Agriculture GK - Agriculture GK In Hindi - Agriculture Questions
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि परीक्षाओं में कृषि विज्ञान (Agriculture Science) से संबंधित पूछे गए प्रश्न।
कृषि विज्ञान सवाल | Agriculture GK Question | Agriculture In Hindi
541. गन्ने की बढ़वार के लिये अनुकूल तापक्रम होना चाहिए ?
- (A) 15-20° से.
- (B) 20-25° से.
- (C) 26-32° से.
- (D) 32-35° से.
542. गेहूँ अनुसंधान निदेशालय (DWR) कहाँ पर स्थित है?
- (A) करनाल
- (B) नई दिल्ली
- (C) बीकानेर
- (D) हैदराबाद
543. अखिल भारतीय गन्ना अनुसंधान कार्यक्रम (AICRP on Sugarcane) कब शुरू किया गया ?
- (A) 1970-71
- (B) 1985-86
- (C) 1959
- (D) 1960
544. नोबल केन (Noble Cane) का वैज्ञानिक नाम है ?
- (A) सेकेरम ऑफीसीनेरम
- (B) सेकेरम स्पोनटेनियम
- (C) सेकेरम साइनेन्स
- (D) सेकेरम बारबेरी
545. अदसाली (Adsali) गन्ने की रोपाई कब की जाती है ?
- (A) जुलाई-अगस्त
- (B) जनवरी-फरवरी
- (C) फरवरी-मार्च
- (D) अक्टूबर-नवम्बर
546. गन्ने (Saccharum officinarum) का उद्गम स्थल सर्वाधिक है ?
- (A) न्यू गिनी
- (B) भारत
- (C) चीन
- (D) इन्डोनेशिया
547. गन्ने की उत्पादकता (productivity) किस राज्य में सबसे ज्यादा है ?
- (A) तमिलनाडु
- (B) कर्नाटक
- (C) बिहार
- (D) उत्तर प्रदेश
548. गन्ने का कृषिहर क्षेत्रफल व उत्पादन भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा है ?
- (A) उत्तर प्रदेश
- (B) कर्नाटक
- (C) पश्चिम बंगाल
- (D) तमिलनाडु
549. गन्ने में सुगर ट्राँसलोकेशन (sugar translocation) के लिये कौन सा तत्त्व आवश्यक है ?
- (A) P
- (B) K
- (C) B
- (D) Mo
550. उगाने के लिये गन्ने के शीर्ष भाग (Top portion ) का चयन करना चाहिये क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ?
- (A) गेलेक्टोज
- (B) ग्लूकोज
- (C) माल्टोज
- (D) सुक्रोज
Farming Questions - कृषि विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Agriculture Quiz
Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook