Modern History Quiz - Indian History Quiz - Modern History

आधुनिक भारत के इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है।

इतिहास सामान्य ज्ञान | Modern History GK

71. जब भरत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी युनाइटेड किंग्डम (UK) में निम्न में से किस पार्टी की सत्ता थी ?

  • (A) लेबर पार्टी
  • (B) लिवरल पार्टी
  • (C) कन्जर्वेटिव पार्टी
  • (D) सोशलिस्ट पार्टी

ADVERTISEMENT

72. किस वर्ष राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् पहली बार गाया गया था ?

  • (A) 1905
  • (B) 1930
  • (C) 1896
  • (D) 1947

73. निम्नलिखित अंग्रेज शासकों में से समाचार पत्रों पर से प्रतिबंध हटाने का श्रेय किसे हैं ?

  • (A) चार्ल्स मेटकॉफ
  • (B) लार्ड मैकाले
  • (C) लॉर्ड विलियम बैंटिक
  • (D) लॉर्ड हार्डिंग

74. बम्बई मद्रास और कलकता में उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1861 में
  • (B) 1881 में
  • (C) 1851 में
  • (D) 1871 में

75. दी मैन हू डिवाइडेड इण्डिया पुस्तक के लेखक थे ?

  • (A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
  • (B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
  • (C) रफीक जकारिया
  • (D) लैरी कॉलिन्स ओर डोकिनिक लापियेर

76. 1935 के भारत सरकार अधिनियम की कौन-सी एक विशेषता नहीं थी ?

  • (A) द्विसदनी विधानमंडल
  • (B) केन्द्र के साथ ही राज्यों में वैध शासन (Diarchy)
  • (C) प्रांतीय स्वायतता
  • (D) एक अखिल भारतीय संघ

ADVERTISEMENT

77. भारत में ब्रिटेन के सभी संवैधानिक प्रयोगों में सबसे कम समय तक चल ?

  • (A) 1892 का इंडियन कौंसिल एक्ट
  • (B) 1861 का इंडियन कौंसिल एक्ट
  • (C) 1909 का इंडियन कौसिल एक्ट
  • (D) 1919 का गवर्नमेण्ट ऑफ इंडिया एक्ट

78. दी मैन हू डिवाइडेड इण्डिया पुस्तक के लेखक थे ?

  • (A) रफीक जकारिया
  • (B) लैरी कॉलिन्स ओर डोकिनिक लापियेर
  • (C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
  • (D) मौलाना अबुल कलाम आजाद

79. भारत में ब्रिटेन के सभी संवैधानिक प्रयोगों में सबसे कम समय तक चला ?

  • (A) 1892 का इंडियन कौंसिल एक्ट
  • (B) 1861 का इंडियन कौंसिल एक्ट
  • (C) 1919 का गवर्नमेण्ट ऑफ इंडिया एक्ट
  • (D) 1909 का इंडियन कौसिल एक्ट

80. महात्मा गांधी ने सत्याग्रह क्रियाविधि सबसे पहले कहाँ प्रयुक्त की ?

  • (A) खेड़ा
  • (B) अहमदाबाद
  • (C) चम्पारण
  • (D) दाण्डी

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

आंदोलन GK सामाजिकव धार्मिक GK भारतीय धरोहर GK

Like Our Facebook Page To Get The Latest Updates : Facebook