History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

January History GK Questions In Hindi - जनवरी की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल February History GK Questions In Hindi - फरवरी की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल March History GK Questions In Hindi - मार्च की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

286. फैजी निम्नलिखित में से किसके दरबार में रहा ?

  • (A) दारा शिकोह
  • (B) बहादुरशाह
  • (C) अकबर
  • (D) हुमायूँ

ADVERTISEMENT

287. किसके समय में मलिक मोहम्मद जायसी ने 'पद्मावत' की रचना की ?

  • (A) अकबर
  • (B) शाहजहाँ
  • (C) औरंगजेब
  • (D) शेरशाह

288. किसने चौसा की लड़ाई में हुमायूँ को पराजित किया था ?

  • (A) शिवाजी
  • (B) महाराणा प्रताप
  • (C) शेरशाह
  • (D) इनमें से कोई नहीं

289. हुमायूँ का मकबरा कहा है ?

  • (A) दिल्ली में
  • (B) काबुल में
  • (C) आगरा में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

290. किस मुगल शासक ने दो बार शासन किया ?

  • (A) हुमायूँ
  • (B) जहाँगीर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

291. भारत में बीबी का मकबरा स्थित है ?

  • (A) सीकरी में
  • (B) बीजापुर में
  • (C) हैदराबाद में
  • (D) औरंगाबाद में

ADVERTISEMENT

292. किस युद्ध को जितने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में अफगान सत्ता की स्थापना की ?

  • (A) कालिंजर का युद्ध
  • (B) चौसा का युद्ध
  • (C) बिलग्राम का युद्ध
  • (D) इनमें से कोई नहीं

293. निम्नलिखित भारतीय शाशकों में से अकबर के समकालीन कौन थी ?

  • (A) अहिल्याबाई
  • (B) मार्तण्ड वर्मा
  • (C) रानी दुर्गावती
  • (D) इनमें से कोई नहीं

294. शाहजहाँ ने निम्नलिखित में से किस शहर में मोती मस्जिद बनवाई थी ?

  • (A) आगरा
  • (B) अमरकोट
  • (C) जयपुर
  • (D) दिल्ली

295. किस मुगल बादशाह ने जजिया नामक कर पुनः लगाया ?

  • (A) औरंगजेब
  • (B) शेरशाह
  • (C) अकबर
  • (D) शाहजहाँ

296. शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को सत्तान्तरित किया ?

  • (A) पुणे
  • (B) पुरंदर
  • (C) तोरण
  • (D) चित्तौड़

297. दक्षिण में निम्नलिखित में से किसके शासन में मुगल साम्रज्य तमिल राज्य-क्षेत्र तक फैला ?

  • (A) औरंगजेब
  • (B) शाहजहाँ
  • (C) अकबर
  • (D) शेरशाह

ADVERTISEMENT

298. दास्तान-ए-अमीर हम्जा का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया ?

  • (A) मंसूर मीर
  • (B) अबुल हसन
  • (C) सैयद अली
  • (D) अब्दुस समद

299. ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी ?

  • (A) कंधार
  • (B) कुंदुज
  • (C) गजनी
  • (D) काबुल

300. पटना को प्रांतीय राजधानी बनाया था ?

  • (A) इब्राहिम लोदी ने
  • (B) शहजादा अजीम ने
  • (C) शेरशाह ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook