Agriculture GK - Agriculture GK In Hindi - Agriculture Questions

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि परीक्षाओं में कृषि विज्ञान (Agriculture Science) से संबंधित पूछे गए प्रश्न।

कृषि विज्ञान सवाल | Agriculture GK Question | Agriculture In Hindi

प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और आनुवंशिकीविद् एमएस स्वामीनाथन को भारत में कृषि का जनक कहा जाता है, क्योंकि उनके प्रयोगों से फसल उत्पादन में वृद्धि हुई। स्वामीनाथन ने टिकाऊ कृषि विकास को भी बढ़ावा दिया जिसे उन्होंने ' सदाबहार क्रांति ' कहा। आंकड़े बताते हैं कि भारत में धान, गेहूं से लेकर गन्ना, चाय, कॉफी, बाजरा, मक्का, दलहन, तिलहन, कपास की खेती प्रमुख रूप से की जाती है, लेकिन वो फसल जो भारत के सबसे ज्यादा क्षेत्रफल में उगाई जाती है, वो धान यानी चावल है ।

भारतीय कृषि पर सामान्य ज्ञान क्विज | Agriculture MCQ In Hindi | Agriculture General Knowledge Questions

631. गन्ना रोपाई की नाली विधि (Trench method) भारत के किस क्षेत्र में प्रचलन में है ?

  • (A) उत्तर भारत में
  • (B) तटीय क्षेत्रों में
  • (C) पश्चिम भारत में
  • (D) जलमग्न क्षेत्रों में

632. एप्रीकेनिया मिलेनोल्युका (Epricania melanoleuca) किसके खिलाफ परजीवी के रूप में प्रयोग किया जाता है: ?

  • (A) सुगरकेन स्केल (Sugarcane scale)
  • (B) राइस मिली बग (Rice mealy bug)
  • (C) सुगरकेन पाइरिला (Sugarcane pyrilla)
  • (D) राइस लीफ हॉपर (Rice leaf hopper)

633. फसल की किस्म में रोधिता जो कि फसल की एक ही किस्म को 4-5 वर्ष तक वृहत् पैमाने पर लगाने पर एक रोगजनक के प्रति रोग रोधिता (disease resistance) और अन्य रोगजनकों के प्रति ग्राही (susceptible) हो जाती है, इस प्रकार की रोधिता कहलाती है ?

  • (A) ऊर्ध्व रोधिता (Vertical resistance)
  • (B) क्षैतिज रोधिता (Horizontal resistance)
  • (C) ड्यूरेबल रोधिता (Durable resistance)
  • (D) व्यापक रोधिता (General resistance)

634. निम्नलिखित में से सबसे मोटा अनाज (most coarse millet) है ?

  • (A) पेनीकम मिलिएसियम
  • (B) इकाइनोक्लोआ फ्ररूमेनटेसिया
  • (C) सिटेरिया इटेलिका
  • (D) पेसपेलम स्क्रोबाइकुलेटम

635. फसलों व सिंचाई की क्रांतिक अवस्थाओं (critical stage of irrigation) के युग्मों में से एक गलत जोड़े को छाँटिए ?

  • (A) बाजरा : बाली अवस्था (Earhead)
  • (B) कपास : फूल आने से पहले (Pre-flowering)
  • (C) गेहूँ : मुकूट जड़ बनते समय (CRI stage)
  • (D) मूँगफली: फली विकास के समय

636. गन्ने की फसल में अधिक नत्रजन देने से गन्ने के रस में शर्करा की मात्रा ?

  • (A) कम हो जाती है
  • (B) बढ़ जाती है
  • (C) स्थिर रहती है
  • (D) इनमें से कोई नहीं

637. प्रकाश संश्लेषण में ध्वजपर्ण (Flag leaf) का कितना प्रतिशत तक योगदान होता है ?

  • (A) 52
  • (B) 40
  • (C) 35
  • (D) 20

638. निम्न फसलों में से वह फसल कौन सी है जो दोनों सूखा व जलाभाव (drought and waterlogging) से प्रभावित होती है ?

  • (A) सीधी बुवाई वाला धान
  • (B) मक्का
  • (C) सूरजमुखी
  • (D) ज्वार

639. मृदा उर्वरता को अच्छी तरह बनाये रखने के लिये किस फसल चक्र (Crop rotation) को अपनाना चाहिये ?

  • (A) धान - आलू - मूँग
  • (B) सोयाबीन - गेहूँ - मूँग
  • (C) मक्का - तोरिया - गेहूँ
  • (D) धान - गेहूँ - लोबिया

640. वाष्पोत्सर्जन (Transpiration) को कम करने के लिये एट्राजीन का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि यह ?

  • (A) पौधे की वृद्धि को कम करता है।
  • (B) पौधे की पत्ती की सतह से प्रकाश रिफ्लेक्ट नहीं करता।
  • (C) रूंधों के खुलने व बन्द होने की क्रिया को प्रभावित करता है।
  • (D) पर्ण सतह पर एक पतली परत बनाता है।

641. निम्नलिखित खरपतवारों व फसलों के युग्मों में कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?

  • (A) स्ट्राइगा : ज्वार
  • (B) अमरबेल (Cuscuta) : रिजका
  • (C) टाइफा (Typha) : गन्ना
  • (D) ओरोबेन्ची (Orobanche) : तम्बाकू

642. मक्का की फसल में ग्रासी खरपतवारों को एट्राजीन खरपतवार नाशी के द्वारा नियंत्रित किया जाता है और मक्का के पौधों को इस खरपतवार नाशी से नुकसान नहीं पहुँचता क्योंकि मक्का के पौधे में इस खरपतवार नाशी का निम्नीकरण (degradation) एन्जाइम द्वारा किया जाता है ?

  • (A) आर-क्यू एन्जाइम
  • (B) एमाइलेजेज
  • (C) एरायल एसाइल एमाइडेज
  • (D) जी. एस. एच. एन्जाइम

643. निम्नलिखित खरपतवारनाशियों में से माइकोहरबीसाइड कौन सा है ?

  • (A) डाइक्वाट (Diquat)
  • (B) मेट सल्फरोन मिथाइल (Met sulfuron methyl)
  • (C) कोलेगो (Collego)
  • (D) ब्रोमेसिल (Bromacil)

644. प्रति इकाई क्षेत्रफल अंतः फसल (Intercropped) की उत्पादकता व उसी क्षेत्रफल से संभावित एकल फसल (Sole crop) की उत्पादकता के अनुपात को क्या कहते हैं ?

  • (A) भौम तुल्यांकी अनुपात (Land equivalentratio)
  • (B) स्पर्धा अनुपात (Competitive ratio)
  • (C) भौम तुल्यांकी गुणांक (Land equivalent coefficient)
  • (D) फसल निष्पादन अनुपात (Crop performance ratio)

645. अन्तरफसलीय सिस्टम से अनुकूलतम उत्पादन लेने के लिये कौन सा उर्वरक शेडयूल काम में लेना चाहिए ?

  • (A) मुख्य फसल व अंत:फसल की पूर्ण संतुत मात्रा
  • (B) मुख्य फसल व अंत: फसल (intercrop) की आधी संतुत मात्रा
  • (C) केवल मुख्य फसल की पूर्ण संतुत मात्रा (Full recommended dose)
  • (D) मुख्य फसल की पूर्ण संतुत मात्रा व अंत: फसल की आधी संतुत मात्रा

Farming Questions - कृषि विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Agriculture Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook