Agriculture GK - Agriculture GK In Hindi - Agriculture Questions

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि परीक्षाओं में कृषि विज्ञान (Agriculture Science) से संबंधित पूछे गए प्रश्न।

कृषि विज्ञान सवाल | Agriculture GK Question | Agriculture In Hindi

प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और आनुवंशिकीविद् एमएस स्वामीनाथन को भारत में कृषि का जनक कहा जाता है, क्योंकि उनके प्रयोगों से फसल उत्पादन में वृद्धि हुई। स्वामीनाथन ने टिकाऊ कृषि विकास को भी बढ़ावा दिया जिसे उन्होंने ' सदाबहार क्रांति ' कहा। आंकड़े बताते हैं कि भारत में धान, गेहूं से लेकर गन्ना, चाय, कॉफी, बाजरा, मक्का, दलहन, तिलहन, कपास की खेती प्रमुख रूप से की जाती है, लेकिन वो फसल जो भारत के सबसे ज्यादा क्षेत्रफल में उगाई जाती है, वो धान यानी चावल है ।

भारतीय कृषि पर सामान्य ज्ञान क्विज | Agriculture MCQ In Hindi | Agriculture General Knowledge Questions

661. एक हेक्टेयर क्षेत्र में वास्तविक आलू के बीज (True potato seed) की बीजदर चाहिये ?

  • (A) 100 ग्राम
  • (B) 300 ग्राम
  • (C) 200 ग्राम
  • (D) 400 ग्राम

662. असमतल या उबड़-खाबड़ (Undulating) भूमि में सिंचाई की कौन सी विधि सबसे श्रेष्ठ है ?

  • (A) फ्लड सिंचाई
  • (B) टपका सिंचाई
  • (C) फव्वारा सिंचाई
  • (D) अधोभूमि सिंचाई

663. भारत में मोठ (Mothbean) का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य है ?

  • (A) राजस्थान
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) पंजाब
  • (D) उत्तर प्रदेश

664. तिल (Sesamum indicum) की बीजदर (किलोग्राम/हे.) चाहिये ?

  • (A) 2-3
  • (B) 4-5
  • (C) 3-4
  • (D) 5-6

665. बाजरे के बीज को किस गहराई पर बोना चाहिये ?

  • (A) 1-2 सेमी.
  • (B) 4-5 सेमी.
  • (C) 3-4 सेमी.
  • (D) 5-6 सेमी.

666. सामान्यतया मृदा अम्लता को किसके द्वारा ठीक किया जाता है ?

  • (A) जिप्सम से
  • (B) चूना से
  • (C) आयरन पाइराइटस से
  • (D) दोनों (a) व (b) से

667. भारत का कौन-सा राज्य सरसों के उत्पादन में अग्रणी है ?

  • (A) गुजरात
  • (B) पंजाब
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) राजस्थान

668. कैच क्रॉप (Catch crop) उगाने का मुख्य उद्देश्य होता है ?

  • (A) मृदा में फसल अवशेष मिलाना
  • (B) मृदा को दरारों से बचाना
  • (C) खरपतवारों को दबाना
  • (D) बिना किसी अतिरिक्त निवेश के अधिक आय प्राप्त करना

669. रेपसीड व मस्टर्ड (सरसों) का फल कहलाता है ?

  • (A) फली
  • (B) दाना
  • (C) सीलीकुआ
  • (D) केरिओप्सिस

670. मृदा की आवश्यक पोषक तत्त्वों को प्राप्य रूप, उचित मात्रा तथा उचित सन्तुलन में प्रदान करने की क्षमता कहलाती है ?

  • (A) मृदा उर्वरता
  • (B) उर्वरता गुणांक
  • (C) मृदा उत्पादकता
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

671. उर्वरक (नियंत्रण) अध्यादेश, 1957 के अनुसार यूरिया में बाइयूरेट (Biuret) की मात्रा कितना प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए ?

  • (A) 1.0
  • (B) 1.5
  • (C) 2.0
  • (D) 2.5

672. बन्ड फोरमर (Bund former) से बनाई जाती है ?

  • (A) कुंड (Furrows)
  • (B) मेड़ (Rides/bunds)
  • (C) मृदा को समतल किया जाता है
  • (D) उपरोक्त सभी

673. ठोस सतह पर अधिशोषित जल के अणु अन्य जल अणुओं को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, इसको कौन-सा बल कहते हैं ?

  • (A) आसंजन (Adhesion)
  • (B) मैट्रिक
  • (C) संसजन (Cohesion)
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

674. अनुकूल उत्पादन प्राप्त करने के लिये संकर मक्का की बीज दर (किलोग्राम/हेक्टर) चाहिये ?

  • (A) 20-25
  • (B) 18-20
  • (C) 30-35
  • (D) 10-15

675. रागी (Ragi) का वानस्पतिक नाम है ?

  • (A) इलुसाइन कोरेकाना (Eleusine coracana)
  • (B) इकाईनोक्लोआ फ्रुमेन्टेसिया (Echinochloa frumentacea)
  • (C) पेनीकम मिलिएसियम (Panicum miliacium)
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Farming Questions - कृषि विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Agriculture Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook