History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

316. मुगलों ने नवरोज का त्यौहार लिया ?

  • (A) पारसियों से
  • (B) तुर्कों से
  • (C) मंगोलों से
  • (D) यहूदियों से

ADVERTISEMENT

317. शेरशाह के बचपन का नाम था ?

  • (A) फरीद खाँ
  • (B) बहार खाँ
  • (C) हुसैन खाँ
  • (D) हसन खाँ

318. किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में द्वितीय अफगान राज्य की स्थपना की ?

  • (A) बिलग्राम का युद्ध
  • (B) कालिंजर का युद्ध
  • (C) चौसा का युद्ध
  • (D) इनमें से कोई नहीं

319. धरमत का युद्ध निम्न में से किनके बीच लड़ा गया ?

  • (A) मुहम्मद गोरी और जयचंद
  • (B) औरंगजेब और दारा शिकोह
  • (C) बाबर और अफगान
  • (D) इनमें से कोई नहीं

320. पिट्रा ड्यूरा का आरंभ किसने किया ?

  • (A) जहाँगीर
  • (B) औरंगजेब
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

321. जागीरदारी संकट सर्वप्रथम किस मुगल बादशाह के शासनकाल में उत्पन्न हुई ?

  • (A) बहादुरशाह
  • (B) जहाँगीर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) औरंगजेब

ADVERTISEMENT

322. भारत में चिश्ती सिलसिले को किसने स्थापित किया ?

  • (A) सलीम चिश्ती
  • (B) शेख मुइनृद्दीन चिश्ती
  • (C) हमीदुद्दीन नागौरी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

323. वह सूफी संत कौन था जो यह मानता था कि भक्ति संगीत ईश्वर के निकट पहुँचने का मार्ग है ?

  • (A) सैयद मुहम्मद
  • (B) बाबा फरीद
  • (C) शाह आलम बुखारी
  • (D) मुइनृद्दीन चिश्ती

324. सूफी सिलसिला मूलतः संबंधित है ?

  • (A) हिन्दुवाद
  • (B) बौद्धवाद
  • (C) इस्लाम
  • (D) सिक्खवाद

325. इस्लामी रहस्यवादी आंदोलन को कहा जाता है ?

  • (A) दीन-ए-इलाही
  • (B) सूफी आंदोलन
  • (C) तौहीद-ए-इलाही
  • (D) इनमें से कोई नहीं

326. निम्नलिखित सूफी में कौन संगीत के विरुद्ध था ?

  • (A) चिश्ती
  • (B) सुहरावर्दी
  • (C) नक्शबंदी
  • (D) कादिरी

327. सूफिया कलाम जी एक प्रकार का भक्ति संगीत है, विशेषता है ?

  • (A) गुजरात की
  • (B) राजस्थान की
  • (C) कश्मीर की
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

328. सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आए थे ?

  • (A) पृथ्वीराज चौहान
  • (B) राणा कुंभा
  • (C) महाराणा प्रताप
  • (D) राणा सांगा

329. काव्याभिव्यक्ति के रूप में ऊर्दू का प्रयोग करनेवाला पहला लेखक था ?

  • (A) अमीर खुसरो
  • (B) बहादुरशाह जफर
  • (C) फैज
  • (D) मिर्जा गालिब

330. किसके द्वारा तृतीय बौद्ध संगीति को संरक्षण प्रदान किया गया ?

  • (A) कनिष्ठ
  • (B) उपालि
  • (C) महाकस्सप
  • (D) अशोक

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook