Agriculture GK - Agriculture GK In Hindi - Agriculture Questions

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि परीक्षाओं में कृषि विज्ञान (Agriculture Science) से संबंधित पूछे गए प्रश्न।

कृषि विज्ञान सवाल | Agriculture GK Question | Agriculture In Hindi

प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और आनुवंशिकीविद् एमएस स्वामीनाथन को भारत में कृषि का जनक कहा जाता है, क्योंकि उनके प्रयोगों से फसल उत्पादन में वृद्धि हुई। स्वामीनाथन ने टिकाऊ कृषि विकास को भी बढ़ावा दिया जिसे उन्होंने ' सदाबहार क्रांति ' कहा। आंकड़े बताते हैं कि भारत में धान, गेहूं से लेकर गन्ना, चाय, कॉफी, बाजरा, मक्का, दलहन, तिलहन, कपास की खेती प्रमुख रूप से की जाती है, लेकिन वो फसल जो भारत के सबसे ज्यादा क्षेत्रफल में उगाई जाती है, वो धान यानी चावल है ।

भारतीय कृषि पर सामान्य ज्ञान क्विज | Agriculture MCQ In Hindi | Agriculture General Knowledge Questions

691. सोयाबीन में नत्रजन स्थरीकरण (N fixation) के लिये उत्तरदायी जीवाणु है ?

  • (A) राइजोबियम फेजियोलाई
  • (B) राइजोबियम ग्लाईसिकम
  • (C) राइजोबियम जापोनिकम
  • (D) राइजोबियम लेग्यूमिनोसिरम

692. कपास के बीजों से रूई हटाने (Deliniting) के लिए प्रयोग करते हैं ?

  • (A) सल्फयूरिक अम्ल
  • (B) नाइट्रिक अम्ल
  • (C) साइट्रिक अम्ल
  • (D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

693. कपास में अनुकूल उत्पादन लेने के लिये आवश्यक पौध संख्या (प्रति हेक्टर) रखनी चाहिये ?

  • (A) 25000 - 50000
  • (B) 30000 60000
  • (C) 50000-80000
  • (D) 80000-100000

694. बोलवार्म (Bollworm) कीट किस फसल से संबंधित है ?

  • (A) मक्का
  • (B) कपास
  • (C) गेहूँ
  • (D) धान

695. रन्ध्रों को बन्द रखने की प्रक्रिया को बढ़ावा देने वाला रसायन है ?

  • (A) केओलिन
  • (B) 2, 4-डी
  • (C) अलसी का तेल
  • (D) पी.एम.ए.

696. तिल (Sesame) किस कुल से सम्बन्धित है ?

  • (A) चिनोपोडिएसी
  • (B) पेपिलीयोनेसी
  • (C) लग्यूमिनोसी
  • (D) पेडालिएसी

697. सोयाबीन में फ्लूक्लोरेलिन (Fluchloralin) का प्रयोग करते हैं ?

  • (A) फसल उगने से पहले (Pre-emergence)
  • (B) फसल उगने के बाद (Post-emergence)
  • (C) मिट्टी में मिलाकर (Pre-plant incorporation)
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

698. मक्का में सिंचाई की दृष्टि से मुख्य क्रांतिक अवस्था है ?

  • (A) सिल्किंग स्टेज (Silking stage)
  • (B) टॅसेलिंग स्टेज (Tasseling stage)
  • (C) बूट स्टेज (Boot stage)
  • (D) डफ् स्टेज (Dough stage)

699. फसल उत्पादन के कारकों में जल व उर्वरक के बीच सम्बन्ध होता है ?

  • (A) योगशील (Additive)
  • (B) सिनेरजिस्टिक (Synergistic)
  • (C) एंटागोनिस्टिक (Antagonistic)
  • (D) इनमें से कोई नहीं

700. एक ही खेत में नारियल, काली मिर्च एवं हल्दी की साथ-साथ फसल लेने की क्रिया कहलाती है ?

  • (A) रिले क्रॉपिंग
  • (B) इन्टर क्रॉपिंग
  • (C) मल्टीपल क्रॉपिंग
  • (D) मल्टीस्टेरोइड क्रॉपिंग

701. स्टीवेन्सन स्क्रीन (Stevenson screen) का संबंध है ?

  • (A) जीवाणु विज्ञान से
  • (B) जैव-प्रौद्योगिकी से
  • (C) एग्रो मीटियोरोलॉजी से
  • (D) रिमोट सेन्सिंग से

702. सेवन घास का वानस्पतिक नाम है ?

  • (A) लेस्युरस सिन्डिकस (Lasiurus sindicus)
  • (B) पेनीकम मेक्जिमम (Panicum maximum)
  • (C) साइनोडोन डेक्टाईलोन (Cynodon dactylon)
  • (D) सेन्क्रस सिलिएरिस (Cenchrus ciliaris)

703. आर.एम.ओ.-40 किस्म है ?

  • (A) मूँग की
  • (B) होर्सबीन की
  • (C) उड़द की
  • (D) मोठबीन की

704. किस तेल खली (Oil cakes) में नत्रजन की मात्रा सबसे अधिक होती है ?

  • (A) अरण्डी की खली में
  • (B) नारियल की खली में
  • (C) नीम की खली में
  • (D) मूँगफली की खली में

705. एवरग्रीन रिवोल्यूशन (Evergreen revolution) शब्द किसने दिया ?

  • (A) डॉ. ए.एस. फरोदा ने
  • (B) डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन ने
  • (C) डॉ. वीरेन्द्र लाल चोपड़ा ने
  • (D) डॉ. राजेन्द्र सिंह परौदा ने

Farming Questions - कृषि विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Agriculture Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook