History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

301. दिल्ली के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था ?

  • (A) अकबर
  • (B) शाहजहाँ
  • (C) जहाँगीर
  • (D) नूरजहाँ

ADVERTISEMENT

302. मुगल सम्राट अकबर के समय का प्रसिद्ध चित्रकार था ?

  • (A) अबुल फजल
  • (B) उस्ताद मंसूर
  • (C) बिशन दास
  • (D) दशवंत

303. निम्न में से किसने मुगलकाल में ऐतिहासिक विवरण लिखा ?

  • (A) गुलबदन बेगम
  • (B) जहाँआरा बेगम
  • (C) नूरजहाँ बेगम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

304. जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था ?

  • (A) मंसूर
  • (B) ख्वाजा अब्दुस्समद
  • (C) बसावन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

305. किस बादशाह के अन्तगर्त मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे ?

  • (A) औरंगजेब
  • (B) शेरशाह
  • (C) अकबर
  • (D) शाहजहाँ

306. गुलबदन बेगम पुत्री थी ?

  • (A) हुमायूँ की
  • (B) बाबर की
  • (C) औरंगजेब की
  • (D) शाहजहाँ की

ADVERTISEMENT

307. दिल्ली के प्रसिद्ध जामा मस्जिद का निर्माण किसने किया ?

  • (A) इब्राहिम लोदी
  • (B) शाहजहाँ
  • (C) नूरजहाँ
  • (D) जहाँगीर

308. साइमन कमीशन का भारत आगमन किस वर्ष हुआ ?

  • (A) 1912 में
  • (B) 1917 में
  • (C) 1928 में
  • (D) 1931 में

309. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अस्तित्व किस वर्ष में आया ?

  • (A) 1912 में
  • (B) 1915 में
  • (C) 1918 में
  • (D) 1921 में

310. अकबर के काल में महाभारत की फारसी अनुवाद जिसके निर्देशन में हुआ, वह है ?

  • (A) उत्बी
  • (B) फैजी
  • (C) नाजिरी
  • (D) अबुल फजल

311. मुगल प्रशासन में जिले को किस नाम से जाना जाता है ?

  • (A) आहार
  • (B) सरकार
  • (C) सूबा
  • (D) दस्तूर

312. प्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा स्थित है ?

  • (A) आगरा में
  • (B) जयपुर में
  • (C) झाँसी में
  • (D) ग्वालियर में

ADVERTISEMENT

313. किस मुगल बादशाह को जिन्दा पीर कहा जाता था ?

  • (A) अकबर
  • (B) जहाँगीर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) औरंगजेब

314. अकबर द्वारा बनाई गई कौन-सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है ?

  • (A) दीवान-ए-खास
  • (B) पंचमहल
  • (C) जोधाबाई का महल
  • (D) बुलंद दरवाजा

315. मुमताज महल का असली नाम था ?

  • (A) अर्जुमन्द बानो बेगम
  • (B) रोशन आरा
  • (C) लाडली बेगम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook