Agriculture GK - Agriculture GK In Hindi - Agriculture Questions
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि परीक्षाओं में कृषि विज्ञान (Agriculture Science) से संबंधित पूछे गए प्रश्न।
कृषि विज्ञान सवाल | Agriculture GK Question | Agriculture In Hindi
प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और आनुवंशिकीविद् एमएस स्वामीनाथन को भारत में कृषि का जनक कहा जाता है, क्योंकि उनके प्रयोगों से फसल उत्पादन में वृद्धि हुई। स्वामीनाथन ने टिकाऊ कृषि विकास को भी बढ़ावा दिया जिसे उन्होंने ' सदाबहार क्रांति ' कहा। आंकड़े बताते हैं कि भारत में धान, गेहूं से लेकर गन्ना, चाय, कॉफी, बाजरा, मक्का, दलहन, तिलहन, कपास की खेती प्रमुख रूप से की जाती है, लेकिन वो फसल जो भारत के सबसे ज्यादा क्षेत्रफल में उगाई जाती है, वो धान यानी चावल है ।
भारतीय कृषि पर सामान्य ज्ञान क्विज | Agriculture MCQ In Hindi | Agriculture General Knowledge Questions
571. भारत में उगाई जाने वाली चावल की किस्में किस उप-स्पीशीज से सम्बन्धित है ?
- (A) इन्डिका से
- (B) जापोनिका से
- (C) जेवेनिका से
- (D) एशियाटिका से
572. इन्डोनेशिया में उगाई जाने वाली चावल की किस्में किस सब-स्पीशीज से सम्बन्ध रखती हैं ?
- (A) ओराइजा ग्लेबेरिमा से
- (B) ओराइजा सेटाइवा इन्डिका से
- (C) ओराइजा सेटाइवा जापोनिका से
- (D) ओराइजा सेटाइवा जेवेनिका से
573. चावल उगाने के अपरम्परागत क्षेत्र (Non-traditional area) कौन से हैं ?
- (A) पंजाब व हरियाणा
- (B) उत्तर प्रदेश व बिहार
- (C) पश्चिम बंगाल व उड़ीसा
- (D) तमिलनाडु व आन्ध्र प्रदेश
574. चावल के पुष्पक्रम (Inflorescence) को कहते हैं ?
- (A) पेनीकल
- (B) स्पाईकलेट्स
- (C) बाली
- (D) सिलिकुआ
575. छिलके (Dehulled) वाले चावल को कहते हैं ?
- (A) सफेद चावल
- (B) लाल चावल
- (C) भूरा चावल
- (D) ग्रे चावल
576. धान की फसल के लिये उपयुक्त जलवायु है ?
- (A) गर्म व उष्ण जलवायु
- (B) बहुत गर्म व उष्ण जलवायु
- (C) शुष्क व बहुत गर्म जलवायु
- (D) ठण्डी व शुष्क जलवायु
577. चावल के पकने के समय तापक्रम होना चाहिये ?
- (A) 21-37° से.
- (B) 26.5-29.5° से.
- (C) 20-25° से.
- (D) 15-20° से.
578. प्रदीप्तिकालिता (Photoperiodism) के आधार पर धान एक पौधा है ?
- (A) दीर्घप्रदीप्तिकाली
- (B) अल्पप्रदीप्तिकाली
- (C) इन्टरमीडिएट
- (D) उदासीन
579. अस चावल (Aus rice) की बुवाई का समय है ?
- (A) नवम्बर-दिसम्बर
- (B) जून-जुलाई
- (C) मई-जून
- (D) मार्च-अप्रैल
580. बोरो या दलुआ (Boro or dalua) धान की बुवाई का उचित समय है ?
- (A) नवम्बर-दिसम्बर
- (B) मई-जून
- (C) जून-जुलाई
- (D) मार्च-अप्रैल
581. धान मत्कुण (Gundhi bug) पौधे की कौन-सी अवस्था पर आक्रमण करता है ?
- (A) अंकुरण के समय
- (B) दूधिया अवस्था पर
- (C) फूल आते समय
- (D) कटाई के समय
582. भारतीय बौना गेहूँ (Indian dwarf wheat) है ?
- (A) ट्रिटिकम ड्यूरम
- (B) ट्रिटिकम एस्टिवंम
- (C) ट्रिटिकम स्फेरोकोकम
- (D) ट्रिटिकम स्पेल्टा
583. बासमती चावल के 1000 - दानों का वजन कितने ग्राम होता है ?
- (A) 15
- (B) 21
- (C) 24
- (D) 30
584. निम्न में से गलत युग्म को चुनिए ?
- (A) ऐमर गेहूँ - ट्रिटिकम डाइकोकम
- (B) मेकरोनी गेहूँ - ट्रिटिकम ड्यूरम
- (C) मेक्सिकन गेहूँ - ट्रिटिकम ऐस्टिवम
- (D) भारतीय डवार्फ गेहूँ - ट्रिटिकम वल्गेयर
585. ओराइजा सेटाइवा (जोकि diploid species है) में क्रोमोसोम की संख्या होती है ?
- (A) 18
- (B) 24
- (C) 28
- (D) 42
Farming Questions - कृषि विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Agriculture Quiz
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook