History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

January History GK Questions In Hindi - जनवरी की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल February History GK Questions In Hindi - फरवरी की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल March History GK Questions In Hindi - मार्च की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल April History GK Questions In Hindi - अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

391. निम्नलिखित में से कौन पहले एक क्रांतिकारी थे जो बाद में एक योगी और दार्शनिक बन गए ?

  • (A) अरविंदो घोष
  • (B) अगरकर
  • (C) लाला लाजपत राय
  • (D) बाल गंगाधर तिलक

392. 1916 ई. में मद्रास में होमरूल मूवमेंट के प्रवर्तक कौन थे ?

  • (A) टी. प्रकाशम
  • (B) सी. राजगोपालाचारी
  • (C) एनी बेसेंट
  • (D) महात्मा गाँधी

393. पंजाब केसरी का खिताब किसको दिया गया था ?

  • (A) भगत सिंह सरदार
  • (B) लाला लाजपत राय
  • (C) रणजीत सिंह
  • (D) बलदेव सिंह

394. महाराष्ट्र में गणपति उत्सव आरंभ करने का श्रेय किसको प्राप्त है ?

  • (A) वल्लभभाई पटेल
  • (B) बिपिन चन्द्र पाल
  • (C) शिवजी
  • (D) बाल गंगाधर तिलक

395. बंगाल विभाजन के विरुद्ध विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था ?

  • (A) सी. आर. दास ने
  • (B) सुभाष चन्द्र बोस ने
  • (C) अरुण आसफ अली ने
  • (D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने

396. निष्क्रिय विरोध के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ?

  • (A) विपिन चन्द्र पाल
  • (B) महात्मा गाँधी
  • (C) अरविन्द घोष
  • (D) बाल गंगाधर तिलक

397. बिहार, बंगाल से अलग हुआ ?

  • (A) 1910 में
  • (B) 1912 में
  • (C) 1921 में
  • (D) 1947 में

398. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?

  • (A) श्रीमती सरोजनी नायडू
  • (B) श्रीमती नेली सेनगुप्ता
  • (C) अरुणा आशफ अली
  • (D) श्रीमती एनी बेसेंट

399. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम प्रेसीडेन्ट था ?

  • (A) रफी अहमद किदवई
  • (B) बदरुद्दीन तैयबजी
  • (C) अबुल कलाम आजाद
  • (D) इनमें से कोई नहीं

400. निम्नलिखित भारतीय नेताओं में कौन एक ब्रिटिश द्वारा इंडियन सिविल सर्विस से बर्खास्त किया गया था ?

  • (A) सत्येन्द्र नाथ टैगोर
  • (B) दत्त सुभाष चन्द्र
  • (C) बनर्जी आर. सी.
  • (D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

401. जगदीशपुर के राजा थे ?

  • (A) नाना साहब
  • (B) कुँवर सिंह
  • (C) लक्ष्मीबाई
  • (D) तात्या टोपे

402. 1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया ?

  • (A) खान बहादुर खां
  • (B) रानी राम कुआंरि
  • (C) कुँवर सिंह
  • (D) तात्या टोपे

403. गडकरी विद्रोह का केन्द्र था ?

  • (A) बिहारशरीफ
  • (B) सिलहट
  • (C) सूरत
  • (D) कोल्हापुर

404. रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था ?

  • (A) जयश्री
  • (B) अहल्या
  • (C) मणिकर्णिका
  • (D) इनमें से कोई नहीं

405. वर्ष के विद्रोह के निम्न नेताओं में किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया ?

  • (A) मंगल पाण्डे
  • (B) कुँवर सिंह
  • (C) लक्ष्मीबाई
  • (D) नाना साहब

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook