History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

January History GK Questions In Hindi - जनवरी की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल February History GK Questions In Hindi - फरवरी की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल March History GK Questions In Hindi - मार्च की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

226. तैमूर लंग ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया ?

  • (A) शेरशाह सूरी
  • (B) नासिरुद्दीन महमूद तुगलक
  • (C) अलाउद्दीन खल्जी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

227. अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई ?

  • (A) अवधी
  • (B) खड़ी बोली
  • (C) भोजपुरी
  • (D) ब्रजभाषा

228. भारत में पोलो खेल का प्रचलन किया ?

  • (A) मुगलों ने
  • (B) यूनानियों ने
  • (C) मुगलों ने
  • (D) तुर्की ने

229. निम्नलिखित में से किस संगीत वाद्य को हिन्दू-मुस्लिम गान वाद्यों का सबसे श्रेष्ठ मिश्रण माना गया है ?

  • (A) वीणा
  • (B) ढोलक
  • (C) सारंगी
  • (D) सितार

230. कबीर के गुरु कौन थे ?

  • (A) नामदेव
  • (B) वल्लभाचार्य
  • (C) रामानंद
  • (D) रामानुज

231. संत कबीर का जन्म कहाँ हुआ था ?

  • (A) दिल्ली
  • (B) हैदराबाद
  • (C) मथुरा
  • (D) मगहर

ADVERTISEMENT

232. भक्त तुकाराम कौन-से मुगल सम्राट के समकालीन थे ?

  • (A) अकबर
  • (B) जहाँगीर
  • (C) औरंगजेब
  • (D) बाबर

233. अद्वैतवाद के सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे ?

  • (A) रामानुज
  • (B) मध्वाचार्य
  • (C) विवेकानंद
  • (D) शंकराचार्य

234. किस संत ने ईश्वर को अपने पास अनुभव करने के लिए नृत्य एवं गीतों को माध्यम बनाया ?

  • (A) शंकर देव
  • (B) ज्ञान देव
  • (C) चंडी दास
  • (D) चैतन्य महाप्रभु

235. ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गाँधी को जो उपाधि दी ही और जिसे उन्होंने असहयोग आंदोलन में वापस कर दिया था, वह थी ?

  • (A) हिन्द केसरी
  • (B) राय बहादुर
  • (C) द राइट ऑनरेबल
  • (D) कैसर-ए-हिन्द

236. भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसने तैयार किया था ?

  • (A) एनी बेसेंट
  • (B) सरोजनी नायडू
  • (C) मैडम भीखाजी कामा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

237. व्यक्तिगत सत्याग्रह में विनोबा भावे को प्रथम सत्याग्रही चुना गया था, दूसरा सत्याग्रही कौन था ?

  • (A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
  • (B) पं. जवाहर लाल नेहरू
  • (C) सरदार बल्लभ भाई पटेल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

ADVERTISEMENT

238. लार्ड हार्डिंग ने बंगाल विभाजन किस वर्ष रद्द किया ?

  • (A) 1905 ई. में
  • (B) 1907 ई. में
  • (C) 1911 ई. में
  • (D) 1912 ई. में

239. अलीपुर बमकांड में अरविंद घोष का बचाव किस वकील ने किया था ?

  • (A) बी. सी. पाल
  • (B) सी. आर. दास
  • (C) भूलाभाई देसाई
  • (D) मोतीलाल नेहरू

240. मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?

  • (A) आगा खाँ
  • (B) हसन खाँ
  • (C) हमीद खाँ
  • (D) इनमें से कोई नहीं

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook