Indian Polity GK In Hindi - Indian Polity MCQ In Hindi - Bhartiya Rajvyavastha GK
भारतीय राजव्यवस्था से संबंधित सामान्य ज्ञान के सभी महत्वपूर्ण सवाल जो सभी सरकारी और गैर-सरकारी परीक्षा में पूछे जाते है।
भारतीय राजव्यवस्था सामान्य ज्ञान | राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान | राजनीतिक जनरल नॉलेज | India Political GK
1. निम्न में से किस अधिनियम के द्वारा प्रांतों में आंशिक उत्तरदायी सरकार की स्थापना की गयी ?
- (A) भारत शासन अधिनियम, 1919
- (B) भारत शासन अधिनियम, 1935
- (C) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909
- (D) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
ADVERTISEMENT
2. योग्यता के आधार पर भर्ती का विचार सर्वप्रथम किसमें व्यक्त किया गया था ?
- (A) मैकाले समिति
- (B) मैक्सवेल समिति
- (C) इसलिंगटन आयोग
- (D) ली आयोग
3. भारत में ब्रिटिश शासनकाल की अवधि में बनाए गए निम्न अधिनियमों में से किसे 'निक्षेपण अधिनियम' (Devolution Rule) के नाम से जाना जाता है ?
- (A) भारत शासन अधिनियम, 1935
- (B) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909
- (C) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
- (D) भारत शासन अधिनियम, 1919
4. भारत शासन अधिनियम, 1935 द्वारा स्थापित संघ में अवशिष्ट शक्तियां (residuary powers) किसमें निहित थीं ?
- (A) संघीय व्यस्थापिका
- (B) प्रांतीय व्यवस्थापिका
- (C) प्रांतीय गवर्नर
- (D) गवर्नर जनरल
5. भारत शासन अधिनियम, 1919 मुख्यतया किस पर आधारित था ?
- (A) मार्ले-मिंटो सुधार
- (B) रैमजे मैक्डोनाल्ड अवार्ड
- (C) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
- (D) नेहरू रिपोर्ट
6. निम्न में से किस अधिनियम के द्वारा अंग्रेजों ने भारत में पहली बार सांप्रदायिक निर्वाचन व्यवस्था की शुरुआत की ?
- (A) भारत शासन अधिनियम, 1909
- (B) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
- (C) भारतीय परिषद अधिनियम, 1919
- (D) भारत शासन अधिनियम, 1892
ADVERTISEMENT
7. निम्नलिखित में से कौन 1946-47 के दौरान अंतरिम सरकार में भारत के वित्तमंत्री थे ?
- (A) लियाकत अली खाँ
- (B) आर. के. षणमुखम शेट्टी
- (C) जॉन मथाई
- (D) चिंतामन राव देशमुख
8. निम्नलिखित में से किस कानून ने भारत में ब्रिटिश शासन की नींव रखी ?
- (A) विनियमितीकरण अधिनियम, 1773
- (B) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861
- (C) पिट्स इंडिया अधिनियम, 1784
- (D) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1892
9. निम्नलिखित में से कौन भारत के प्रथम कानून मंत्री थे ?
- (A) मौलाना अबुल कलाम आजाद
- (B) टी. कृष्णामचारी
- (C) जवाहर लाल नेहरु
- (D) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
10. भारत में ब्रिटिश शासन के सम्बन्ध में भारतीय कानूनी आयोग का लोकप्रिय नाम है ?
- (A) साइमन कमीशन
- (B) सैडलर कमीशन
- (C) हंटर कमीशन
- (D) कैबिनेट मिशन
Polity In Hindi | राजनीतिक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | Political GK Question
Sanvidhan GK | आंदोलन GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook