Agriculture GK - Agriculture GK In Hindi - Agriculture Questions

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि परीक्षाओं में कृषि विज्ञान (Agriculture Science) से संबंधित पूछे गए प्रश्न।

कृषि विज्ञान सवाल | Agriculture GK Question | Agriculture In Hindi

प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और आनुवंशिकीविद् एमएस स्वामीनाथन को भारत में कृषि का जनक कहा जाता है, क्योंकि उनके प्रयोगों से फसल उत्पादन में वृद्धि हुई। स्वामीनाथन ने टिकाऊ कृषि विकास को भी बढ़ावा दिया जिसे उन्होंने ' सदाबहार क्रांति ' कहा। आंकड़े बताते हैं कि भारत में धान, गेहूं से लेकर गन्ना, चाय, कॉफी, बाजरा, मक्का, दलहन, तिलहन, कपास की खेती प्रमुख रूप से की जाती है, लेकिन वो फसल जो भारत के सबसे ज्यादा क्षेत्रफल में उगाई जाती है, वो धान यानी चावल है ।

भारतीय कृषि पर सामान्य ज्ञान क्विज | Agriculture MCQ In Hindi | Agriculture General Knowledge Questions

646. मृदा की पी.एच. मान में बदलाव के प्रति अच्छी तरह अवरोध करने की क्षमता कहलाती है ?

  • (A) सी.ई.सी. (Cation exchange capacity)
  • (B) बफरिंग केपेसिटी (Buffering capacity)
  • (C) क्षार संतृप्ता प्रतिशतता (Percentage base saturation)
  • (D) अनायन् एक्सचेंज केपेसिटी (Anion exchange capacity)

647. मृदा का यांत्रिक विश्लेषण (Mechanical analysis) किस नियम पर आधारित है ?

  • (A) डारसी का नियम (Darcy's law)
  • (B) स्टोक्स का नियम (Stoke's law)
  • (C) स्कोफिल्ड का नियम (Schofield's law)
  • (D) ओम का नियम (Ohm's law)

648. अर्द्ध शुष्क व उपोष्ण पारिस्थितिकी में अनुकूल उत्पादन लेने हेतु अन्तर- फसलीय तंत्र में कौन सी प्लांटिंग जिओमिट्री (Planting geometry) अपनाना चाहिये ?

  • (A) मुख्य फसल की दो पंक्तियों में अन्तःफसल की सामान्य बुवाई
  • (B) स्किप रो प्लांटिंग (Skip row planting)
  • (C) मुख्य फसल की तीन पंक्तियाँ और अन्तःफसल की दो पंक्तियाँ
  • (D) मुख्य फसल की चार पंक्तियाँ और अन्त:फसल की एक पंक्ति

649. ह्यूमिक एसिड, ह्यूमस् (Humus) का एक फ्रेक्शन है, जो कि ?

  • (A) क्षार व अम्ल में घुलनशील है
  • (B) क्षार में घुलनशील व अम्ल में अघुलनशील है
  • (C) क्षार में अघुलनशील व अम्ल में घुलनशील है
  • (D) क्षार व अम्ल दोनों में अघुलनशील है

650. मृत्तिका की क्रिस्टल लेटिस् में एक अणु के द्वारा दूसरे अणु का प्रतिस्थापन (replacement) बिना किसी बदलाव के कहलाता है ?

  • (A) आयन विनिमय
  • (B) आइसोमेरिज्म (Isomerism)
  • (C) आइसोमोरफिक प्रतिस्थापन
  • (D) पॉलीमोफिज्म्

651. बीजोपचार हेतु निम्न रसायनों/जैव उर्वरक को किस बढ़ते हुए क्रम में प्रयोग करना चाहिए ?

  • (A) राइजोबियम, कवकनाशी एवं कीटनाशक (RFI)
  • (B) राइजोबियम, कीटनाशक एवं कवकनाशी (RIF)
  • (C) कवकनाशी, कीटनाशक एवं राइजोबियम (FIR)
  • (D) कीटनाशक, राइजोबियम एवं कवकनाशी (IRF)

652. गेहूँ के पीले किट्ट (yellow or stripe rust) का मुख्य लक्षण है ?

  • (A) तने व लीफ सीथ पर लम्बे भूरे फूटे हुये पस्टयूल
  • (B) पत्ती पर पंक्ति के रूप में पीले, छोटे, गोल फूटे हुये यूरेडो-पस्टयूल
  • (C) पत्ती पर भूरे, गोलाकार से अण्डाकार, फूटे हुये यूरेडो-पस्टयूल
  • (D) पत्ती की निचली सतह पर काले, बिखरे हुये टीलियो पस्टयूल

653. निम्नलिखित फसलों व उनकी किस्मों के युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?

  • (A) जौ : क्लीपर
  • (B) कपास : सुजाता
  • (C) लोबिया : पुसा फाल्गुनी
  • (D) मूँग : यू.पी.ए.एस. 120

654. गेहूँ में कल्ले फुटान (Tillering) के लिये अनुकूल तापमान चाहिये ?

  • (A) 10-15°C
  • (B) 20-23° C
  • (C) 16-20° C
  • (D) 23-25° C

655. पौधों में स्थाई रूप से कौन सा तत्त्व कार्बनिक संयोग (organic combination) में समाहित नहीं होता ?

  • (A) नत्रजन
  • (B) मैग्नीशियम
  • (C) फॉस्फोरस
  • (D) पोटेशियम

656. पौधे की कम वृद्धि दर के साथ अधिकतम वृद्धि तथा साथ ही पोषक तत्त्व का पौधे में संचय (accumu lation) कहलाता है ?

  • (A) सिवीअर डेफीशियन्सी रेंज (Severe deficiencyrange)
  • (B) टॉक्सिक रेंज (Toxic range)
  • (C) मॉडरेट डेफीशियन्सी रेंज (Moderate deficiency range)
  • (D) सफीशियन्सी रेंज (Sufficiency range)

657. मृदा समुच्चय निर्माण (Soil aggregate formation) में मुख्य ऑर्गेनिक सिमेन्टिंग एजेन्ट का कार्य करते हैं ?

  • (A) वसीय अम्ल
  • (B) पॉलीसेकेराइडस्
  • (C) प्रोटीन व प्रोटीन डेरिवेटिव्ज्
  • (D) कार्बनिक अम्ल

658. पादप पोषण में तत्त्वों की अनिवार्यता की कसौटी (criteria of essentiality) किसने प्रतिपादित की ?

  • (A) डी.जे. निकोलस
  • (B) आरनोन एवं स्टाउट
  • (C) जे. एस. कंवर
  • (D) राजेन्द्र प्रसाद

659. टेट्राजोलियम टेस्ट से निर्धारण करते हैं ?

  • (A) बीज की शुद्धता का
  • (B) बीज अंकुरण का
  • (C) सीड वायबिलिटी (Seed viability)
  • (D) बीज की गुणवत्ता का

660. आलू किसका रूपांतरण है ?

  • (A) तने का
  • (B) जड़ का
  • (C) पर्ण का
  • (D) फूल का

Farming Questions - कृषि विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Agriculture Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook