने योग्य भाग है? तना
अर्द्धसूत्री विभाजन होता है? लिंगी जनन करने वालो कोशिकाओं में
मनुष्य की लार में पाया जाना वाला एन्जाइम हैं? एमिलेस
घेघा (गलगंड) किसकी कमी से होता है? आयोडीन
विटामिन बी की कमी से होता है? बेरी-बेरी
वह धातु कौन-सी है जो विटामिन B12 की एक घटक हैं? कोबाल्ट
“ट्रिप्सिन” का कार्य है? प्रोटीनों को भंग करना
कार्बोहाइड्रेटों को प्राथमिक स्त्रोत हैं? पौधे
इन्सुलिन में मौजूद “ट्रेस” धातु होती है? जस्ता
स्कर्वी रोग, किस अंग में होता है? चर्म
किसी सब्जी से प्राप्त न हो सकने वाला विटामिन हैं? विटामिन डी
दूध को दही में स्कंदित करने वाला एन्जाइम है? रेनिन
एन्जाइम होते है? प्रोटीन
डायस्टेज एन्जाइम का स्त्रोत है? लार ग्रथिं
आंतरिक संक्रमण तत्वों की कुल संख्या कितनी है? 29
उस विटामिन का नाम, जो किसी भी मांसाहारी भोजन में नहीं मिलता? विटामिन सी
वसा में घुलनशील विटामिन कौन-से हैं? कैल्सीफेरॉल, कैरोटीन, टोकोफेरॉल
नवजात बच्चों के लिए सबसे आदर्श भोजन क्या हैं? माँ का दूध
DNA और RNA है? न्यूक्लिक अम्ल
इत्र की तीखी गंध अथवा सुगंध की पहचान मस्तिष्क के किस भाग द्वारा होती है? सेरीब्रम
मूत्र दुर्गध देता है? यूरिया के कारण
यूरिया अधिकतम मात्रा में पाया जाता है? मूत्र में
श्वसन क्रिया में निर्माण होता है? ऊर्जा के
श्वसन में शर्करा का होता है? ऑक्सीकरण
अमाशय में भोजन का पाचन किस माध्यम से होता है? अम्लीय माध्यम से
अण्डाणु का निषेचन होता है? फेलोपियन ट्यूब में
एंटिबायोटिक एम्पिसिलिन प्राप्त होती है? बैक्टीरिया से
डीहाइड्रेशन से प्रायः किस पदार्थ की कमी होती है? सोडियम क्लोराइड
कुपोषण होता है? प्रोटीन की कमी के कारण
बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास अवरुद्ध हो जाता है? थायरॉक्सिन की कमी से
RNA का मुख्य कार्य है? प्रोटीन का संष्लेषण
मनुष्य में बुढापा किस ग्रंथि के लुप्त हो जाने के कारण आता है? थोयमस
लैक्रिमल ग्रन्थियों स्त्रावित करती हैं? आँसू
प्रोटीन बना होता है? ऐमीनो अम्ल से
प्रोटीन ऊर्जा कुपोषण का परिणाम हैं? बालक्षय (मरास्मस)
रक्तोत्पति कहां होती है? अस्थि मज्जा
मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता हैं? ऑक्सीजन
जोड़ो में मूत्राम्ल क्रिस्टल जमा होने पर कौन-सा रोग पैदा होता है? गाउट
एक सर्वदाता का ब्लड ग्रुप क्या होता है?0
रक्त में RBC के बढ़ने से कौन-सी स्थिति बन जाती हैं? पॉलीसाइथीमिया
EEG का प्रयोग किसके कार्य का पता लगाने को लिए किया जाता है? मस्तिष्क
हदय की एक धड़कन में लगभग कितना समय लगता हैं? 0.8 सैकेण्ड
सार्वग्राही कौन से रुधिर वर्ग का होता है AB
रक्त स्कन्दन में सहायक विटामिन होता है? विटामिन K
नवजात शिशु को बी.सी.जी. का टीका कब लगाया जाना चाहिए? जन्म लेने के बाद तत्काल
पहला सफल हद्य प्रत्यारोपण किया था? सी.एन.बर्नार्ड ने
मानव त्वचा का रंग बनता है?मेलानिन से
रक्त-दाब का नियंत्रण कौन करता है? अधिवृक्क (एड्रिनल) ग्रन्थि
रक्त के थक्के जमने के कारण है? आम्बिन
हीमाग्लोबिन का कार्य है? ऑक्सीजन ले जाना
रक्तदाब मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहते है? स्फिग्मोमैनोमीटर
जब रक्त में नाइट्रोजनी अपशिष्ट जमा होता है तब कौन-सा अंग काम नहीं कर रहा होता है? वृक्क
कालजार ज्वर का संचरण होता है? सिकता मक्खी को काटने से
मानव-रक्त का रंग लाल होता है? हीमोग्लोबिन के कारण
वयस्क व्यक्ति की हद्य धड़कन दर क्या होती है? प्रति मिनट 70-80 बार
बायाँ महाधमनी चाप इनमें दिखाई देता है? स्तनपायी
महारंध्र, जो एक द्वारक है, कहाँ होता है? कपाल
मलेरिया मादा एनाफिलीज से फेलता है, इसकी खोज किसने की थी? रोनॉल्ड रॉस
मांसपेशीय हो हड्डी से जोड़ने वाले ऊतक को क्या कहते है? टेंडन
फाइब्रिनोजन किसके द्वारा फाइब्रिन में परिवर्तित होता हैं? रॉम्बिन
सायनाइड विशाक्तता के कारण सेकेंडों मे मृत्यू हो जाती हैं? कार्डियक अरेस्ट करता है
स्तनधारियों के रक्त में सबसे बड़ी कोषिकाएँ (सेल) कौन-सी होती है? मोनोसाइट्स
अकल दाढ़? तीसरी दाढ़ होती है
मानव शरीर में कुल कितनी अस्थियाँ होती है? 206
कान की हड्डियाँ कितनी होती है? 6
मानव में कशेरुकों की कुल संख्या होती है? 33
बच्चों के अंगो की अस्थियाँ मुड जाती हैं यदि कमी हो? विटामिन डी की
शरीर की सर्वाधिक प्रबल अस्थि होती है? जबड़े में
कौन-सा भाग हाथी के गजदंत के रुप में बदलता है? दूसरा कृतंक
“लॉक-जॉ विकृति” किस बिमारी का दूसरा नाम है? टिटनस
मनुष्य के शरीर में जल होता हैं? 65-80 प्रतिशत
मानव शरीर में जल की मात्रा शरीर के भार का होता है? 10 प्रतिशत
मानव का सामान्य रक्त दाब कितना होता है? 80/120 मि.मी. पारा
मानव का सामान्य रक्त सुगर (शर्करा) स्तर कितना होता हैं? 80-90
DNA संष्लेशण का प्रतिपादन किया? कॉर्नबर्ग
DNA के क्रियात्मक खण्ड को कहते है? जीन
DNA का डबल हेलिक्स मॉडल को बनाया था? वाटसन एवं क्रिक
सर्वप्रथम प्रयोगशाला में “जीन” का संष्लेशण किया था? हरगोविन्द खुराना ने
पैतृकत्ता सिद्ध करने में सहायक है? DNA और फिंगर प्रिटिंग टेस्ट
पुरुष व स्त्री जीन संघटन होता है? XY और Xx
एक लड़का पिता से “क्रोमोसोम” पाता है? 22+Y
बच्चे का लिंग निर्धारित होता है? पिता के गुणसूत्र (XY) द्वारा
ई.सी.जी. किसकी गतिविधि को दर्शाता है? हृद्य
मानव शरीर में रक्त की अपर्याप्त आपूर्ति को कहते है? इस्कीमिया
रक्त में प्रतिस्कंदक पदार्थ कौन-सा हैं? हिपैरिन
कणिकाओं (कॉर्पसल) के बिना रक्त के तरल अंश को कहते हैं? सीरम
रुधिर कैंसर का दूसरा नाम हैं? ल्यूकीमिया
“आत्महत्या की थैली” कहलाता हैं? लाइसोसोम
लाइसोसोम की खोज की? डी-डुबे ने 1949 में
प्रोटीन की फैक्ट्री कहलाता हैं? राइबोसोम
प्रोटीन का संष्लेशण होता हैं? राइबोसोम द्वारा
रुधिर हैं? संयोजी ऊतक
मलेरिया किसके द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक अंतरित किया जाता हैं? एनाफिलेज मच्छर
सर्वप्रथम “जीन” शब्द का प्रयोग? जोहान्सन ने
“एक जीन एक एन्जाइम” सिद्धांत को प्रतिपादित किया था? बीडल एवं टैटम ने
हीमोग्लोबीन यौगिक है? प्रोटीन का
मानव शरीर में इंसुलिन का प्रमुख कार्य क्या हैं? शरीर में शर्करा के स्तर को नियांत्रित करना
हाइपरटेन्शन शब्द किसके लिए प्रयोग किया जाता हैं? रक्तचाप बढ़ने के लिए
“हाइपोग्लाइसीमिया” का अभिप्राय हैं? रुधिर में निम्न शर्करा स्तर
पुरानी और नष्टप्रायः लाल रक्त कणिकाएँ कहाँ नष्ट हो जाती हैं? प्लीहा
लाल रक्त-कणिकाओं का औसन जीवन-काल लगभग कितने समय का होता हैं? 100-120 दिन
“होमो सोपिएन्स” पद का शाब्दिक अर्थ है? मानव-बुद्धिमान
जीवन रक्षक हार्मोन कहते हैं? एड्रीनल को
पक्षियों के वैज्ञानिक अध्ययन को कहते हैं? ऑर्निथॉलोजी
अंतरंग अंगों का अध्ययन कहते है? ऐंजियोलॉजी
नींद न आने के लिए प्रयुक्त डॉक्टरी शब्द हैं? इन्सोम्निआ
मधुमक्खी पालन को कहते हैं? ऐपिकल्चर
गाय के दूध का रंग किसकी मौजूदगी के कारण थोड़ा पीला होता हैं? कैरोटिन
मानव-जाति वनस्पति-विज्ञान, वनस्पति-विज्ञान की वह शाखा है जिसका अध्ययन क्षेत्र हैं? जनजातिया औषधि से संबंधित पौधे
किसी समुदाय के स्वास्थय का सबसे अधिक संवेदनशील संकेतक कौन-सा हैं? शिशु मृत्यु दर
विश्व में सबसे लंबा पौधा कौन-सा है? यूकेलिप्टस
पर्यावरणी प्रदुषण को किसके द्वारा नियंत्रित किया जा सकता हैं? परमाणु विस्फोटों को रोक कर, विद्युत वाहन विनिर्मित करके
संकटग्रस्त प्रजातियों को किस रंग की डेटा कुक में दर्शाया जाता हैं? लाल
वन्य जीवन (संरक्षण) अधिनियम 1972 के अधीन किस जीव का संरक्षण किया जाता हैं? साही
जल उपचार में पराबैंगनी किरणों का प्रयोग किस रुप में किया जा सकता हैं? रोगाणुनाशक
जीवों के उनके पर्यावरण के संबंध में अध्ययन को क्या कहते हैं? पारिस्थितिकी विज्ञान
कृषि भूमि को कुछ वर्षों के लिए अकृष्ट (खेती न करना) छोड़ देने को कहते हैं? परती छोड़ना
वर्गीकरण की कैरोलस लिनीयस प्रणाली हैं? द्विपद
सूक्ष्मजीवीय किस्म की सर्वधन का संग्रहण केंद्र कहां स्थित हैं? चंडीगढ़
खरगोश द्वारा पिछले अंगों से जमीन पर प्रहार करना किससे संबद्ध व्यवहार हैं? सदस्यों को चेतावनी संकेत
पर्यावरण में प्रदूशकों की उपस्थिति को सामान्यतः पी पी एम में व्यक्त किया जाता हैं यहाँ पी पी एम का पूर्ण रूप क्या हैं? पार्टस पर मिलियन
मानव त्वचा को रंग देने वाला वर्णक हैं? मेलानिन

Vidyut Dhara GK MCQ | विधुत धारा से जुड़े GK MCQ, Quiz In Hindi 2025

Q(1). निम्न में से कौन अद्ध चालक नहीं है ?

(A) सिलिकन
(B) जर्मेनियम
(C) पारा
(D) कोई नहीं

Ans: (C) पारा

Q(2). वोल्ट/ऐम्पियर प्रदर्शित करता है ?

(A) ऐम्पियर
(B) वोल्ट
(C) ओम
(D) वाट

Ans: (C) ओम

Q(3). विधुत प्रतिरोध का मात्रक है ?

(A) ऐम्पियर
(B) वोल्ट
(C) ओम
(D) वाट

Ans: (C) ओम

Q(4). विधुत धारा का मात्रक होता है ?

(A) वाट
(B) वोल्ट
(C) ओम
(D) एम्पियर

Ans: (D) एम्पियर

Q(5). 1, 2 और 3 ओम के 3 प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा ?

(A) 1 ओम
(B) 2 ओम
(C) 3 ओम
(D) 6 ओम

Ans: (D) 6 ओम

Q(6). विभवान्तर का S.I. मात्रक क्या होता है?
(A) जुल
(B) वाट
(C) एम्पियर
(D) वोल्ट

Ans: (D) वोल्ट

Q(7). विभव का मात्रक है ?
(A) ऐम्पियर
(B) वोल्ट
(C) ओम
(D) वाट

Ans: (B) वोल्ट

Q(8). 100 W - 220 V के विधुत बल्ब के तंतु का प्रतिरोध क्या होगा ?

(A) 900 ओम
(B) 484 ओम
(C) 220 ओम
(D) 100 ओम

Ans: (B) 484 ओम

Q(9). टंगस्टन निम्नलिखित में से किस ताप पर पिघलता है?

(A) 2500°C
(B) 3000°C
(C) 3422°C
(D) 4000°C

Ans: (C) 3422°C

Q(10). विद्युत शक्ति का मात्रक है ?

(A) ऐम्पियर
(B) वोल्ट
(C) ओम
(D) वाट

Ans: (D) वाट

Q(11). प्रतिरोध का SI मात्रक क्या है?

(A) जुल
(B) एम्पियर
(C) वॉट
(D) ओम

Ans: (D) ओम

Q(12). 12 V विभवांतर के दो बिन्दुओं के बीच 2 कुलम्ब आवेश को ले जाने में कार्य किया जाता है ?

(A) 6 J
(B) 24 J
(C) 14 J
(D) 10 J

Ans: (B) 24 J

Q(13). सेल के विधुत वाहक बल का मात्रक होता है ?

(A) ओम
(B) वोल्ट
(C) एम्पियर
(D) कूलम्ब

Ans: (B) वोल्ट

Q(14). एक एमीटर के स्केल पर 0 तथा 2A के बीच 20 विभाग है इसका अल्पतमांक है ?

(A) 0.1 A
(B) 0.01 A
(C) 0.2 A
(D) 0.02 A

Ans: (A) 0.1 A

Q(15). आवेश का S.I. मात्रक होता है ?
(A) वोल्ट
(B) ओम
(C) जूल
(D) कुलम्ब

Ans: (D) कुलम्ब

Q(16). जब किसी चालक तार से विधुत धारा प्रवाहित होती हैं तो गतिशील कण होते हैं ?

(A) परमाणु
(B) आयन
(C) प्रोटॉन
(D) इलेक्ट्रॉन

Ans: (D) इलेक्ट्रॉन

Q(17). निम्नलिखित में कौन विधुत का सुचालक है?

(A) सल्फर
(B) प्लास्टिक
(C) आयोडीन
(D) ग्रेफाइट

Ans: (D) ग्रेफाइट

Q(18). विभवान्तर का मात्रक होता है?

(A) वाट
(B) एम्पियर
(C) वोल्ट
(D) ओम

Ans: (C) वोल्ट

Q(19). विधुत बल्ब का तन्तु किस धातु का बना होता है?

(A) लोहा
(B) टंगस्टन
(C) ताँबा
(D) सोना

Ans: (B) टंगस्टन

Q(20). 10 ओम एवं 20 ओम के दो प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा ?
(A) 20 ओम
(B) 20/3 ओम
(C) 30 ओम
(D) 10 ओम

Ans: (C) 30 ओम

Q(21). किसी बल्व से 220 V पर 2A की धारा प्रवाहित होती है, तो फिलामेंट का प्रतिरोध होगा ?
(A) 55 ओम
(B) 10 ओम
(C) 220 ओम
(D) 110 ओम

Ans: (D) 110 ओम

Q(22). बैटरी से किस प्रकार से धारा प्राप्त होती है ?

(A) AC
(B) DC
(C) AC और DC दोनों
(D) इनमें कोई नहीं

Ans: (B) DC

Q(23). आमीटर को विधुत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है ?

(A) श्रेणी क्रम
(B) समांतर क्रम
(C) A और B दोनों
(D) इनमें कोई नहीं

Ans: (A) श्रेणी क्रम

Q(24). वोल्टमीटर को विधुत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है

(A) श्रेणी क्रम
(B) समांतर क्रम
(C) A और B दोनों
(D) इनमें कोई नहीं

Ans: (B) समांतर क्रम

Q(25). विभवांतर मापने वाले यंत्र को कहा जाता है?
(A) अमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) गैल्वेनोमीटर
(D) इनमें कोई नहीं

Ans: (B) वोल्टमीटर

Q(26). 1 वोल्ट कहलाता है?

(A) जूल/सेकंड
(B) जूल/कुलम्ब
(C) जूल/एम्पियर
(D) इनमें कोई नहीं

Ans: (B) जूल/कुलम्ब

Q(27). किलोवाट घंटा (KWH) मात्रक है ?

(A) धारा का
(B) समय का
(C) विधुत ऊर्जा का
(D) विधुत शक्ति का

Ans: (C) विधुत ऊर्जा का

Q(28). विधुत हीटर की कुंडली में किसका प्रयोग किया जाता है ?

(A) नाइक्रोम
(B) टंगस्टन
(C) तांबा
(D) जस्ता

Ans: (A) नाइक्रोम

Q(29). विधुत चुम्बक बनाए जाते है?

(A) इस्पात के
(B) चांदी के
(C) पीतल के
(D) नरम लोहे के

Ans: (D) नरम लोहे के

Q(30). विधुत धारा उत्पन्न करने की युक्ति है ?

(A) जनित्र
(B) मोटर
(C) एमीटर
(D) गैल्वेनोमीटर

Ans: (A) जनित्र

Q(31). एक HP (अश्व शक्ति) बराबर होता है ?

(A) 746 W
(B) 736 W
(C) 767 W
(D) 756 W

Ans: (A) 746 W

Q(32). निम्न में से कौन-सा संबंध सत्य है?

(A) V=1/R
(B) V=R/1
(C) V=IR
(D) V=IR²

Ans: (C) V=IR

Q(33). निम्न में से कौन-सा पद विधुत परिपथ में विधुत शक्ति को निरूपित करता है?

(A) I²R
(B) IR²
(C) V²I
(D) VI²

Ans: (A) I²R

Q(34). स्थिर विधुत में आवेश ?

(A) विरामावस्था में रहते हैं
(B) गति की अवस्था में रहते हैं
(C) दोनों अवस्था में रहते हैं
(D) किसी भी अवस्था में नहीं रहते हैं

Ans: (A) विरामावस्था में रहते हैं

Q(35). धारा में आवेश रहते हैं ?

(A) विरामावस्था में
(B) गति की अवस्था में
(C) किसी भी अवस्था में रह सकते हैं
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (B) गति की अवस्था में

Q(36). ऊर्जा का S.I. मात्रक होता है ?

(A) कैलोरी
(B) जूल
(C) ताप
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (B) जूल

Q(37). 1 किलो-वाट-घंटा का व्यावहारिक मात्रक क्या है?

(A) यूनिट
(B) वाट
(C) वाट-घंटा
(D) जूल/घंटा

Ans: (A) यूनिट

Q(38). 1 जूल का मान होता है ?

(A) 4.18 कैलोरी
(B) 0.24 कैलोरी
(C) 0.42 कैलोरी
(D) इनमें से सभी सत्य हैं

Ans: (B) 0.24 कैलोरी

Q(39). शुष्क सेल में ऋण इलेक्ट्रोड किस धातु का होता है?

(A) कार्बन का
(B) जस्ता का
(C) तांबा का
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: (B) जस्ता का

Q(40). शुष्क सेल में धन इलेक्ट्रोड किस धातु का होता है?

(A) कॉपर का
(B) जस्ता का
(C) कार्बन का
(D) लोहे का

Ans: (C) कार्बन का

Biology Gk Physics GK Chemistry GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook