Agriculture GK - Agriculture GK In Hindi - Agriculture Questions
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि परीक्षाओं में कृषि विज्ञान (Agriculture Science) से संबंधित पूछे गए प्रश्न।
कृषि विज्ञान सवाल | Agriculture GK Question | Agriculture In Hindi
प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और आनुवंशिकीविद् एमएस स्वामीनाथन को भारत में कृषि का जनक कहा जाता है, क्योंकि उनके प्रयोगों से फसल उत्पादन में वृद्धि हुई। स्वामीनाथन ने टिकाऊ कृषि विकास को भी बढ़ावा दिया जिसे उन्होंने ' सदाबहार क्रांति ' कहा। आंकड़े बताते हैं कि भारत में धान, गेहूं से लेकर गन्ना, चाय, कॉफी, बाजरा, मक्का, दलहन, तिलहन, कपास की खेती प्रमुख रूप से की जाती है, लेकिन वो फसल जो भारत के सबसे ज्यादा क्षेत्रफल में उगाई जाती है, वो धान यानी चावल है ।
भारतीय कृषि पर सामान्य ज्ञान क्विज | Agriculture MCQ In Hindi | Agriculture General Knowledge Questions
601. गेहूँ का पुष्पक्रम (Inflorescence) कहलाता है ?
- (A) बाली (Ear)
- (B) रेसीम (Raceme)
- (C) पेनीकल (Panicle)
- (D) अम्बेल (Umbel)
602. गेहूँ की उचित बीजदर (किलोग्राम/हेक्टर) है ?
- (A) 50
- (B) 100
- (C) 75
- (D) 125
603. गेहूँ की फसल जो 50 क्विंटल प्रति हेक्टर उत्पादन देती है, नत्रजन, फॉस्फोरस (P2O5), व पोटाश (किग्रा. /हे) की क्रमशः कितनी मात्रा भूमि से उदग्रहण (removes) करती है ?
- (A) 100-150, 70-80 व 125-150
- (B) 90-100, 60-70 व 100-110
- (C) 120 - 40 - 80
- (D) 80-30/40 - 20
604. सामान्यतया गेहूँ की फसल में क्रमशः नत्रजन, फॉस्फोरस व पोटाश की संस्तुतित मात्रा (Recomm-ended dose) है ?
- (A) 80-40-0
- (B) 120 - 60 - 30
- (C) 30-20-0
- (D) 40-30-0
605. अमोनिकल उर्वरकों को किस जोन में स्थापित करने से नत्रजन को ह्रास से बचाया जा सकता है ?
- (A) आक्सीडाइज्ड् जोन
- (B) रिड्युज्ड जोन
- (C) दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
606. हरित क्रांति किन फसलों में सबसे ज्यादा सफल रही ?
- (A) गेहूँ व आलू
- (B) गेहूँ व चावल
- (C) चाय व कॉफी
- (D) जौ व चावल
607. खाद्यान्नों का कीर्तिमान उत्पादन (265 मिलियन टन) किस वर्ष में हुआ था ?
- (A) 1999-2000
- (B) 2000-01
- (C) 2004-05
- (D) 2013-14
608. धान की फसल में अकियोची (Akiochi) रोग किसकी विषलता (Toxicity) के कारण होता है ?
- (A) जस्ता
- (B) लोहा
- (C) फॉस्फोरस
- (D) हाइड्रोजन सल्फाइड
609. डी.ए.पी. (DAP) में नत्रजन, फॉस्फोरस व पोटाश की मात्रा पायी जाती है ?
- (A) 46-18-0
- (B) 18-46-0
- (C) 0-18-46
- (D) 0-46-18
610. पी. एच. मान 4.0 पर किस फॉस्फोरस आयन की प्रधानता (Predominant) होती है ?
- (A) HPO4
- (B) H2PO4
- (C) PO4 3-
- (D) इनमें से कोई नहीं
611. गेहूँ में प्रथम सिंचाई किस अवस्था पर देनी चाहिए ?
- (A) कल्ले निकलते समय (Tillering)
- (B) सन्धि गाँठे बनते समय
- (C) दूध पकने पर
- (D) सी.आर.आई. अवस्था
612. गन्ने के टुकड़ों (Sugarcane setts) पर स्थाई जड़ें होती हैं ?
- (A) सेट रूट्स (Sett roots)
- (B) शूट रूट्स (Shoot roots)
- (C) प्रोप रूट्स (Prop roots)
- (D) उपरोक्त सभी
613. गेहूँ में किसके उपयोग से फेलेरिस माइनर का नियंत्रण संभव है ?
- (A) आइसोप्रोटूरॉन
- (B) एट्राजीन
- (C) ग्रामोक्सोन
- (D) 2, 4 - डी
614. गन्ने का पुष्पक्रम (Inflorescence) कहलाता है ?
- (A) एरो (Arrow)
- (B) पेनीकल (Panicle)
- (C) केपीटुलम
- (D) रेसीमोस (Racemose)
615. फेलेरिस माइनर के (ग्राम) - 1000- दानों का वजन होता है ?
- (A) 22
- (B) 40
- (C) 2
- (D) 4
Farming Questions - कृषि विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Agriculture Quiz
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook