Agriculture GK - Agriculture GK In Hindi - Agriculture Questions
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि परीक्षाओं में कृषि विज्ञान (Agriculture Science) से संबंधित पूछे गए प्रश्न।
कृषि विज्ञान सवाल | Agriculture GK Question | Agriculture In Hindi
प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और आनुवंशिकीविद् एमएस स्वामीनाथन को भारत में कृषि का जनक कहा जाता है, क्योंकि उनके प्रयोगों से फसल उत्पादन में वृद्धि हुई। स्वामीनाथन ने टिकाऊ कृषि विकास को भी बढ़ावा दिया जिसे उन्होंने ' सदाबहार क्रांति ' कहा। आंकड़े बताते हैं कि भारत में धान, गेहूं से लेकर गन्ना, चाय, कॉफी, बाजरा, मक्का, दलहन, तिलहन, कपास की खेती प्रमुख रूप से की जाती है, लेकिन वो फसल जो भारत के सबसे ज्यादा क्षेत्रफल में उगाई जाती है, वो धान यानी चावल है ।
भारतीय कृषि पर सामान्य ज्ञान क्विज | Agriculture MCQ In Hindi | Agriculture General Knowledge Questions
706. एक एकड़ धान के खेत में कितने किलोग्राम सिंगल सुपर फॉस्फेट की आवश्यकता होगी यदि फॉस्फोरस (P2O5) की दर 60 किलोग्राम प्रति हेक्टर रखना हो और सिंगल सुपर फॉस्फेट में फॉस्फोरस की मात्रा 16 प्रतिशत हो ?
- (A) 250 कि.ग्रा.
- (B) 150 कि.ग्रा.
- (C) 200 कि.ग्रा.
- (D) 100 कि.ग्रा.
707. सिवेज स्लज (Sewage sludge) पानी से सिंचित फसलों में किस तत्त्व की मात्रा प्रदूषक/दूषित के रूप में भोजन में अवशेष के रूप में पाई जाती है ?
- (A) क्रोमियम
- (B) जस्ता
- (C) लीड
- (D) केडमियम
708. पौधों की कोशिका भित्ति (Cell wall) में कौन सा तत्त्व अवयव के रूप में पाया जाता है ?
- (A) फॉस्फोरस
- (B) गंधक
- (C) कैल्शियम
- (D) पोटेशियम
709. पौधों में तत्त्वों की गतिशीलता में कौन सा पादप हार्मोन सहायक होता है ?
- (A) जिबरेलिन
- (B) ए.बी.ए.
- (C) साइटोकाइनिन
- (D) ऑक्सीन
710. पोटाशिक उर्वरकों को अधिक मात्रा में फसलों को देने से किन पोषक तत्त्वों का अवशोषण कम हो जाता है ?
- (A) मैग्नीशियम एवं कैल्शियम
- (B) बोरॉन एवं मैंगनीज
- (C) नत्रजन एवं फॉस्फोरस
- (D) जस्ता एवं ताँबा
711. यदि एक पौधा पुरानी पत्तियों में इन्टरवेनल क्लोरोसिस (Interveinal chlorosis) दर्शाता है और यह धीरे धीरे नई पत्तियों में पहुंचता है, यह लक्षण किस पोषक तत्त्व की कमी को इंगित करता है ?
- (A) मैग्नीशियम
- (B) कैल्शियम
- (C) फॉस्फोरस
- (D) ताँबा
712. सबसे अधिक अम्ल उत्पादक (acid producing) उर्वरक है ?
- (A) यूरिया
- (B) अमोनियम नाइट्रेट
- (C) अमोनियम सल्फेट
- (D) केन (किसान खाद)
713. भारत में पोलो के खेल की शुरुआत किसने की ?
- (A) यूनानी
- (B) अंग्रेज
- (C) तुर्क
- (D) मुगल
714. दिल्ली सल्तनत काल के बाद गुहिलोत वंश के तहत मेवाड़ की राजधानी कहाँ थी ?
- (A) जयपुर
- (B) जैसलमेर
- (C) चम्पक
- (D) नागदा
715. किस प्रकार के स्प्रेअर से खरपतवारनाशी का भाव (Drift) के रूप में ज्यादा नुकसान होता है ?
- (A) हाई वॉल्यूम स्प्रेअर (High volume sprayer)
- (B) अल्ट्रा-लो वॉल्यूम स्प्रेअर (Ultra low volume sprayer)
- (C) हेन्ड स्प्रेअर (Hand sprayer)
- (D) लो वॉल्यूम स्प्रेअर (Low volume sprayer)
716. यदि मृदा में 20 से 30 : 1 कार्बन : नत्रजन अनुपात से ज्यादा का कार्बनिक पदार्थ मिलाया जाये, तो मृदा में कौन सी प्रक्रिया शुरू होगी ?
- (A) नाइटीकरण
- (B) स्थरीकरण
- (C) मित्रेलाइजेशन
- (D) इम्मोबीलाइजेशन
717. गन्ने की फसल से चीनी की अधिक मात्रा लेने के लिये कितने दिन से पहले कुल नत्रजन दे देना चाहिये ?
- (A) 20
- (B) 60
- (C) 40
- (D) 80
718. कपास की फसल में पहली सिंचाई देर (बुवाई के 40-45 दिन बाद) से करने पर श्रेष्ठ मानी गई है, क्योंकि यह ?
- (A) सिमपोडियल शाखाओं को बढ़ावा देती है
- (B) अधिक वानस्पतिक वृद्धि को रोकती है
- (C) पुष्पन अवस्था को जल्दी बढ़ावा देती है
- (D) मोनोपोडियल शाखाओं को बढ़ावा देती है
719. फंक्शनल एलिलोपैथी (Functional Allelopathy) में ?
- (A) पौधे से हानिकारक पदार्थ (वास्तविक रूप में) स्रावित होते हैं।
- (B) एक प्रीकरसर (precursor) पदार्थ स्रावित होता है जोकि सूक्ष्मजीवों के द्वारा सक्रिय पदार्थों में बदल दिया जाता है।
- (C) किसी भी प्रकार के हानिकारक पदार्थ स्रावित नहीं होते ।
- (D) लेग्यूम पौधे की ग्रंथियों से नत्रजन स्रावित होती है।
720. वॉटर हार्वेस्टिंग (water harvesting) से अभिप्राय है ?
- (A) कोलोकेसिया, टेपिओका, एवं रतालू फसलों को कटाई के समय पानी देना
- (B) गहराई से पम्पों के द्वारा पानी निकालना
- (C) फसलों को दिये गये पानी की इकाई
- (D) फार्म तालाबों से निकलते हुए फालतू जल का संचय एवं बाद में खेती हेतु इसका प्रयोग
Farming Questions - कृषि विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Agriculture Quiz
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook