History GK - History GK In Hindi - History Questions
इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।
इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions
196. निम्नलिखित में से कौन अपने को 'ईश्वर का अभिशाप' कहता था ?
- (A) तैमूर लंग
- (B) नादिरशाह
- (C) चंगेज खाँ
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
197. प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल हम्पी किस जिले में स्थित है ?
- (A) बीजापुर
- (B) रायचुर
- (C) बेल्लारी
- (D) गुलबर्गा
198. विजयनगर साम्राज्य के वित्तीय व्यवस्था की मुख्य विशेषता क्या थी ?
- (A) बंदरगाहों से आमदनी
- (B) भूराजस्व
- (C) मुद्रा प्रणाली
- (D) अधिशेष लगान
199. 'इंकलाब' का नारा किसने दिया ?
- (A) चन्द्रशेखर आजाद
- (B) मोहम्मद इकबाल
- (C) भगत सिंह
- (D) सुभाष चन्द्र बोस
200. मुस्लिम लीग ने 'मुक्ति दिवस' मनाया था ?
- (A) 1939 में
- (B) 1940 में
- (C) 1944 में
- (D) इनमें से कोई नहीं
201. भारत की आजादी के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?
- (A) जवाहरलाल नेहरू
- (B) जी. बी. कृपलानी
- (C) महात्मा गाँधी
- (D) इनमें से कोई नहीं
ADVERTISEMENT
202. भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन किसने किया था ?
- (A) महात्मा गाँधी
- (B) सर सीरिल रेडक्लिफ
- (C) लारेन्स
- (D) इनमें से कोई नहीं
203. किस वर्ष उड़ीसा बिहार से पृथक हुआ ?
- (A) 1935 में
- (B) 1930 में
- (C) 1940 में
- (D) 1955 में
204. सैडलर आयोग का संबंध किससे था ?
- (A) न्याय
- (B) शिक्षा
- (C) पुलिस प्रशासन
- (D) राजस्व प्रशासन
205. निम्न में से किसने सर्वप्रथम प्रेस सेंसरशिप लागू की थी ?
- (A) जान एडम्स
- (B) डलहौजी
- (C) वेलेस्ली
- (D) हेस्टिग्स
206. हंटर कमीशन की रिपोर्ट में किसके विकास पर विशेष जोर दिया गया था ?
- (A) प्राथमिक शिक्षा
- (B) उच्च शिक्षा
- (C) बालिका शिक्षा
- (D) इनमें से कोई नहीं
207. किसने कहा था, 'मेरी पीठ पर किया जाने वाला प्रहार ब्रिटिश साम्रज्य के ताबूत में एक कील सिद्ध होगी' ?
- (A) भगत सिंह
- (B) बाल गंगाधर तिलक
- (C) चंद्रशेखर आजाद
- (D) लाला लाजपत राय
ADVERTISEMENT
208. 1932 के पूना समझौते के साथ किसका सीधा संबंध था ?
- (A) भारतीय कृषक वर्ग
- (B) भारतीय महिलायें
- (C) भारतीय मजदूर वर्ग
- (D) भारतीय दलित वर्ग
209. किसने प्रसिद्ध चिटगांव शस्त्रागार धावे को आयोजित किया था ?
- (A) जे. एम. सेनगुप्त
- (B) बटुकेश्वर दत्त
- (C) सूर्य सेन
- (D) लक्ष्मी सहगल
210. जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े थे ?
- (A) किसान सभा
- (B) कम्युनिस्ट पार्टी
- (C) जस्टिस पार्टी
- (D) सोशलिस्ट पार्टी
History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi
आंदोलन GK | सामाजिकव धार्मिक GK | भारतीय धरोहर GK |
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook