Agriculture GK - Agriculture GK In Hindi - Agriculture Questions

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि परीक्षाओं में कृषि विज्ञान (Agriculture Science) से संबंधित पूछे गए प्रश्न।

कृषि विज्ञान सवाल | Agriculture GK Question | Agriculture In Hindi

प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और आनुवंशिकीविद् एमएस स्वामीनाथन को भारत में कृषि का जनक कहा जाता है, क्योंकि उनके प्रयोगों से फसल उत्पादन में वृद्धि हुई। स्वामीनाथन ने टिकाऊ कृषि विकास को भी बढ़ावा दिया जिसे उन्होंने ' सदाबहार क्रांति ' कहा। आंकड़े बताते हैं कि भारत में धान, गेहूं से लेकर गन्ना, चाय, कॉफी, बाजरा, मक्का, दलहन, तिलहन, कपास की खेती प्रमुख रूप से की जाती है, लेकिन वो फसल जो भारत के सबसे ज्यादा क्षेत्रफल में उगाई जाती है, वो धान यानी चावल है ।

भारतीय कृषि पर सामान्य ज्ञान क्विज | Agriculture MCQ In Hindi | Agriculture General Knowledge Questions

616. गन्ने की बढ़वार के लिये अनुकूल तापक्रम होना चाहिए ?

  • (A) 15-20° से.
  • (B) 20-25° से.
  • (C) 26-32° से.
  • (D) 32-35° से.

617. गेहूँ अनुसंधान निदेशालय (DWR) कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) हैदराबाद
  • (B) करनाल
  • (C) नई दिल्ली
  • (D) बीकानेर

618. अखिल भारतीय गन्ना अनुसंधान कार्यक्रम (AICRP on Sugarcane) कब शुरू किया गया ?

  • (A) 1959
  • (B) 1970-71
  • (C) 1960
  • (D) 1985-86

619. नोबल केन (Noble Cane) का वैज्ञानिक नाम है ?

  • (A) सेकेरम ऑफीसीनेरम
  • (B) सेकेरम स्पोनटेनियम
  • (C) सेकेरम बारबेरी
  • (D) सेकेरम साइनेन्स

620. गन्ने (Saccharum officinarum) का उद्गम स्थल है ?

  • (A) न्यू गिनी
  • (B) इन्डोनेशिया
  • (C) भारत
  • (D) चीन

621. अदसाली (Adsali) गन्ने की रोपाई कब की जाती है ?

  • (A) जुलाई-अगस्त
  • (B) फरवरी-मार्च.
  • (C) जनवरी-फरवरी
  • (D) अक्टूबर-नवम्बर

622. गन्ने की उत्पादकता (productivity) किस राज्य में सर्वाधिक है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) कर्नाटक
  • (C) पश्चिम बंगाल
  • (D) तमिलनाडु

623. उगाने के लिये गन्ने के शीर्ष भाग (Top portion ) का चयन करना चाहिये क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ?

  • (A) सुक्रोज
  • (B) ग्लूकोज
  • (C) माल्टोज
  • (D) गेलेक्टोज

624. गन्ने का कृषिहर क्षेत्रफल व उत्पादन भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा है ?

  • (A) तमिलनाडु
  • (B) कर्नाटक
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) बिहार

625. गन्ने में सुगर ट्राँसलोकेशन (sugar translocation) के लिये कौन सा तत्त्व आवश्यक है ?

  • (A) P
  • (B) B
  • (C) K
  • (D) Mo

626. गन्ने की वृद्धि की कौन सी अवस्था सिंचाई के लिये सबसे ज्यादा क्रान्तिक अवस्था है ?

  • (A) अंकुरण
  • (B) ग्रांड ग्रोथ फेज (Grand growth phase)
  • (C) फोरमेटिव स्टेज (Formative stage)
  • (D) पकने की अवस्था

627. गन्ने की रोपाई के कितने माह तक, गन्ने की फसल में खरपतवार स्पर्धा बनी रहती है ?

  • (A) 2
  • (B) 4
  • (C) 5
  • (D) 6

628. गन्ने की फसल में खरपतवार नियंत्रण के लिये कौन से खरपतवारनाशियों का प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) सीमाजिन
  • (B) एलाक्लोर
  • (C) एट्राजिन
  • (D) उपरोक्त सभी

629. गन्ने का सबसे भयंकर रोग (most serious disease) है ?

  • (A) रेड स्ट्राइप (Red stripe)
  • (B) लाल गलन (Red rot)
  • (C) उकठा (Wilt)
  • (D) कण्डुवा (Smut )

630. एक हेक्टेयर भूमि में गन्ना रोपाई के लिये कितने सेट्स (Budded Setts) की आवश्यकता होगी ?

  • (A) 30000-35000
  • (B) 35000-40000
  • (C) 40000-45000
  • (D) 50000 - 55000

Farming Questions - कृषि विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Agriculture Quiz

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook