History GK - History GK In Hindi - History Questions

इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

January History GK Questions In Hindi - जनवरी की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल February History GK Questions In Hindi - फरवरी की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल March History GK Questions In Hindi - मार्च की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल April History GK Questions In Hindi - अप्रैल की ऐतिहासिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान के सवाल

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

376. गुप्त किसके सामंत थे ?

  • (A) कुषाणों के
  • (B) मौर्यों के
  • (C) सातवाहन के
  • (D) इनमें से कोई नहीं

377. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली बैठक किस शहर में हुई थी ?

  • (A) कलकत्ता
  • (B) इलाहाबाद
  • (C) अहमदाबाद
  • (D) बंबई

378. निम्नलिखित कांग्रेसी नेताओं में से किसको भारत का महान वृद्ध व्यक्ति कहा जाता है ?

  • (A) बाल गंगाधर तिलक
  • (B) मदन मोहन मालवीय
  • (C) दादाभाई नौरोजी
  • (D) महात्मा गाँधी

379. किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बनी थी ?

  • (A) लार्ड विलियम बैंटिक
  • (B) लार्ड कर्जन
  • (C) लार्ड डफरिन
  • (D) लार्ड रिपन

380. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 1904 किस वायसराय के काल में पारित किया गया था ?

  • (A) लार्ड विलियम बैंटिक
  • (B) लार्ड रिपन
  • (C) लार्ड डफरिन
  • (D) लार्ड कर्जन

381. भारतीय सिविल सेवा में चुनें गए पहले भारतीय का नाम था ?

  • (A) सरोजनी नायडू
  • (B) सी. आर. दस
  • (C) लाला लाजपत राय
  • (D) सत्येन्द्र नाथ टैगोर

382. इंडियन नेशनल कांग्रेस के स्थापक कौन थे ?

  • (A) व्यामेश चन्द्र बनर्जी
  • (B) महात्मा गाँधी
  • (C) एलन ओक्टोवियन ह्यूम
  • (D) माइकल ह्यूम

383. वह कौन-सा प्रथम भारतीय था, जो ब्रिटिश संसद के लिए निर्वाचित हुआ ?

  • (A) एस. एन. बनर्जी
  • (B) फिरोजशाह मेहता
  • (C) दादाभाई नौरोजी
  • (D) जी के गोखले

384. भारतीय संघ के संस्थापक कौन थे ?

  • (A) बाल गंगाधर तिलक
  • (B) दादाभाई नौरोजी
  • (C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
  • (D) मदन मोहन मालवीय

385. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई ?

  • (A) 1865 में
  • (B) 1867 में
  • (C) 1885 में
  • (D) 1887 में

386. वर्ष 1905 के बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन था ?

  • (A) लार्ड कर्जन
  • (B) लार्ड मिण्टो
  • (C) लार्ड हार्डिंग
  • (D) लार्ड डफरिन

387. गदर पार्टी के एक प्रमुख नेता थे ?

  • (A) पी. मित्रा
  • (B) बिपिन चन्द्र पाल
  • (C) बी. जी. तिलक
  • (D) हरदयाल

388. 'स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और उसे मैं लेकर रहूँगा' - यह किसने कहा ?

  • (A) अरविंद घोष
  • (B) सुभाष चन्द्र बोस
  • (C) महात्मा गाँधी
  • (D) बाल गंगाधर तिलक

389. मॉर्ले-मिण्टो रिफॉम्र्स को किस वर्ष में प्रस्तुत किया गया था ?

  • (A) 1909
  • (B) 1919
  • (C) 1942
  • (D) 1955

390. भारत में गरमदलीय आंदोलन का पिता किसे कहा जाता है ?

  • (A) गोपाल कृष्ण गोखले
  • (B) वल्लभभाई पटेल
  • (C) बाल गंगाधर तिलक
  • (D) मोतीलाल नेहरू

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook