Agriculture GK - Agriculture GK In Hindi - Agriculture Questions
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि परीक्षाओं में कृषि विज्ञान (Agriculture Science) से संबंधित पूछे गए प्रश्न।
कृषि विज्ञान सवाल | Agriculture GK Question | Agriculture In Hindi
प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और आनुवंशिकीविद् एमएस स्वामीनाथन को भारत में कृषि का जनक कहा जाता है, क्योंकि उनके प्रयोगों से फसल उत्पादन में वृद्धि हुई। स्वामीनाथन ने टिकाऊ कृषि विकास को भी बढ़ावा दिया जिसे उन्होंने ' सदाबहार क्रांति ' कहा। आंकड़े बताते हैं कि भारत में धान, गेहूं से लेकर गन्ना, चाय, कॉफी, बाजरा, मक्का, दलहन, तिलहन, कपास की खेती प्रमुख रूप से की जाती है, लेकिन वो फसल जो भारत के सबसे ज्यादा क्षेत्रफल में उगाई जाती है, वो धान यानी चावल है ।
भारतीय कृषि पर सामान्य ज्ञान क्विज | Agriculture MCQ In Hindi | Agriculture General Knowledge Questions
556. धान की बुवाई की बुरकाव (Broadcasting) व ड्रिलिंग (Drilling) विधि में क्रमशः बीज मात्रा चाहिये ?
- (A) 100 व 60 किग्रा/हे
- (B) 60 व 100 किग्रा/हे
- (C) 100 व 45 किग्रा/हे
- (D) 45 व 100 किग्रा/हे
557. धान के एक हेक्टर क्षेत्रफल में रोपाई के लिये कितने क्षेत्रफल में नर्सरी तैयार करना चाहिए ?
- (A) 100 वर्गमीटर
- (B) 500 वर्गमीटर
- (C) 1000 वर्गमीटर
- (D) 1500 वर्गमीटर
558. किस कीट के द्वारा धान का टुंग्रो वायरस (tungro virus) रोग फैलता (transmitted) है ?
- (A) गाल मिज (Gall midge)
- (B) लीफ रोलर (Leaf roller)
- (C) ग्रीन लीफ हापर
- (D) धान मत्कुण (Gundhi bug)
559. धान में 'डेड हर्ट' व 'ह्वाइट हेड' किस कीट के प्रकोप से होता है ?
- (A) गाल मिज (Gall midge)
- (B) लीफ रोलर
- (C) तना छेदक
- (D) दलीय गिडार (Army worm)
560. भारत में धान की नर्सरी तैयार करने की डेपोग विधि किस देश से प्रचलन में लाई गई ?
- (A) ताइवान
- (B) इजराइल
- (C) फिलीपीन्स
- (D) इन्डोनेशिया
561. धान की नर्सरी तैयार करने की आर्द्र विधि (Wet method) में रोपाई के लिए पौध तैयार हो जाती है ?
- (A) 14 दिन में
- (B) 15-20 दिनों में
- (C) 20-25 दिनों में
- (D) 25-30 दिनों में
562. धान के पौधे के कल्लों में रूपहला तना या प्याजी पत्ती (Silvery shoot or onion leaf) लक्षण किस कीट के कारण होते हैं ?
- (A) धान का हिस्पा (Rice hispa)
- (B) गाल मिज (Gall midge)
- (C) सफेद मक्खी
- (D) धान मत्कुण (Gundhi bug)
563. डेपोग विधि (Dapog method) में धान की नर्सरी रोपाई के लिए कितने दिन में तैयार हो जाती है ?
- (A) 14-17 दिनों में
- (B) 17-20 दिनों में
- (C) 20-23 दिनों में
- (D) 11-14 दिनों में
564. धान के ग्रासी स्टन्ट रोग (Grassy stunt disease) का वाहक होता है ?
- (A) ग्रीन लीफ हॉपर
- (B) सफेद मक्खी
- (C) ब्राउन प्लान्ट हॉपर
- (D) धान मत्कुण
565. विश्व में निम्नलिखित फसलों में से किस फसल का कृषिगत क्षेत्रफल (Cultivated area) सबसे अधिक है ?
- (A) गेहूँ का
- (B) जौ का
- (C) बाजरे का
- (D) चावल का
566. चावल का उद्गम स्थल (origin place) है ?
- (A) दक्षिण पश्चिम एशिया
- (B) यूरोप
- (C) दक्षिण अमेरिका
- (D) भारत व बर्मा
567. विश्व में चावल का सर्वाधिक क्षेत्रफल भारत में है जोकि लगभग है ?
- (A) 26 मि.हे.
- (B) 36 मि.हे.
- (C) 45 मि.हे.
- (D) 50 मि.हे.
568. चावल की उत्पादकता सबसे अधिक किस राज्य में है ?
- (A) पंजाब
- (B) पश्चिम बंगाल
- (C) उत्तर प्रदेश
- (D) हरियाणा
569. ओराइजा (Oryza) वंश में कुल कितनी स्पीशीज शामिल हैं ?
- (A) 14
- (B) 22
- (C) 24
- (D) 30
570. ओराइजा ग्लेबेरिमा (Oryza glaberrima) स्पीशीज की किस्में किस जगह पर पाई जाती हैं ?
- (A) यूरोप
- (B) एशिया
- (C) अमेरिका
- (D) अफ्रीका
Farming Questions - कृषि विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Agriculture Quiz
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook