Agriculture GK - Agriculture GK In Hindi - Agriculture Questions

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि परीक्षाओं में कृषि विज्ञान (Agriculture Science) से संबंधित पूछे गए प्रश्न।

कृषि विज्ञान सवाल | Agriculture GK Question | Agriculture In Hindi

प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और आनुवंशिकीविद् एमएस स्वामीनाथन को भारत में कृषि का जनक कहा जाता है, क्योंकि उनके प्रयोगों से फसल उत्पादन में वृद्धि हुई। स्वामीनाथन ने टिकाऊ कृषि विकास को भी बढ़ावा दिया जिसे उन्होंने ' सदाबहार क्रांति ' कहा। आंकड़े बताते हैं कि भारत में धान, गेहूं से लेकर गन्ना, चाय, कॉफी, बाजरा, मक्का, दलहन, तिलहन, कपास की खेती प्रमुख रूप से की जाती है, लेकिन वो फसल जो भारत के सबसे ज्यादा क्षेत्रफल में उगाई जाती है, वो धान यानी चावल है ।

भारतीय कृषि पर सामान्य ज्ञान क्विज | Agriculture MCQ In Hindi | Agriculture General Knowledge Questions

676. पौधों की वृद्धि के लिये मृदा नमी उपलब्ध होने की ऊपरी सीमा (upper limit) है ?

  • (A) स्थायी मुरझान बिन्दु (PWP at 15 bars)
  • (B) क्षेत्र धारिता (Field capacity at 1/3 bars)
  • (C) आर्द्रताग्राही गुणांक (Hygroscopic coefficient at 31 bars)
  • (D) मैट्रिक सक्शन (Matric suction)

677. चने का मुख्य हानिकारक कीट है ?

  • (A) कटुआ लट
  • (B) उपरोक्त में से कोई नहीं
  • (C) फली छेदक
  • (D) चेपा

678. मूँगफली में क्रमशः तेल व प्रोटीन की मात्रा पायी जाती है ?

  • (A) 20% एवं 50%
  • (B) 26% एवं 45%
  • (C) 45% एवं 26%
  • (D) 50% एवं 26%

679. नियंत्रित परिस्थितियों में मृदा के एक कॉलम से अन्तःश्रवण (Percolation) एवं निक्षालन (Leaching) का मापन किसके द्वारा किया जाता है ?

  • (A) अन्त: स्पंदन मीटर (Infiltrometer)
  • (B) इवेपोरिमीटर (Evaporimeter)
  • (C) साइक्रोमीटर (Psychrometer)
  • (D) लाइसीमीटर (Lysimeter)

680. न्यूनतम भूपरिष्करण से फसल उगाने के तरीके को कहते हैं ?

  • (A) जीरो टिलेज
  • (B) मिनिमम टिलेज
  • (C) नो टिलेज
  • (D) हेवी टिलेज

681. किस प्रकार के उर्वरकों के लिये भारत पूर्णरूप से आयात पर निर्भर है ?

  • (A) नाइट्रोजन उर्वरक
  • (B) फॉस्फोरस उर्वरक
  • (C) पोटाशिक उर्वरक
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

682. अंश शोधन (calibrated) करके खुली नाली में जल का बहाव किसके द्वारा मापा जाता है ?

  • (A) वी. नोच
  • (B) जल मीटर
  • (C) पारसल फ्लूम
  • (D) लाइसीमीटर

683. राष्ट्रीय कृषि नीति के अनुसार कृषि में कितने प्रतिशत सालाना वृद्धि दर होनी चाहिए ?

  • (A) 2.5% से अधिक
  • (B) 3.0% से अधिक
  • (C) 4.0% से अधिक
  • (D) 5.0% से अधिक

684. जल स्तर (water table) की गहराई किस यंत्र के द्वारा मापी जाती है ?

  • (A) ओडोमीटर
  • (B) पीजोमीटर
  • (C) इवेपोरीमीटर
  • (D) लाइसीमीटर

685. मूँगफली के उत्पादन में अग्रणी राज्य है ?

  • (A) राजस्थान
  • (B) गुजरात
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) हरियाणा

686. रिमोट सेंसिंग (Remote Sensing) किसके अध्ययन में सहायक है ?

  • (A) कृषिगत क्षेत्रफल
  • (B) भूमिगत जल
  • (C) मृदा लक्षण
  • (D) उपरोक्त सभी

687. कुसुम में शीर्षभाग हटाने (Topping) का मुख्य उद्देश्य है ?

  • (A) गिरने से बचाने के लिये
  • (B) शाखाओं व फूलों को बढ़ावा देने हेतु
  • (C) जल का ह्रास रोकने के लिए
  • (D) उपरोक्त सभी

688. सूरजमुखी का पौधा किस पोषक तत्त्व की कमी के सूचक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) बोरॉन
  • (B) नत्रजन
  • (C) लोहा
  • (D) फॉस्फोरस

689. निम्नलिखित तत्त्वों में से कौन सा तत्त्व उर्वरक पोषक तत्त्व के रूप में शामिल नहीं है ?

  • (A) कार्बन
  • (B) गंधक
  • (C) नत्रजन
  • (D) जस्ता

690. मूँग में किस प्रकार का अंकुरण पाया जाता है ?

  • (A) एपीजियल (Epigeal)
  • (B) हाइपोजियल (Hypogeal)
  • (C) हाइपो-एपीजियल
  • (D) एपीहाइपोजियल

Farming Questions - कृषि विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Agriculture Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook