History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

211. वर्ष 1946 में गठित अंतरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की ?

  • (A) वल्लभ भाई पटेल
  • (B) सी. राजगोपालाचारी
  • (C) जवाहरलाल नेहरू
  • (D) राजेन्द्र प्रसाद

ADVERTISEMENT

212. निम्नलिखित में से किसने 'सोमप्रकाश' नामक समाचार पत्र शुरू किया ?

  • (A) राम मोहन राय
  • (B) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
  • (C) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
  • (D) दयानंद सरस्वती

213. कांग्रेस के निम्नलिखित नेताओं में से कौन एक कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूरी तरह से था ?

  • (A) जवाहरलाल नेहरू
  • (B) महात्मा गाँधी
  • (C) सरदार पटेल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

214. 'स्वदेश वाहिनी' के संपादक थे ?

  • (A) सी. एन मुदालियर
  • (B) सी. आर. रेड्डी
  • (C) के. रामकृष्ण पिल्लै
  • (D) इनमें से कोई नहीं

215. 1878 का वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट किसने रद्द किया ?

  • (A) लार्ड मिण्टो
  • (B) लार्ड लिटन
  • (C) लार्ड कर्जन
  • (D) लार्ड रिपन

216. भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस संवत् पर आधारित है ?

  • (A) शक् संवत्
  • (B) विक्रम संवत्
  • (C) कलि संवत्
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

217. भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया था ?

  • (A) महात्मा गाँधी
  • (B) राम मनोहर लोहिया
  • (C) विनोबा भावे
  • (D) जयप्रकाश नारायण

218. लाखबख्श के नाम से जाना जानेवाला भारतीय शासक कौन था ?

  • (A) अकबर
  • (B) कुतुबुद्दीन ऐबक
  • (C) बाबर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

219. भारत में गुलाम वंश का स्थापक कौन था ?

  • (A) कैकूबाद
  • (B) आरामशाह
  • (C) कुतुबुद्दीन ऐबक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

220. निम्नलिखित में से दिल्ली का पहला तुगलक सुल्तान कौन था ?

  • (A) गयासुद्दीन तुगलक
  • (B) फिरोज तुगलक
  • (C) मलिक तुगलक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

221. पंजाब के हिन्दूसाही राजवंश को किसने स्थापित किया ?

  • (A) कल्लर
  • (B) महिपाल
  • (C) वसुमित्र
  • (D) जयपाल

222. अलबेरुनी किसके शासनकाल में इतिहासकार था ?

  • (A) बलबन
  • (B) मुहम्मद-बिन-तुगलक
  • (C) अकबर
  • (D) महमूद गजनवी

ADVERTISEMENT

223. भारतीय इतिहास में बाजार नियमों / मूल्य नियंत्रण पद्धति की शुरुआत किसने की थी ?

  • (A) फिरोज शाह तुगलक
  • (B) शेरशाह सूरी
  • (C) अलाउद्दीन खल्जी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

224. राज्य संबंधों में उलेमा के दखल का विरोध किस सुल्तान ने किया था ?

  • (A) बलबन ने
  • (B) अलाउद्दीन खल्जी ने
  • (C) फिरोज शाह तुगलक ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

225. मुहम्मद गोरी का अंतिम आक्रमण किसके विरुद्ध हुआ ?

  • (A) पंजाब के खोखर
  • (B) गजवानी
  • (C) करमाथी
  • (D) सोलंकी

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook