Agriculture GK - Agriculture GK In Hindi - Agriculture Questions
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि परीक्षाओं में कृषि विज्ञान (Agriculture Science) से संबंधित पूछे गए प्रश्न।
कृषि विज्ञान सवाल | Agriculture GK Question | Agriculture In Hindi
प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और आनुवंशिकीविद् एमएस स्वामीनाथन को भारत में कृषि का जनक कहा जाता है, क्योंकि उनके प्रयोगों से फसल उत्पादन में वृद्धि हुई। स्वामीनाथन ने टिकाऊ कृषि विकास को भी बढ़ावा दिया जिसे उन्होंने ' सदाबहार क्रांति ' कहा। आंकड़े बताते हैं कि भारत में धान, गेहूं से लेकर गन्ना, चाय, कॉफी, बाजरा, मक्का, दलहन, तिलहन, कपास की खेती प्रमुख रूप से की जाती है, लेकिन वो फसल जो भारत के सबसे ज्यादा क्षेत्रफल में उगाई जाती है, वो धान यानी चावल है ।
भारतीय कृषि पर सामान्य ज्ञान क्विज | Agriculture MCQ In Hindi | Agriculture General Knowledge Questions
721. चने में निपिंग (Nipping) से क्या तात्पर्य है ?
- (A) राइजोबियम कल्चर से बीज को उपचारित करना
- (B) गिरने से बचाने के लिये शाखाओं को बांधना
- (C) सब्जी बनाने के लिये हरी पत्तियाँ तोड़ना
- (D) अधिक शाखाएं प्रोत्साहित करने के लिये शीर्ष कलिका हटाना
722. केच क्रॉप (Catch crop) का उदाहरण है ?
- (A) अलसी
- (B) तोरिया
- (C) सरसों
- (D) मूँगफली
723. रिले क्रोपिंग सिस्टम (Relay cropping system) का उदाहरण है ?
- (A) मक्का - सरसों - बाजरा + लोबिया
- (B) मक्का - आलू - गेहूँ - मूँग
- (C) उड़द - गेहूँ - मूँग
- (D) बाजरा - सरसों- मूँग
724. इंटर-क्रॉपिंग में टेम्पोरल कॉम्प्लिमेंट्रिटी (Tem- poral complementarity) किसके कारण पहचानी जाती है ?
- (A) कम्पोनेन्ट क्रॉप्स् की वृद्धि का समय के साथ भिन्न होना
- (B) कम्पोनेन्ट क्रॉप्स् की वृद्धि का ऊँचाई के अनुसार भिन्न होना
- (C) उपज में भिन्न होना
- (D) उत्पादन लागत में भिन्न होना
725. कृषि फसलों में फिनाइल मरक्यूरिक एसिटेट (PMA) रसायन का प्रयोग करते हैं ?
- (A) कार्बन डाई-ऑक्साइड के उदग्रहण (uptake) को बढ़ाने हेतु
- (B) श्वसन को कम करने के लिये
- (C) वाष्पोत्सर्जन को कम करने के लिये
- (D) वाष्पोत्सर्जन को बढ़ाने के लिये
726. जल माँग (water requirement) में शामिल होता है ?
- (A) पानी फसल को देने व वाष्प-वाष्पोत्सर्जन में जल का हास
- (B) पानी फसल को देने व उपभोग में उपयोग जल का हास
- (C) उपभोग जल, स्पेशल कामों के लिये प्रयुक्त जल एवं अन्य आर्थिक जल का ह्रास जिससे बचा न जा सके
- (D) वाष्प- वाष्पोत्सर्जन में प्रयुक्त जल एवं विशेष कामों में आवश्यक जल
727. यदि एक फार्म 20 एकड़ का है और 15 एकड़ भूमि रबी में, 15 एकड़ खरीफ में एवं 20 एकड़ जायद की ऋतु में फसल उगाते हैं तो उस फार्म की फसल सघनता (cropping intensity) होगी ?
- (A) 150 प्रतिशत
- (B) 250 प्रतिशत
- (C) 300 प्रतिशत
- (D) 400 प्रतिशत
728. इनमें से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है ?
- (A) बाजरा : टिफ्ट 23 डी.ए (Tift 23 D2A)
- (B) मक्का : टी साइटोप्लाज्म (Texas cytoplasm)
- (C) गेहूँ : आर एच टी आर एच टी (Rht, Rht2)
- (D) धान : नोरिन-10 (Norin-10)
729. निम्नलिखित रोगों में से कौनसा रोग पुष्प असामान्य संरचना (floral abnormalities) को प्रोत्साहित नहीं करता ?
- (A) डाउनी मिल्डयू ऑफ मस्टर्ड
- (B) सरसों कुल का सफेद किट्ट
- (C) बाजरे का हरित बाली रोग
- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
730. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?
- (A) पेडी गॉल फ्लाई : सिल्वर लीफ
- (B) राइस बग : प्रतिकूल गंध
- (C) धान का तना छेदक : ब्लैक इअर
- (D) धान का जिग-जेग लीफ हूपर : ओरेन्ज लीफ
731. अरहर का कौन सा रोग इरियोफिड् माइट के ट्रान्समिट होता है ?
- (A) फाइटोफथोरा स्टेम रोट
- (B) सर्कोस्पोरा लीफ स्पोट
- (C) यलो मोजेक
- (D) स्टेरीलिटी मोजेक
732. नागफनी (Opuntia dilleni) के उन्मूलन के लिये किस कीट को भारत लाया गया ?
- (A) नियोचेटिना स्पीशीज़
- (B) क्राईसोमेला स्पीशीज़
- (C) डेक्टाइलोपियस टोमेन्टोसस्
- (D) जाइगोग्रामा बाईकोलोराटा
733. पारथिनियम हिस्टेरोफोरस (गाजर घास) के नियंत्रण में सहायक कीट का नाम है ?
- (A) क्राईसोमेला स्पीशीज़
- (B) डेक्टाइलोपियस टोमेन्टोसस्
- (C) जाइगोग्रामा बाईकोलोराटा
- (D) नियोचेटिना स्पीशीज
734. कौन से सूक्ष्म जीव का व्यापारिक रूप से जैव-नियंत्रण में उपयोग किया गया है ?
- (A) पेनीसिलियम नोटेट्म
- (B) बैसिलस सबटिलिस
- (C) ट्राइकोडरमा विरडी
- (D) स्कलेरोशियम रोल्फसाई
735. ‘लेटर-डी-केचेट’ कुलीनों को प्राप्त हुआ था| यह क्या था ?
- (A) धर्माधिकार
- (B) मोक्षाधिकार
- (C) विशेषाधिकार
- (D) मुक्त आवागमन का अधिकार
Farming Questions - कृषि विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Agriculture Quiz
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook