History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

271. अकबर के शाशन काल में भूराजस्व सुधारों के लिए कौन उत्तरदायी थी ?

  • (A) टोडरमल
  • (B) बिहारीमल
  • (C) जयसिंह
  • (D) बीरबल

ADVERTISEMENT

272. अकबर द्वारा बनवाए गए उपासना-भवन का क्या नाम था ?

  • (A) इबादतखाना
  • (B) बुलंद दरवाजा
  • (C) दिवान-ए-खास
  • (D) इनमें से कोई नहीं

273. किसने मुगल साम्राज्य की राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की ?

  • (A) बहादुरशाह
  • (B) अकबर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) जहाँगीर

274. अकबर के युवावस्था में उसका संरक्षक था ?

  • (A) फैजी
  • (B) अबुल फजल
  • (C) वैरम खाँ
  • (D) हेमू

275. निम्नलिखित में से किस स्थान पर नादिरशाह ने चढाई नहीं की थी ?

  • (A) करनाल
  • (B) कन्नौज
  • (C) दिल्ली
  • (D) लाहौर

276. किसने ऐसे बाग-बगीचे, जिसमें बहता पानी हो, के निर्माण की परंपरा की शुरुआत की थी ?

  • (A) बाबर
  • (B) शाहजहाँ
  • (C) जहाँगीर
  • (D) अकबर

ADVERTISEMENT

277. राजा बीरबल की उपाधि किसे दी गई थी ?

  • (A) बनमाली दास
  • (B) राजा भगवान दास
  • (C) महेश दास
  • (D) इनमें से कोई नहीं

278. किस मुगल शासक का दो बार राज्यभिषेक हुआ ?

  • (A) शाहजहाँ
  • (B) औरंगजेब
  • (C) अकबर
  • (D) जहाँगीर

279. शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है ?

  • (A) लाहौर
  • (B) दिल्ली
  • (C) आगरा
  • (D) सासाराम

280. अकबर का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था ?

  • (A) कालानौर
  • (B) सीकरी
  • (C) आगरा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

281. गुरु अर्जुनदेव समकालीन थे ?

  • (A) बाबर के
  • (B) शाहजहाँ के
  • (C) अकबर के
  • (D) जहाँगीर के

282. किस राजपूत वंश ने अकबर के सामने समर्पण नहीं किया ?

  • (A) परमार वंश
  • (B) चौहान वंश
  • (C) चंदेल वंश
  • (D) सिसोदिया वंश

ADVERTISEMENT

283. किस मुगल शाशक को 'आलमगीर' कहा जाता था ?

  • (A) औरंगजेब
  • (B) जहाँगीर
  • (C) अकबर
  • (D) शाहजहाँ

284. सम्राट अकबर द्वारा किसको 'जरीकलम' की उपाधि से अलंकृत किया गया था ?

  • (A) मुहम्मद खाँ
  • (B) मीर सैयद अली
  • (C) अब्दुस्समद
  • (D) मोहम्मद हुसैन

285. हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया ?

  • (A) 1550 ई. में
  • (B) 1576 ई. में
  • (C) 1650 ई. में
  • (D) 1701 ई. में

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook