History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

706. मराठा सामाज्य की सबसे बहादुर महिला कौन थी ?

  • (A) येसूबाई
  • (B) ताराबाई
  • (C) सोरबाई
  • (D) सईबाई

ADVERTISEMENT

707. भारत तक समुद्री मार्ग की खोज की गई थी ?

  • (A) डचों द्वारा
  • (B) पुर्तगालियों द्वारा
  • (C) अंग्रेजों द्वारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

708. दयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित है ?

  • (A) ब्रह्म समाज
  • (B) बहुजन समाज
  • (C) प्रार्थना समाज
  • (D) आर्य समाज

709. किसने महिलाओं के लिए 'वामा बोधिनी' पत्रिका निकाली ?

  • (A) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
  • (B) देवेन्द्रनाथ टैगोर
  • (C) केशवचन्द्र सेन
  • (D) राजा राममोहन राय

710. राजा राममोहन राय के इंगलैण्ड जाने के पश्चात किसने ब्रह्म समाज की बागडोर संभाली ?

  • (A) गोपाल हरि देशमुख
  • (B) रामचन्द्र विद्यावागीश
  • (C) केशवचन्द्र सेन
  • (D) देवेन्द्रनाथ टैगोर

711. सर टामस मुनरो किस भूराजस्व बंदोबस्त से संबंधित हैं ?

  • (A) स्थायी बंदोबस्त
  • (B) रैय्यतवाड़ी बंदोबस्त
  • (C) महालवाड़ी बंदोबस्त
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

712. राजा राममोहन राय और डेविड हेयर निम्नलिखित की स्थापना से जुड़े हुए थे ?

  • (A) हिन्दू कॉलेज
  • (B) संस्कृत कॉलेज
  • (C) रिपन कॉलेज
  • (D) इनमें से कोई नहीं

713. किसके प्रयासों के कारण ब्रह्म समाज की शाखाएं उत्तर प्रदेश, पंजाब व मद्रास में खोली गयी ?

  • (A) केशवचन्द्र सेन
  • (B) देवेन्द्रनाथ टैगोर
  • (C) आनंद मोहन बोस
  • (D) इनमें से कोई नहीं

714. राजा राम मोहन राय किससे संबंधित नहीं है ?

  • (A) विधवा पुनर्विवाह
  • (B) अंग्रेजी शिक्षा
  • (C) सती प्रथा
  • (D) संस्कृत शिक्षा

715. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी ?

  • (A) सैयद अहमद खाँ
  • (B) मुहम्मद इकबाल
  • (C) मुहम्मद अली
  • (D) इनमें से कोई नहीं

716. फारसी साप्ताहिक मिरात-उल-अखबार को प्रकाशित करते थे ?

  • (A) लाला लाजपत राय
  • (B) सैयद अहमद खां
  • (C) राजा राममोहन राय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

717. महाराष्ट्र के किस सुधारक को लोकहितवादी कहा जाता है ?

  • (A) पंडिता रमाबाई
  • (B) गोपाल कृष्ण गोखले
  • (C) गोपाल हरि देशमुख
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

718. बिरसा मुंडा किसके पक्ष में थे ?

  • (A) झारखंड
  • (B) छत्तीसगढ़
  • (C) उत्तरांचल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

719. छोटानागपुर जनजाति विद्रोह कब हुआ था ?

  • (A) 1820 ई. में
  • (B) 1889 ई. में
  • (C) 1808 ई. में
  • (D) 1876 ई. में

720. गाँधी का चंपारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था ?

  • (A) इजारेदारी
  • (B) जान्मी
  • (C) तिनकठिया
  • (D) इनमें से कोई नहीं

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook