About This Website
gk-hindi.in हिन्दी सामान्य ज्ञान का एक Website है और दोस्तों आप जानते हैं कि सामान्य ज्ञान मानसिक योग्यता से संयुक्त होती हैं और यह हमारे लिए कितना जरूरी है क्योंकि आज हर तरह के competition Exam लिए सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण अंश है ।
सामान्य ज्ञान सघन बुद्धि (Crystallized intelligence) का एक महत्वपूर्ण अंश है और सघन बुद्धि अपने कौशल (Skill), ज्ञान (Knowledge) तथा अनुभव (Experience) को उपयोग करने की योग्यता हैं । सामान्य ज्ञान किसी विशेष विषय का विस्तृत ज्ञान के बजाय विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला के बारे में ज्ञान हैं ।
दोस्तों आप सभी जानते है कि सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षा में आजकल Objective Question ही रहते हैं और इसलिए सभी विषयों से संबंधित Objective Questions पढ़ना बहुत जरूरी हो गया है। इसलिए इस Website में सभी विषयों से संबंधित Important Question Quiz Format में दिया गया है जिसे आप Easly Fun Way में पढ़ सके। यह gk-hindi.in, Mobile Friendly भी है आप इसे अपने Mobile में भी अच्छे से खोल सकते हैं और पढ़ सकते हैं। इस Website में Answer को मैंने Hide Format में इसलिए दिया ताकि Students खुद से एक बार Answer जानने की कोशिस करे और इस तरह उनका Self Test भी हो जाये, जो की बहुत जरूरी रहता है Self confidence बढ़ाने लिए ।
सामान्य ज्ञान मानसिक योग्यता से संयुक्त होती हैं । सामान्य ज्ञान सघन बुद्धि (Crystallized intelligence) क एक महत्वपूर्ण अंश है और सघन बुद्धि अपने कौशल (Skill), ज्ञान (Knowledge) तथा अनुभव (Experience) को उपयोग करने की योग्यता हैं । सामान्य ज्ञान किसी विशेष विषय का विस्तृत ज्ञान के बजाय विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला के बारे में ज्ञान हैं ।दोस्तों इस gk-hindi.in वेबसाइट का प्रमुख उद्देश्य विभिन्न विषयों में आपके सामान्य ज्ञान को अच्छे और आनन्ददायक तरीके(Fun Way) से बढ़ाने का है । मैंने gk-hindi.in वेबसाइट में सारे प्रश्न Quiz Form में दिया है और Answer को मैंने Direct Show नहीं किया है ताकि आप Fun Way में सारे प्रश्न पढ़े और साथ ही साथ आपका Self Test भी हो जाये । क्योंकि इसी तरह के छोटे-छोटे Self Test से हमारा Self Confidence बढ़ता है जो हमे सफलता की ओर ले जाता है ।
दोस्तों इस Website पे सारे Questions, Quiz Formate में दिया गया है और Answer को Show Answer बटन में Hide करके दिया गया है। Show Answer बटन पे Click करते ही Answer वाला Option ग्रीन हो जाता है। यहाँ Answer को मैंने इस Formate में इसलिए दिया ताकि Students खुद से Answer जानने की कोशिस करे और इस तरह उनका Self Test भी हो जाये और तब Show Answer बटन पे Click करके सही Answer जानके Verify करे।
About Me
मेरा नाम कृष्णा कुमारी है और मैं बिहार से हूँ । मैंने BCA (Bachlor Of Computer Application)किया है IGNOU (Indira Gandhi National Open University) से और मेरा ये Course जुलाई 2015 में संपन्न हुआ है । मैंने अपना सारा पढाई -लिखाई बिहार में ही की है । Class 12 तक की पढाई और English Honours LNMU से हमने अपने home-town मधुबनी (बिहार) के झंझारपुर नगर से की है और BCA मैंने दरभंगा से किया है । अभी मैं बिहार में रहती हूँ और यहाँ मैं अपना कुछ Websiting Create की हूँ और अभी उसी पर काम कर रही हूँ । मैं जीवन के हर पहलू के बारे में सकारात्मक सोच रखती हूँ । Thinking, Dancing और Singing मेरा Hobby है । मैं Computer Science में बहुत Interested हूँ और इसलिए मैं अपना Carrier भी इसी क्षेत्र में बनाना चाहती हूँ ।
My Interests
- Creating Websites
- Video Designing
- Computer Games
- Drawing
- Blogging
Check My Other websites :
तो दोस्तों gk-hindi.in वेबसाइट आपको सफलता की ओर ले जाने में और आपके सपने पूरा करने में Help करने का एक प्रयास है ।
Current Affairs GK ➡ करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 2021,2020,2023 |
Current Affairs GK ➡ करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 2021,2020,2023 |