Agriculture GK - Agriculture GK In Hindi - Agriculture Questions
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि परीक्षाओं में कृषि विज्ञान (Agriculture Science) से संबंधित पूछे गए प्रश्न।
कृषि विज्ञान सवाल | Agriculture GK Question | Agriculture In Hindi
प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और आनुवंशिकीविद् एमएस स्वामीनाथन को भारत में कृषि का जनक कहा जाता है, क्योंकि उनके प्रयोगों से फसल उत्पादन में वृद्धि हुई। स्वामीनाथन ने टिकाऊ कृषि विकास को भी बढ़ावा दिया जिसे उन्होंने ' सदाबहार क्रांति ' कहा। आंकड़े बताते हैं कि भारत में धान, गेहूं से लेकर गन्ना, चाय, कॉफी, बाजरा, मक्का, दलहन, तिलहन, कपास की खेती प्रमुख रूप से की जाती है, लेकिन वो फसल जो भारत के सबसे ज्यादा क्षेत्रफल में उगाई जाती है, वो धान यानी चावल है ।
भारतीय कृषि पर सामान्य ज्ञान क्विज | Agriculture MCQ In Hindi | Agriculture General Knowledge Questions
586. गेहूँ का उद्भव स्थल है ?
- (A) दक्षिण अमेरिका
- (B) मध्य एशिया
- (C) दक्षिण पूर्वी एशिया
- (D) यूरोप
587. धान में बोनेपन गुण (dwarfing charcters in rice) के लिये कौन सा जीन जिम्मेदार है ?
- (A) टीफ्ट 23-अ (Tift 23-A)
- (B) डी जी वू जेन (Dee gee woo gen)
- (C) नोरिन-10
- (D) ओपेक -2 (Opaque-2)
588. सामान्य रोटी वाला गेहूँ (2n = 42) है ?
- (A) द्विगुणित (Diploid)
- (B) चतुर्गुणित (Tetraploid)
- (C) षष्टर्गुणित (Hexaploid)
- (D) त्रिगुणित (Triploid)
589. गोल्डन राइस (Golden rice) किस तत्व का अच्छा स्त्रोत है ?
- (A) विटामिन “ए”
- (B) विटामिन "बी"
- (C) विटामिन "के"
- (D) एस्कोर्बिक अम्ल
590. सुपर राइस (Super rice) की कल्पना किसने की ?
- (A) जी.एच. शल
- (B) जी.एस. खुश ने
- (C) वी.एल. चोपड़ा ने
- (D) योशिदा ने
591. भारत सरकार ने उर्वरक सब्सिडी (fertilizer subsidy) कब शुरू की ?
- (A) नवम्बर 1, 1966
- (B) नवम्बर 1, 1969
- (C) नवम्बर 1, 1977
- (D) अक्टूबर 2, 1988
592. मेक्सिकन बौना गेहूँ (Dwarf wheat) भारत में किसके द्वारा लाया गया ?
- (A) डॉ. एन. ई. बोरलॉग
- (B) डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन
- (C) डॉ. सुब्रमणियम
- (D) डॉ. बी.पी. पाल
593. विश्व में गेहूँ का सबसे ज्यादा क्षेत्रफल रखने वाला देश है ?
- (A) भारत
- (B) रूस
- (C) सं. रा. अमेरिका
- (D) चीन
594. सामान्य रोटी वाले गेहूँ (Common bread wheat) का वानस्पतिक नाम है ?
- (A) ट्रिटिकम डाईकोकम
- (B) ट्रिटिकम एस्टिवम
- (C) ट्रिटिकम स्फेरोकोकम
- (D) ट्रिटिकम स्पेल्टा
595. विश्व में गेहूँ के उत्पादन में द्वितीय स्थान किस देश का है (प्रथम स्थान चीन का है) ?
- (A) भारत
- (B) सं.रा. अमेरिका
- (C) रूस
- (D) चीन
596. गेहूँ की प्रथम किस्म जो कि कम लम्बाई, लोजिंग रेजिस्टेन्स (Lodging resistance) व अधिक उपज देने वाली थी, का नाम है ?
- (A) डी जी वू जेन (Dee gee woo-gen)
- (B) नोरिन-10 (Norin-10)
- (C) लरमा रोजो 64 ए (Lerma Rojo 64A)
- (D) सोनारा-64 (Sonara 64)
597. अच्छी प्रकार से गेहूँ का दाना भरने के लिए तापक्रम की आवश्यकता होती है ?
- (A) 20 - 25° से.
- (B) 20 - 23° से.
- (C) 23 - 25° से.
- (D) 16 - 20° से.
598. धान में नत्रजन उर्वरक उपयोग क्षमता किसके द्वारा बढ़ाई जा सकती है ?
- (A) सल्फर-कोटेड यूरिया
- (B) यूरिया सुपर ग्रेनुल्स
- (C) नील हरित शैवाल
- (D) A और B दोनों
599. किसके मध्य संकरण(cross) से ट्रिटिकेल तैयार किया गया है ?
- (A) गेहूँ x राई
- (B) जई x जौ
- (C) गेहूँ x जौ
- (D) इनमें से कोई नहीं
600. फेलेरिस माइनर किस कुल से सम्बन्धित है ?
- (A) साइप्रेसी
- (B) ग्रेमिनी
- (C) सोलेनेसी
- (D) मालवेसी
Farming Questions - कृषि विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Agriculture Quiz
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook