History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

256. एतामाद-उद्-दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया ?

  • (A) नूरजहाँ
  • (B) अकबर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) जहाँगीर

ADVERTISEMENT

257. मुगलकाल में निम्नलिखित बंदरगाहों में से किसको बाबुल मक्का कहा जाता है ?

  • (A) भड़ौच
  • (B) सूरत
  • (C) खम्भात
  • (D) कालीकट

258. पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ ?

  • (A) 21 अप्रैल 1529
  • (B) 21 अप्रैल 1526
  • (C) 20 अप्रैल 1527
  • (D) 15 अप्रैल 1528

259. भारत में ग्रांड ट्रंक रोड बनवायी थी ?

  • (A) शेरशाह सूरी ने
  • (B) हुमायूँ ने
  • (C) अशोक ने
  • (D) अकबर ने

260. गुजरात विजय की यादगार में अकबर ने किसका निर्माण कराया था ?

  • (A) बुलंद दरवाजा
  • (B) सिद्दी बशीर
  • (C) जामा मस्जिद
  • (D) इनमें से कोई नहीं

261. पानीपत की दूसरी लड़ाई निम्नलिखित में से किसके बीच हुई थी ?

  • (A) राजपूत और मुगल
  • (B) सिकंदर और आदिल शाह
  • (C) बाबर और इब्राहिम लोदी
  • (D) अकबर और हेमू

ADVERTISEMENT

262. 'दिन-ए-इलाही' नामक नया धर्म किसके द्वारा शुरू किया गया था ?

  • (A) जहाँगीर
  • (B) शाहजहाँ
  • (C) हुमायूँ
  • (D) अकबर

263. मुगल प्रशाशन व्यवस्था में मनसबदारी प्रणाली को किसने प्रारंभ किया ?

  • (A) जहाँगीर
  • (B) अकबर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

264. अपने काल का महान संगीतज्ञ तानसेन किसके दरबार में थे ?

  • (A) बहादुरशाह
  • (B) जहाँगीर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) अकबर

265. मुगल काल की राजभाषा कौन थी ?

  • (A) हिन्दी
  • (B) फारसी
  • (C) अरबी
  • (D) उर्दू

266. सती प्रथा की भर्त्सना करनेवाला मुगल सम्राट था ?

  • (A) अकबर
  • (B) जहाँगीर
  • (C) बाबर
  • (D) हुमायूँ

267. किस युद्ध से भारत में मुगल राज्य की नीवं पड़ी ?

  • (A) तालीकोटा का युद्ध
  • (B) प्लासी का युद्ध
  • (C) हल्दीघाटी का युद्ध
  • (D) पानीपत का प्रथम युद्ध

ADVERTISEMENT

268. निम्नलिखित में से किसने अकबर की जीवन-कथा लिखी थी ?

  • (A) अबुल फजल
  • (B) बीरबल
  • (C) फैजी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

269. हुमायूँनामा किसने लिखा था ?

  • (A) मुमताज महल
  • (B) रोशनआरा बेगम
  • (C) गुलबदन बेगम
  • (D) जहाँआरा बेगम

270. अकबर के शासन में महाभारत का फारसी भाषा मेअनुवाद किया गया था, वह किस नाम से जाना जाता है ?

  • (A) रज्मनामा
  • (B) अकबरनामा
  • (C) इकबालनामा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook