History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

January History GK Questions In Hindi - जनवरी की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल February History GK Questions In Hindi - फरवरी की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल March History GK Questions In Hindi - मार्च की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल April History GK Questions In Hindi - अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

331. बौद्ध ग्रंथ 'पिटकों' की रचना निम्नलिखित में से किस भाषा में की गई थी ?

  • (A) पालि
  • (B) संस्कृत
  • (C) अर्द्धमागधी
  • (D) प्राकृत

332. किस शासक के शासनकाल में नेपाल में बौद्ध धर्म का गमन हुआ था ?

  • (A) समुद्रगुप्त
  • (B) हर्षवर्धन
  • (C) चन्द्रगुप्त
  • (D) अशोक

333. सांची क्यों विख्यात है ?

  • (A) सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप
  • (B) गुहा चित्रकारी
  • (C) अशोक के शिलालेख
  • (D) इनमें से कोई नहीं

334. बौद्ध धर्म ग्रहण करनेवाली पहली महिला कौन थी ?

  • (A) बिम्बा
  • (B) महामाया
  • (C) महाप्रजापति गौतमी
  • (D) यशोधरा

335. 'जातक' किसका ग्रंथ है ?

  • (A) वैष्णव
  • (B) शैव
  • (C) बौद्ध
  • (D) जैन

336. बुद्ध के गृहत्याग का प्रतीक है ?

  • (A) घोड़ा
  • (B) भेड़
  • (C) बैल
  • (D) हाथी

337. महावीर का मूल नाम था ?

  • (A) वर्धमान
  • (B) सिद्धार्थ
  • (C) गौतम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

338. किसे 'एशिया की रोशनी' कहा जाता है ?

  • (A) अकबर को
  • (B) महात्मा गाँधी को
  • (C) गौतम बुद्ध को
  • (D) माओत्से तुंग को

339. जैन परंपरा के अनुसार महावीर कौन-से तीर्थंकर थे ?

  • (A) पहले
  • (B) दसवें
  • (C) अठारहवें
  • (D) चौबीसवें

340. जैन धर्म का आधारभूत बिन्दु है ?

  • (A) कर्म
  • (B) विराग
  • (C) अहिंसा
  • (D) निष्ठा

341. 'जियो और जीने दो' किसने कहा था ?

  • (A) महात्मा गाँधी
  • (B) महावीर स्वामी
  • (C) विनोबा भावे
  • (D) गौतम बुद्ध

342. निम्नलिखित में से कौन बुद्ध के जीवन काल में ही संघ प्रमुख होना चाहता था ?

  • (A) देवदत्त
  • (B) आनंद
  • (C) उपालि
  • (D) महाकस्सप

343. महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था ?

  • (A) कुण्डग्राम में
  • (B) वैशाली में
  • (C) मगध में
  • (D) पाटलिपुत्र में

344. जैन धर्म में पूर्ण ज्ञान के लिए क्या शब्द है ?

  • (A) जिन
  • (B) निर्वाण
  • (C) कैवल्य
  • (D) रत्न

345. निम्नलिखित में से किस नगर में प्रथम बौद्ध संगीत आयोजित की गई थी ?

  • (A) नालंदा
  • (B) बोधगया
  • (C) राजगृह
  • (D) गया

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook